भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बलुआं पंचायत के नया खवासपुर गांव में रविवार की सुबह आग ने तबाही मचा दी. बताया जा रहा है रामजी बिन्द के घर में सुबह आठ बजे खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरे टोले में आग की लपटें फैल गईं. धुएं से पूरे इलाके का नजारा बदल गया. लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. आग फैलने के बाद विभिन्न घरों में रखा तीन गैस सिलेंडर फट गया. जिससे भारी विस्फोट हुआ. इसके बाद आग ने और भयंकर रूप धारण कर लिया. आगजनी में घरों में रखा सामान, राशन और बर्तन सब कुछ जलकर तहस-नहस हो गया.
इसे भी पढ़ें: बूथ स्तर के कार्यकर्ता के अथक प्रयास गरीबो को पहुंचाई जा रही मदद: डॉ राहुल राज
घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. इस दौरान ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.