बिहार: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 चरणों में होगा मतदान

बिहार: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 चरणों में होगा मतदान

Patna: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक चरण का पूरा विवरण जारी कर दिया है। आयोग ने बताया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे। अधिसूचना के जारी होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अब किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा। हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी।

चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ उम्मीदवार अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

जिन जिलों में बाढ़ नहीं है, वहां पहले मतदान कराए जाएंगे। इसके बाद बाढग्रस्त क्षेत्रों में चरणवार मतदान कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जा सकेगी। राज्य में करीब ढ़ाई लाख पदों के लिए आठ से दस लाख उम्मीदवारों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी के पदों के लिए नामांकन किया जाएगा।

पहला चरण-24 सितंबर
10 जिला , 12 प्रखंड

दूसरा चरण-29 सितंबर
34 जिला , 48 प्रखंड

तीसरा चरण-8 अक्टूबर
35 जिला, 50 प्रखंड

चौथा चरण-20 अक्टूबर
36 जिला, 53 प्रखंड

पाँचवाँ चरण– 24 अक्टूबर
38 जिला, 58 प्रखंड

छठा चरण– 3 नवंबर
37 जिला, 57 प्रखंड

सातवां चरण-15 नवंबर
37 जिला, 63 प्रखंड

आठवां चरण-24 नवंबर
36 जिला, 55 प्रखंड

नवां चरण-29 नवंबर
35 जिला, 53 प्रखंड

दसवां चरण– 8 दिसंबर
34 जिला, 53 प्रखंड

ग्यारहवां चरण– 12 दिसंबर
20 जिला, 38 प्रखंड
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम चरण में चुनाव

2.59 लाख से अधिक पदों पर होगा चुनाव

इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। साथ ही वार्ड सदस्य के लिए 01 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें