Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की सारण जिला इकाई के द्वारा चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर हुस्से छपरा में जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.
कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए भविष्य उज्जवल करने के उद्देश्य से पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.
इस अवसर पर महासचिव सुरभित दत्त, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, कार्यालय सचिव संकेत किरण अंशु, संयुक्त सचिव विकास कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य निकुंज कुमार, विकास कुमार उपस्थित थे. वहीं बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही अनिशा और ममता भी मौजूद थीं.