Chhapra: बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में (शहर को छोड़कर) आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सारण में भी पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 चरणों में होगा मतदानसारण जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे.
जिनमें दूसरे चरण 29 सितंबर को मांझी
तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को गरखा
चतुर्थ चरण में 20 अक्तूबर को मशरख और पानापुर
पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को इसुआपुर और तरैया
षष्ठम चरण में 3 नवम्बर को दिघवारा और सोनपुर 
सप्तम चरण में 15 नवम्बर को रिविलगंज, जलालपुर, नगरा प्रखण्ड
अष्ठम चरण में 24 नवम्बर को लहलादपुर और बनियापुर
नवम चरण में 29 नवम्बर को छपरा सदर, एकमा
दशम चरण में 8 दिसम्बर को अमनौर और मढ़ौरा
ग्यारहवें चरण में 12 दिसम्बर को परसा, दरियापुर और मकेर प्रखंड

Bihar Panchayat Election 

Chhapra: जिला पंचायत निकाय चुनाव 2021 के सफल संचालन एवं ससमय कार्यो को सम्पादित कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं)-सह-जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा इसके लिए प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पंचायत निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, ईभीएम कोषांग, आचार संहिता सह लोक षिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग बनाये गये है.

निर्वाचन कोषांग जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत रहेगा. इस कोषांग के प्रभार में जिला पंचायतराज पदाधिकारी रहेंगें. कार्मिक कोषांग स्थापना शाखा में कार्यरत रहेगा इसके प्रभार में प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहत्र्ता, सारण रहेंगें. प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. वाहन कोषांग विष्वविधालय परीसर में कार्यरत रहेगा इसके प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी रहेंगे. सामग्री कोषांग नगर निगम छपरा के नवनिर्मित भवन में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रुप में अपर अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेेंगे.

मतपत्र कोषांग जिला कोषागार में कार्यरत होगा और इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. ईभीएम कोषांग ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेंगे. आचार संहिता सह लोक शिकायत कोषांग जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा तथा इसके वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, छपरा रहेंगे. प्रेक्षक कोषांग जिला आपूर्ति शाखा में कार्यरत रहेगा एवं इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे.

मीडिया कोषांग जिला जन-सम्पर्क कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके प्रभार में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी रहेेंगे, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग जिला वाणिज्य कार्यालय सारण छपरा में कार्यरत रहेगा. इसके प्रभार में जिला प्रभारी पदाधिकारी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सारण अंचल रहेंगें. अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग जिला जन शिकायत कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच इसके प्रभारी पदाधिकारी होंगे. विधि व्यवस्था कोषांग जिला गोपनीय प्रशाखा में कार्यरत रहेगा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी इसके प्रभार मे होंगे.

CT ELECTION DESK से प्रभात किरण हिमांशु की रिपोर्ट

छपरा: गाँव की संसद कहे जाने वाले पंचायत के लिए हुए त्रि-स्तरीय चुनाव के लगभग सभी परिणाम आ चुके हैं. सारण जिले के 20 प्रखंडों में विगत एक महीने से लगातार निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही थी. 2 जून से जैसे ही पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हुए सभी दिग्गजों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी. युवा प्रत्याशियों में भी बेचैनी का भाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था. चुनाव के दौरान जनता से किये गए वादों और उनके मन में अपने प्रति विश्वास का मतों में रूपांतरित होने की जद्दोजहद सभी प्रत्याशियों में बराबर दिखी.

चुनाव परिणाम आते ही उम्मीदों की एक नई किरण जगी ‘जनता और विजयी प्रत्याशी’ दोनों के बीच. जीतने वाले मन ही मन प्रश्न भी दिखे साथ ही जनता से किये गए वादे और उसे पूरा करने का दबाव भी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रहा था. इस बार के चुनाव में ज्यादातर विजयी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें पहली बार चयनित जन-प्रतिनिधि बनने का मौका मिला है. इनमे युवा प्रत्याशियों की अधिकता है. युवाओं का पंचायत स्तरीय चुनाव में भाग लेना और बड़ी संख्या में चुनकर आना ग्रामीण स्तर पर विकास की नई परिभाषा लिख सकता है.

इस चुनाव के दौरान भी ज्यादातर मतदाताओं का रुझान युवा वर्ग को सशक्त करने की तरफ ही दिख रहा था. शायद यही कारण है कि युवा प्रत्याशी चाहे पुरुष हों या महिला सबमें अपने परिणाम को जानने की उत्सुकता रही. राहुल राज, संगम बाबा, स्नेहा सिंह, विजय कुमार, रेखा मिश्रा, नम्रता राज, अंजली राज, सुनीता राय, श्वेता देवी जैसे कई युवा चेहरे हैं जिन्होंने ना सिर्फ जीत हासिल की है बल्कि इनके जीत का जो अंतर रहा है वो पंचायत चुनावों में युवा शक्ति के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाता है.

इस चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना भी करना पड़ा तो कुछ पुनः निर्वाचित हो कर अपनी साख बचाने में कामयाब भी हुए. परसा भाग-एक से युवा प्रत्याशी स्नेहा सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को लगभग 3000 मतों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है तो वहीँ पूर्व विधायक स्व.रामप्रवेश राय की पत्नी पतासो देवी ने पंचायत चुनाव में  निर्वाचित होकर अपनी पारिवारिक राजनीति को आगे बढ़ाने की ओर पहला कदम बढ़ाया है. मांझी भाग-3 से  जिला परिषद के उपाध्यक्ष विजय प्रताप चुन्नु ने निकटतम प्रतिद्वंदी को 257 मतों से हराकर अपनी साख को बचाने में कामयाबी हासिल की है.

इस चुनाव में अधिकतर विजयी प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर काफी करीबी रहा है. परसा प्रखंड के चांदपुर पंचायत में एक ऐसा ही परिणाम सामने आया जहां मुखिया प्रत्याशी विजय राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोरख राय को मात्र 6 मतों के अंतर से पराजित किया. विजय राय को 1005 वोट मिले जबकि गोरख राय को 999 मत मिले.

कुल मिलाकर जो परिणाम सामने आये है उससे ये स्पष्ट है की वोटरों ने विकास की बागडोर नए ऊर्जावान प्रत्याशियों को सौंप दी है. गाँव के निरंतर विकास से ही पूरे देश का विकास संभव है ऐसे में युवा पीढ़ी के जनप्रतिनिधियों को भी इस चुनौती को सहजता से स्वीकार कर गाँव के विकास को रफ़्तार देकर उसे मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभानी होगी.

छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना के लिए विभिन्न केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतगणना प्रक्रिया को लेकर सोनपुर, मढ़ौरा एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है.

मतगणना के दौरान केंद्रों पर प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जुटने की संभावना को देखते हुए मतगणना केंद्र के चारो तरफ 500 मीटर के क्षेत्र में धारा 144  लागू रहेगा.

पंचायत चुनाव की मतगणना अपने पूर्ण परिणाम घोषित होने तक अनवरत चलते रहेगी. मतगणना सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगी.

क्र0सं0—- प्रखंड का नाम ——मतगणना केन्द्र का नाम
1. छपरा सदर ——श्री मोती सिंह जगेश्वरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, छपरा
2. रिविलगंज —गौतम ऋषि उच्च विद्यालय, रिविलगंज
3. मांझी— दलन सिंह उच्च विद्यालय, मांझी
4. एकमा— अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा
5. लहलादपुर— श्री ढ़ोढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर
6. बनियापुर— मिश्रीलाल धर्मनाथ प्रसाद उच्च विद्यालय, कन्हौली मनोहर
7. जलालपुर– शंकर दयाल सिंह इंटर कॉलेज, जलालपुर
8. नगरा– बी0बी0 राम उच्च विद्यालय, नगरा
9. गड़खा– जे0 एम उच्च विद्यालय, रायपुरा
10. परसा– प्रभुनाथ महाविद्यालय, परसा
11. मकेर– राजेन्द्र विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, मकेर
12. मढ़ौरा–राजकीय पॉलिटेक्निक, छपरा (स्थित मढ़ौरा)
13. तरैया
14. इसुआपुर
15. अमनौर
16. मशरख
17. पानापुर
18. दिघवारा–जयगोविन्द उच्च विद्यालय, दिघवारा
19. दरियापुर 
20. सोनपुर–एस0पी0एस0 सेमिनरी, सोनपुर

फोटो: साभार

छपरा: पंचायत चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पहुँच चूका है. आज अंतिम चरण का मतदान होगा. इस चरण में मढ़ौरा के 21 पंचायतों और इसुआपुर के 13 पंचायतों में मतदान होगा. दोनों प्रखंडों में 7 बजे प्रातः से 5 बजे अपराह्न तक मतदान होगा.

मतदान के लिए मढ़ौरा में कुल 300 मतदान केंद्र बनाये गए है जबकि इसुआपुर में 193 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या मढ़ौरा में 18 तथा इसुआपुर में 05 बनाए गए हैं.

मढ़ौरा मे कुल मतदाताओं की संख्या 146831 है. जिसमें 79269 पुरूष, 67559 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं. जबकि इसुआपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 101016 है. जिसमें 54996 पुरूष, 46018 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है.

10वें एवं अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करते हुए विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. एसटीएफ की विशेष गश्ती इस चुनाव में रहेगी.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

छपरा/एकमा/लहलादपुर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केंद्र पर मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे. बूथों पर चिलचिलाती धूप के बावजूद भी मतदाताओं ने लाईन में घंटों खड़े होकर मतदान किया.

