Chhapra: पुलिस को लोग अक्सर नकारात्मक रूप में देखते है. वही कोरोना के इस महामारी के दौर में पुलिस पदाधिकारी और सिपाही अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी पर तैनात है.
पुलिस का एक सकारात्मक और मानवीय चेहरा छपरा में देखने को मिला जब बैंक से पैसा निकलने पहुंचे दो युवकों को बैंक बंद होने से पैसा नहीं मिल सका. जिसके बाद पुलिस वालों ने उनसे जानना चाहा कि वे कहाँ आये है. उन्होंने उससे पूछा कि घर में खाना है न? इसी बीच एक पुलिस वाले ने अपनी जेब से 200 रुपये उन युवकों को देकर उनसे सामान खरीद लेने की बात कही. साथ में यह भी हिदायत दी कि पैसे से ख़रीदे गए सामान को घर ले जाना. पैसा खर्च नहीं कर देना.
इसे भी पढे: राशन कार्ड बनाने को लेकर अफवाह पर DM ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
इसे भी पढे NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार
इसे भी पढे : Lockdown में मन लगाने के लिए शायरों ने निकाला तरीका, आयोजित किया ऑनलाइन मुशायरा
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल है. जिसे देख लोग सारण पुलिस के इन जवानों की तारीफ करते नहीं थक रहे है. सभी पुलिस के इस मानवीय पहल की सराहना कर रहे है.
बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के कारण बैंक बंद था. हालांकि पैसे निकालने जा रहे हैं लड़कों को इसकी जानकारी नहीं थी. नगरपालिका चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों ने युवकों को रोककर पूछा और उनकी मदद की. पुलिस के इस मदद की पहल से दोनों लड़के भी काफी खुश दिखे और हाथ जोड़कर पुलिस वालों का आभार भी जताया.
इसे भी पढे Lockdown: यात्री गाड़ियों के संचलन पर फिलहाल नहीं हुआ है कोई निर्णय: रेलवे
लॉक डाउन के समय पुलिस वाले हर तरफ मदद पहुंचाते नजर आ रहे हैं. सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय स्वयं भी जरूरतमंदों के बीच लगातार फूड पैकेट वितरण कर रहे है. कुछ दिनों पहले सारण पुलिस ने एक वृद्ध मरीज को अस्पताल पहुँचा कर एक मिसाल पेश की थी. इस विषम परिस्थिति में पुलिस जिस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है सभी उन्हें सलाम कर रहें है.