खनुला नाला जीर्णोद्धार कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, बाधाओं को दूर कर समय पर पूरा करें
Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा शुक्रवार को शहर में चल रहे खनुआ नाला के जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया. डीएम श्री मीणा ने बी सेमिनरी में BSEB के क्षेत्रीय भवन, श्री नंदन पथ, मौना चौक सहित खनुआ नाला जीर्णोद्धार किये जाने वाले कई चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य मे अवरोध को जाना साथ ही उसके समाधान को लेकर निर्माण कंपनी के तकनीकी कर्मियों से सुझाव लेकर प्रशासनिक स्तर से उनके जल्द से जल्द निराकरण का निर्देश दिया.
उन्होंने सबसे मुख्य समस्या जल निकासी को लेकर निर्माण कंपनी के अधिकारियों से बात की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य कई विकास योजनाओं के निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी कार्यो को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के मौके पर जिलाधिकारी के साथ एडीएम एवम कई प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुल निर्माण, खनुआ नाला निर्माण के इंजीनियर और अधिकारी मौजूद रहे.