कामाख्या माता का दर्शन करना हुआ आसान, छपरा के रास्ते चली ट्रेन, पढ़ें पूरी ख़बर

कामाख्या माता का दर्शन करना हुआ आसान, छपरा के रास्ते चली ट्रेन, पढ़ें पूरी ख़बर

कामाख्या माता का दर्शन करना हुआ आसान, छपरा के रास्ते 10 जनवरी से नियमित चलेगी ट्रेन

Chhapra: असम स्थित शक्ति पीठ कामख्या माता का दर्शन छपरा, सोनपुर के लोगों के लिए सुलभ हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु के लिए 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से नियमित रूप से चलेगी. यह गाड़ी 10 जनवरी 2022 से प्रत्येक सोमवार को गोमतीनगर से 10ः00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15ः30 बजे कामााख्या पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 11 जनवरी 2022 से प्रत्येक मंगलवार को 18ः30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01ः40 बजे गोमतीनगर पहुॅचेगी.

यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा , हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगई गाॅव, ग्वालपारा स्टेशनों पर रूकेगी.

इस गाड़ी में लगेज सह जेनरेटर यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच कुल आधुनिक तकनीक के 20 एलएचबी कोच लगाये जायेगें.

इस गाड़ी के संचलन से माॅ कामाख्या देवी के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं एवं पूर्वोत्तर भारत के नगरों को जाने वाले विद्यार्थियों, व्यवसायियों एवं अन्य यात्रियों को एक वैकल्पिक यात्रा सुविधा उपलब्ध हो गयी है.

हिमालय की तलहटी में स्थित मैलानी-दुदवा क्षेत्र के लोगों एवं दुदवा नेशनल पार्क जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये मीटर गेज खंड पर पर्यटक कोच युक्त मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी का शुभारम्भ किया गया. 05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी एवं 05319 बिछिया-मैलानी विशेष 08 जनवरी 2022 से सप्ताह में तीन दिन चलाई जायेगी.

05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी 08 जनवरी 2022 से प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को मैलानी से 07ः00 बजे प्रस्थान कर बिछिया 11ः30 बजे पहुॅचेगी.

05319 बिछिया-मैलानी विशेष गाड़ी 08 जनवरी से प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को बिछिया से 13ः45 बजे प्रस्थान कर मैलानी 17ः55 बजे पहुॅचेगी. यह सवारी गाड़ी अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर रूकेगी.

इस गाड़ी में वातानुकूलित पर्यटक कार के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, पावर कार का 01 तथा 01 एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें