Chhapra: जिला पंचायत निकाय चुनाव 2021 के सफल संचालन एवं ससमय कार्यो को सम्पादित कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं)-सह-जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा इसके लिए प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पंचायत निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, ईभीएम कोषांग, आचार संहिता सह लोक षिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग बनाये गये है.
निर्वाचन कोषांग जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत रहेगा. इस कोषांग के प्रभार में जिला पंचायतराज पदाधिकारी रहेंगें. कार्मिक कोषांग स्थापना शाखा में कार्यरत रहेगा इसके प्रभार में प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहत्र्ता, सारण रहेंगें. प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. वाहन कोषांग विष्वविधालय परीसर में कार्यरत रहेगा इसके प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी रहेंगे. सामग्री कोषांग नगर निगम छपरा के नवनिर्मित भवन में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रुप में अपर अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेेंगे.
मतपत्र कोषांग जिला कोषागार में कार्यरत होगा और इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. ईभीएम कोषांग ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेंगे. आचार संहिता सह लोक शिकायत कोषांग जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा तथा इसके वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, छपरा रहेंगे. प्रेक्षक कोषांग जिला आपूर्ति शाखा में कार्यरत रहेगा एवं इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे.
मीडिया कोषांग जिला जन-सम्पर्क कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके प्रभार में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी रहेेंगे, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग जिला वाणिज्य कार्यालय सारण छपरा में कार्यरत रहेगा. इसके प्रभार में जिला प्रभारी पदाधिकारी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सारण अंचल रहेंगें. अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग जिला जन शिकायत कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच इसके प्रभारी पदाधिकारी होंगे. विधि व्यवस्था कोषांग जिला गोपनीय प्रशाखा में कार्यरत रहेगा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी इसके प्रभार मे होंगे.