राजेन्द्र कॉलेज के समीप पोखरा में छात्र के डूबने की खबर पर पहुंची पुलिस, खोज जारी

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर में शुक्रवार को कथितरूप से एक छात्र के डूबने की खबर मिली.

सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक छात्र डूब रहा था जिसे बचाने के लिए तीन से चार लड़कों ने कोशिश की.

पुलिस फिलहाल गोताखोर की राह देख रही है. जिसके बाद खोज अभियान शुरू किया जाएगा.

बता दें कि राजेन्द्र कॉलेज और कॉलेजिएट में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र सरोवर के पास बैठते है.

मशरक के घोघिया गांव स्थित मठ में चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के घोघिया गांव स्थित बलिराम बाबा के मठ में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बलिराम बाबा मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि शनिवार की रात में खाना खाकर सभी गेट को बंद कर अपने बिस्तर पर सो गए.

रविवार की सुबह जब उठे और साफ सफाई करने के दौरान मठ के अंदर के कमरा को खोले तो देखे की समान इधर उधर सब फेका हुआ है तो उन्होंने घोघिया गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पाकर मठ पर पहुंचना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गस्ती दल के प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को सूचित किया. मौके पर घटना स्थल के पास प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने पहुंच मठ के अंदर और बाहर घूम घूम कर तहकीकात कर घटना की जानकारी ली.

उन्होंने ग्रामीणों व मठ के पुजारी हरेंद्र दास को आश्वासन दिया कि हमलोग इसका उद्द्भेदन जल्द कर लेंगे. मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि दान पात्र में 65 हजार रुपया नगद लोगो ने दान किया था. पैसा से मठ का रंगाई पोताई की जानी थी जिसके लिए मजदूरों की तलाश की जा रही थी.इसके पहले चोरी की घटना हो गयी.

बताते चले कि मठ में महाशिवरात्रि के दिन बहुत बड़ा यज्ञ का आयोजन होता है. जिसमे कई जिला व राज्य के लोग बलिराम बाबा के दर्शन के लिए आते है. चोरों ने बलिराम बाबा के मठ का आसन तीतर बितर कर दिया है और सामान को बिखेर कर चोरों ने चोरी कर लिया है.

घटना में मठ के पुजारी ने बताया कि चोर मठ का बाउंड्री फान कर चोरी का अंजाम दिया है. मठ के पुजारी हरेंद्र दास द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई है.

खनुला नाला जीर्णोद्धार कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, बाधाओं को दूर कर समय पर पूरा करें

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा शुक्रवार को शहर में चल रहे खनुआ नाला के जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया. डीएम श्री मीणा ने बी सेमिनरी में BSEB के क्षेत्रीय भवन, श्री नंदन पथ, मौना चौक सहित खनुआ नाला जीर्णोद्धार किये जाने वाले कई चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य मे अवरोध को जाना साथ ही उसके समाधान को लेकर निर्माण कंपनी के तकनीकी कर्मियों से सुझाव लेकर प्रशासनिक स्तर से उनके जल्द से जल्द निराकरण का निर्देश दिया.

उन्होंने सबसे मुख्य समस्या जल निकासी को लेकर निर्माण कंपनी के अधिकारियों से बात की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य कई विकास योजनाओं के निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी कार्यो को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के मौके पर जिलाधिकारी के साथ एडीएम एवम कई प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुल निर्माण, खनुआ नाला निर्माण के इंजीनियर और अधिकारी मौजूद रहे.

परीक्षार्थियों के लिए मनहूस रहा बुधवार का दिन, मशरख मार्ग पर तीन परीक्षाथियों की सड़क दुर्घटना में मौत

Nagra/Gaura : छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी नगरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा महावीर मंदिर के पास एक ट्रक द्वारा ठोकर मारने के कारण बाइक सवार तीन युवक गिर गए. इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक घायल हो गया.मृत दोनो युवक इंटर के परीक्षार्थी थे. जो परीक्षा देकर घर वापस जा रहे थे.

मृतक परीक्षार्थियों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है.

इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजय कुमार बुरी तरह से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

गौरा ओपी प्रभारी के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एक अपाची बाइक से छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गौरा बावन के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे वह गिर गए इस कारण दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ट्रक चालक घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है.

पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही पहुंची घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए.

सारण के आकाश विजय ने नीट परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

Chhapra: शहर के रतनपुरा निवासी एवं पीएचसी इसुआपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद तथा अल्पना कुमारी के द्वितीय पुत्र आकाश विजय ने नीट परीक्षा में सुपर स्पेशलिस्ट डीएम कार्डियोलॉजी के लिए देश में 32 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद आकाश विजय ने इसी वर्ष राम मनोहर लोहिया नई दिल्ली अस्पताल से एमडी की डिग्री हासिल की है. वहीं इनके बड़े भाई क्षितिज विजय ने भी अपनी मेधा का परचम लहराते हुए देश की प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं.

आकाश विजय की शानदार सफलता पर उनके छपरा स्थित आवास पर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया. जिसमें चिकित्सक समाज के अलावे गणमान्य लोग शामिल थे.

उधर इसुआपुर में भी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा प्रसाद, डॉ अमित कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ तूलिका कुमारी, अमरनाथ प्रसाद, विजय अपूर्वा, आस्था कुमारी, संतोष कुमार सोनी, डॉ ब्रजेश कुमार, पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, संजय बाबा, रंजन बाबा, प्रियंवादा व अन्य ने खुशी का इजहार किया है.

कामाख्या माता का दर्शन करना हुआ आसान, छपरा के रास्ते 10 जनवरी से नियमित चलेगी ट्रेन

Chhapra: असम स्थित शक्ति पीठ कामख्या माता का दर्शन छपरा, सोनपुर के लोगों के लिए सुलभ हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु के लिए 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से नियमित रूप से चलेगी. यह गाड़ी 10 जनवरी 2022 से प्रत्येक सोमवार को गोमतीनगर से 10ः00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15ः30 बजे कामााख्या पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 11 जनवरी 2022 से प्रत्येक मंगलवार को 18ः30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01ः40 बजे गोमतीनगर पहुॅचेगी.

यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा , हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगई गाॅव, ग्वालपारा स्टेशनों पर रूकेगी.

इस गाड़ी में लगेज सह जेनरेटर यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच कुल आधुनिक तकनीक के 20 एलएचबी कोच लगाये जायेगें.

इस गाड़ी के संचलन से माॅ कामाख्या देवी के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं एवं पूर्वोत्तर भारत के नगरों को जाने वाले विद्यार्थियों, व्यवसायियों एवं अन्य यात्रियों को एक वैकल्पिक यात्रा सुविधा उपलब्ध हो गयी है.

हिमालय की तलहटी में स्थित मैलानी-दुदवा क्षेत्र के लोगों एवं दुदवा नेशनल पार्क जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये मीटर गेज खंड पर पर्यटक कोच युक्त मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी का शुभारम्भ किया गया. 05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी एवं 05319 बिछिया-मैलानी विशेष 08 जनवरी 2022 से सप्ताह में तीन दिन चलाई जायेगी.

05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी 08 जनवरी 2022 से प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को मैलानी से 07ः00 बजे प्रस्थान कर बिछिया 11ः30 बजे पहुॅचेगी.

05319 बिछिया-मैलानी विशेष गाड़ी 08 जनवरी से प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को बिछिया से 13ः45 बजे प्रस्थान कर मैलानी 17ः55 बजे पहुॅचेगी. यह सवारी गाड़ी अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर रूकेगी.

इस गाड़ी में वातानुकूलित पर्यटक कार के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, पावर कार का 01 तथा 01 एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगें.

Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की सारण जिला इकाई के द्वारा चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर हुस्से छपरा में जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए भविष्य उज्जवल करने के उद्देश्य से पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

इस अवसर पर महासचिव सुरभित दत्त, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, कार्यालय सचिव संकेत किरण अंशु, संयुक्त सचिव विकास कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य निकुंज कुमार, विकास कुमार उपस्थित थे. वहीं बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही अनिशा और ममता भी मौजूद थीं.

Chhapra: स्थानीय कामता सखी मठ में स्थित चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में श्री चित्रगुप्त समिति एवं कायस्थ चित्रगुप्त सेना के तत्वाधान में धूमधाम से कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त के पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलम दवात की पूजा अर्चना कर धूम धाम से मनाया गया.

कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी चित्रांश बंधुओं एवं अन्य समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में सामूहिक रूप से कलम दवात की पूजा की. हवन पूजा के बाद, अदरक और गुड़ का चरणामृत, लड्डू का प्रसाद का वितरण कर खुद भी सेवन किया गया.

रात्रि में शहर के प्रमुख विद्वान ब्यास शंकर श्रीवास्तव ने संगीत के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. जिससे सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्ण कुमारी सखी, बृज मोहन प्रसाद वर्मा, नगेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार राजन, मुकुंद मोहन राजू, श्रीप्रकाश वर्मा, अमरेंद्र कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, अवधेश स्वर सहाय, राजेंद्र कुमार सिन्हा, राकेश कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, मुकेश कुमार, अंकुर श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों चित्रांश परिवार के सदस्य शामिल हुए.

Chhapra: लोक आस्था का पर्व छठ के मौके पर घाटों की साफ-सफाई को लेकर छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता शनिवार को कई नदी घाटों का निरीक्षण किया.

उन्होंने साहेबगंज, सोनारपट्टी, रूपगंज, दहियावां समेत विभिन्न घाटों का जायजा लिया. घाटो की साफ-सफाई के प्रति गंभीरता को लेकर विधायक ने दूरभाष पर अधिकारियों को निर्देश दिया.

विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पर्व की मान्यता इस इलाके में काफी है. हर घर में पर्व होता है. व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासनिक पहल जरूरी है. घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरूस्त किया जाना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि नदी में पानी नहीं रहने के कारण अर्ध्य देने में लोगों को कठिनाई होगी. इसके लिए मशीन से नदी में गड्डा कराया जाय ताकि लोगों को सहुलियत हो.

इस मौके पर राजेश फैशन समेत कई कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे.

Chhapra: बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में (शहर को छोड़कर) आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सारण में भी पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 चरणों में होगा मतदानसारण जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे.
जिनमें दूसरे चरण 29 सितंबर को मांझी
तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को गरखा
चतुर्थ चरण में 20 अक्तूबर को मशरख और पानापुर
पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को इसुआपुर और तरैया
षष्ठम चरण में 3 नवम्बर को दिघवारा और सोनपुर 
सप्तम चरण में 15 नवम्बर को रिविलगंज, जलालपुर, नगरा प्रखण्ड
अष्ठम चरण में 24 नवम्बर को लहलादपुर और बनियापुर
नवम चरण में 29 नवम्बर को छपरा सदर, एकमा
दशम चरण में 8 दिसम्बर को अमनौर और मढ़ौरा
ग्यारहवें चरण में 12 दिसम्बर को परसा, दरियापुर और मकेर प्रखंड

Bihar Panchayat Election 

Chhapra: सारण पुलिस ने दिघवारा स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इस लूटकांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम 64 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.

लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दिघवारा थानान्तर्गत दिघवारा रेलवे ढाला के समीप पुरानी बस स्टैण्ड के पास उत्कर्ष फाईनेन्स कम्पनी के कैशियर राहुल कुमार से बैंक में जमा करने हेतु राशि ले जाते समय
अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाकर नगद राशि 9 लाख 49 हजार रुपये लूट लिए गए थे. जिसके संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0- 127/21, 10 मई को दर्ज कराई गई थी.

दर्ज प्राथमिकी पर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में कांड में शामिल अपराकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम में कांड में उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकि अनुसंधान के सहयोग से सघन छापामारी कर लूट कांड में शामिल दिघवारा निवासी कृष्णा राम को गिरफतार किया गया.

पूछ-ताछ के क्रम में कृष्णा राम ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना क्रम का उद्भेदन किया. कृष्ना राम ने बताया कि मुझे तथा मेरे सहकर्मी मीरपुर भुआल निवासी उमेश महतो को बैंक ऑफ इंडिया के चपरासी रमेश पासवान द्वारा लाईन दिया गया कि उत्कर्ष फाईनेंस का पैसा प्रतिदिन 10.30 बजे से 2 बजे के बीच जमा होने के लिए आता है. कृष्णा राम तथा उमेश महतो इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बैंक के चपरासी रमेश पासवान के साथ योजना बनाकर इस कांड के अंजाम को लेकर परसा के कुछ अपराधकर्मी से सेटिंग की गई. जिसके बाद अपराधियों का बैंक के चपरासी से परिचय कराया गया. योजना के मुताविक 10 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि उमेश पासवान की निशानदेही पर इस लूट में मिले हिस्से में से 30 हजार रुपये, कृष्णा राम की निशानदेही पर लूट के हिस्से का 25 हजार रूपये तथा बैंक के चपरासी रमेश पासवान के निशानदेही पर लूट के हिस्से का 10 हजार रूपये तथा बैंग जिसमें लूट का पैसा ले जाया गया था बरामद किया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी हेतु सघन छापामारी जारी है.

Chhapra: मानसून के आने में अभी महीनों बाकी है. अलबत्ता शहर में मानसून को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुल गयी है. बुधवार की देर रात से अचानक हो रही बारिश ने शहर को झील में तब्दील कर दिया है. शहर की कोई भी सड़क इससे अछूता नही है. शहर में करोड़ों रुपये साफ सफाई पर खर्च होते है लेकिन उस साफ सफाई की पोल हल्की बारिश में खुल जाती है. जनप्रतिनिधि से लेकर शासन और प्रशासन तक चिर निद्रा में सोए रहते है जब बारिश होती है तो उनकी निद्रा टूटती है.

गुरुवार को हुई बारिश से मौना चौक से साहेबगंज, साढा ढाला, करीम चक, नगरपालिका चौक, मालखाना चौक, कटहरी बाग, गुदरी बाजार हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है. मुख्य सड़कें तालाब बनी है वही गली गलियारों में तो यह नदी के रूप में दिख रही है.हालात यह है कि अगर सरकार का लॉक डाउन नही लगा होता तो सड़कों पर पैदल कौन कहे गाड़ियों का चलना भी दूभर था.

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के COVID-19 संबंधित जानकारी हेतु महत्वपूर्ण लिंक, यहाँ देखें

करीब 11.51 करोड़ की लागत से दो से तीन वर्ष पहले बनी थी सड़क

सबसे दयनीय स्थिति थाना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए योगिनियां कोठी की है. सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी है. पैदल चलना तो दूर की बात बाइक और छोटी हाइट की कार वालो को भी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है. करीब 11 करोड़ को लागत से थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक योगिनियां कोठी होते हुए कचहरी स्टेशन तक इस सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ था. सड़क निर्माण के साथ दोनों ओर नाला का निर्माण एवं डिवाइडर भी बना लेकिन निर्माण के बाद से ही यह सड़क हल्की बारिश में तालाब बन जाती है. सबसे विकट स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर नगरपालिका चौक से हरिमोहन दवाखाना, माधो बिहारी लेन तक बनी रहती है.

प्रतिवर्ष बारिश में शहर तालाब बन जाता है लेकिन इसका ठोस निष्कर्ष नही निकाला जाता है. जलजमाव के बाद प्रशासन जागता है और सड़कों से पानी निकलने के बाद सो जाता है. शहर की जल निकासी के लिए लाइफ लाइन करीम चक से लेकर सांढा ढाला तक खनुआ नाला की साफ सफाई का कार्य महीनों से ठप्प है वही पुरानी गुरहट्टी से लेकर छपरा कोर्ट होते हुए बी सेमिनरी तक खनुआ नाला का पुनर्निर्माण कार्य भी अब अधर में है. आनन फानन में शुरू हुए इस दोनो प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के कुछ महीनों के बाद विराम लग चुका है. लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नही है.

बहरहाल मानसून की दस्तक बाकी है. जनता की परेशानियों का निदान प्रशासन करेंगे कि जनप्रतिनिधि यह आने वाले बारिश के मौसम में पता चलेगा. फिलहाल जनता तालाब और नदियों में सैर सपाटा करने की आदि है और सारणवासी इस आदत को अपने जीवनशैली में ढाल चुके है.

इसे भी पढ़ें: डॉ आरपी बबलू बने जेपीयू के कुलसचिव

A valid URL was not provided.