बूथों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक देखी गयी. हालाकि कुछ बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम दिखी.

 प्रशासन रहा मुस्तैद

दूसरे चरण के तहत मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद रहा.panchayat election ekma (8)

एकमा में 274 और लह्लादपुर में 113 बूथ 

एकमा के 18 पंचायतों में 275 मतदान केंद्रों पर. वही लहलादपुर के 8 पंचायतों की 113 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.  

बूथ पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिला मतदाता
बूथ पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिला मतदाता

लहलादपुर के 90% बुथ संवेदनशील थे. 113 में से 50 अतिसंवेदनशील तथा 40 मतदान केंद्र संवेदनशील की सूची में शामिल थे. चुनाव के लिए 320 लोगों पर 107 तथा  5 लोगों को जिलाबदर किया गया था.

कुल मिलाकर दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 

छपरा( सुरभित दत्त सिन्हा) : पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रविवार को जिले के दो प्रखंडों रिविलगंज और मांझी में हुए मतदान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

मतदान शुरू होते ही बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता वोटिंग के लिए बूथों पर पहुंचे. पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के प्रति महिलाओं का रुझान अधिक देखने को मिला. अधिकतर बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गयी. 10

मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में भी रुझान देखा गया. बुजुर्ग अपने परिवार के लोगों के सहयोग से मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट किया. वही पहली बार वोट दे रहे युवा मतदाता भी वोटिंग को लेकर सजग दिखे.

फोटो में देखे चुनाव के रंग पंचायत चुनाव का पहला चरण: भीषण गर्मी के बावजूद दिखा वोटरों में उत्साह

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव ‬: प्रथम चरण में मांझी और रिविलगंज में मतदान जारी

पंचायत चुनाव 2016
रिविलगंज के दिलीयारहीमपुर पंचायत के बूथ संख्या 86 पर पेड़ की छाँव में खड़े मतदाता

गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी लोग अपने घरों से निकल कर बूथों तक पहुंचे. कई बूथों पर टेंट की व्यवस्था थी पर कई ऐसे भी बूथ थे जहाँ मतदाता धूप से बचने के लिए पेड़ की छाया का सहारा लेते देखे गए.  

कुल मिला कर पंचायत चुनाव का पहला चरण जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. सारण के जिलाधिकारी और एसपी ने बूथों का जायजा लिया. 

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क) 

रिविलगंज/मांझी(CT ELECTION DESK): पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के दो प्रखंडों में आज मतदान होगा. इस चरण में रिविलगंज और मांझी प्रखंडों में मतदान होंगे.

मतदान को लेकर शनिवार को पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों पर रवाना हुए. रिविलगंज के गौतम ऋषि उच्च विद्यालय से पोलिंग पार्टी को मतपेटी और अन्य सामानों के साथ रवाना किया गया. जबकि मांझी में दलन सिंह उच्च विद्यालय से पोलिंग पार्टी रवाना हुई. 

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रिविलगंज प्रखंड में मतदान के लिए 105 मतदान केंद्र बनाये गए है. जबकि मांझी प्रखंड में 364 बूथ बनाये गए है.

जिलाधिकारी और एसपी ने लिया जायजा 

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों का जिलाधिकारी दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज ने मांझी और रिविलगंज में बनाये गए डिस्पैच सेण्टर पर पहुँच कर लिया. जिलाधिकारी ने अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश भी दिया.  

panchayat election 2
जायजा लेते डीएम और एसपी

सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान

मतदान सुबह 7 बजे पूर्वाहन से शुरू होकर 5 बजे अपराह्न तक होगा.

प्रथम चरण के मतदान में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 16 सेक्टर एवं 8 जोन बनाए गए है. डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डर सील
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील किया गया है. वाहनों की सघन चेकिंग करायी जा रही है.

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव: अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला बोर्डर होंगे सील: डीएम

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए काउंट डाउन शुरू

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
इसके साथ ही विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मतदान के दिन रिवर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है ताकि अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क)

गरखा/परसा/दरियापुर/दिघवारा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ मची है. विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ प्रखंड कार्यालयों पर नामांकन के लिए पहुँच रहे हैं. नामांकन को आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ हाई-टेक वाहनों पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुँच रहे है. पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने चुनावी प्रतिस्पर्धा को काफी रोमाचक बना दिया है. कई पंचायतों में तो विभिन्न पदों के लिए रिकॉर्ड नामांकन हुए है.

दरियापुर में नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों की संख्या 400 से भी पार कर गयी. निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड में रिकॉर्ड नामांकन हुआ है. जिस वजह से शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की गिनती देर शाम तक चलती रही.

गरखा में छठे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पांचवे दिन कुल 389 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन विभिन्न पदों के लिए दाखिल किये. मुखिया पद के लिए अब तक 52, पंचायत समिति सदस्य के लिए 43, सरपंच के लिए 31, वार्ड सदस्य के लिए 182 और पंच के लिए कुल 81 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.

परसा प्रखंड में चौथे दिन कुल 170 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए 23, पंचायत समिति सदस्य के लिए 29, सरपंच के लिए 12, पंच के लिए 29 और वार्ड सदस्य के लिए 77 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. दिघवारा प्रखंड में भी नामांकन की रफ्ताए बढ़ने लगी है. नामांकन के दुसरे दिन कुल 87 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.

दस चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने पंचायत चुनाव को दिल्चस्प बना दिया है. प्रत्याशियों की आई बाढ़ हर जुबान चर्चा का विषय विषय है.

रिविलगंज: पंचायत चुनाव 2016 के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी.सारण जिला में 24 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान हेतु रिविलगंज प्रखंड में नामांकन हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईँ हैं.

बुधवार को पत्रक के प्रकाशन के साथ ही गुरुवार से रिविलगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव हेतु नामांकन प्रारंभ हो जाएगा.

रिविलगंज बीडीओ अंजू कुमारी ने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार नामांकन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गईँ हैं.निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रखंड में पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रिविलगंज प्रखंड में 9 पंचायत है जिसके अंतर्गत कुल 117 बूथ आते है.प्रखंड स्तरीय चुनाव में रिविलगंज में कुल 61243 मतदाता इस बार वोट करेंगे.

नामांकन प्रक्रिया 3 से 9 मार्च तक चलेगी,वहीं नामांकन जांच 12 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च को निर्धारित किया गया है.

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों का टाइमलाइन चार्ट तैयार कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये.

वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में होगा स्थापित

डीएम ने वज्रगृह कोषांग की समीक्षा में कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में स्थापित होगा जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए दूरभाष संख्या 06152-242444 को चालू किया गया. जहां कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव, समस्या बता सकता है. इस दूरभाष पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में मांझी एवं रिविलगंज में प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 2 मार्च को होगा और 3 से 9 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि पर्याप्त मात्रा में नामांकन पत्र खरीदने के लिए नाजीर रसीद उपलब्ध कराएंगे.

डीएम ने डीडीसी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि नामांकन के पहले दिन वे रिविलगंज प्रखंड में तथा डीटीओ श्याम किशोर मांझी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक मार्गदर्शन संबंधित बीडीओ को देंगे. 2 मार्च को डीडीसी कम्प्यूटर आॅपरेटरों को डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण देंगे.

24 घंटे के अंदर अपने कोषांग में योगदान के आदेश

डीएम ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कोषांग में योगदान का आदेश दिया है अन्यथा उनपर कार्रवाई होगी. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि वे वाहनों का आकलन कर लें और वाहन कोषांग राजेन्द्र स्टेडियम में न होकर बाजार समिति के प्रांगण में होगा.

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन सभी मतदान केंन्द्रों पर स्टेडियम मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ प्रतिनियुक्त होंगे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

आदर्श आचार संहिता कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्राप्त करें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी राजनीतिक पोस्टर, बैनर हट गए हों. उन्होंने अपराध नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत एसडीओ, डीएसपी से प्रस्ताव प्राप्त करने का भी निदेश दिया. उन्होंने धारा 107 में की गयी कार्रवाई के अन्तर्गत शतप्रतिशत लोगों को वाउण्ड डाउन करने का भी निदेश दिया.

बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला समेत सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

पटना: सूबे में पंचायत चुनाव का बिगुल बाज़ गया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव की तारीखों पर सरकार ने मुहर लगा दी.
पहले चरण का मतदान 24 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान 30 मई को होगा. हर चौथे दिन मतदान होगा. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के करीब ढाई लाख पदों के लिए मतदान होना है.

चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी होगी. जिसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.
मतदान 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 2 मई, 6 मई, 10 मई, 14 मई, 18 मई, 22 मई, 26 मई और 30 मई को होगा.

पहले चरण की अधिसूचना 2 मार्च को जारी होगी. दूसरे चरण की 4 मार्च, तीसरा चरण 8 मार्च, चौथा चरण 10 मार्च, पांचवा चरण 11 मार्च, छठा चरण 26 मार्च, सातवां चरण 28 मार्च, आठवां चरण 30 मार्च, नौंवा चरण 4 अप्रैल और दसवें चरण की अधिसूचना 7 अप्रैल को जारी होगी.

पंचायत चुनाव में मुखिया के 8397, सरपंच के 8397, ग्राम पंचायत सदस्य के 114650, ग्राम कचहरी पंच के 114650, पंचायत समिति सदस्य के 11516 और जिला परिषद सदस्य के 1162 पदों के लिए चुनाव होंगे. राज्य में कुल पद 258772 है.