सारण के आकाश विजय ने नीट परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

सारण के आकाश विजय ने नीट परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

सारण के आकाश विजय ने नीट परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

Chhapra: शहर के रतनपुरा निवासी एवं पीएचसी इसुआपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद तथा अल्पना कुमारी के द्वितीय पुत्र आकाश विजय ने नीट परीक्षा में सुपर स्पेशलिस्ट डीएम कार्डियोलॉजी के लिए देश में 32 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद आकाश विजय ने इसी वर्ष राम मनोहर लोहिया नई दिल्ली अस्पताल से एमडी की डिग्री हासिल की है. वहीं इनके बड़े भाई क्षितिज विजय ने भी अपनी मेधा का परचम लहराते हुए देश की प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं.

आकाश विजय की शानदार सफलता पर उनके छपरा स्थित आवास पर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया. जिसमें चिकित्सक समाज के अलावे गणमान्य लोग शामिल थे.

उधर इसुआपुर में भी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा प्रसाद, डॉ अमित कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ तूलिका कुमारी, अमरनाथ प्रसाद, विजय अपूर्वा, आस्था कुमारी, संतोष कुमार सोनी, डॉ ब्रजेश कुमार, पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, संजय बाबा, रंजन बाबा, प्रियंवादा व अन्य ने खुशी का इजहार किया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें