छपरा: नगर परिषद के दक्षिणी दिवार में बने दूकानों के समीप रविवार की देर शाम अचानक आग लग गयी. आग वहां रखे कचड़े में लगी जिसने आसपास में पड़े सामानों को अपने चपेट में ले लिया. आग और धुंए को देख आसपास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी और सभी दुकानों से बाहर आ गये. हालाकि आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना फिलहाल नहीं.

समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी.

 

 

Breaking News: नगर परिषद् कार्यालय के परिसर में कचड़े की ढेर में लगी आग

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 28, 2016

0Shares

प्रभात किरण हिमांशु

सृजन का नियमन ही पंचांग है. सम्पूर्ण ब्रम्हांड की दिनचर्या सुगमता से जनमानस तक उपलब्ध हो जाए,इसके लिए पंचांग अति आवश्यक है. ‘तिथि वारं च नक्षत्रं योगम् करण मेव च’ अर्थात पंचांग के माध्यम से सम्पूर्ण ग्रह-गोचर दृष्टि गोचर होने लगता है.
हमारे यहाँ कई प्रकार के पंचांग हैं. जिस कारण कई बार तिथियों और काल गणना को लेकर बुद्धिजीवीयों की बौद्धिक अहंता आपस में जोर-आजमाइश करने लगती है और व्रतोत्सव एवं पर्व त्यौहार की तिथि बंटने लगती है. वैदिक और दैविक ब्राम्हणों में देव-दर्शन करने वाली आँखे दोष-दर्शन करने को विवश हो जाती हैं.

दोष दर्शन की इस विवशता को दूर करने के लिए छपरा (सारण) जिला के 51 सिद्ध आचार्यगणों के परामर्श से ‘श्री महेन्द्रनाथ पंचांग’ का प्रकाशन किया गया है. इस पंचांग को देखना आम व्यक्ति के लिए काफी सरल है. पंचांग में व्रत-त्यौहार एवं विवाह आदि तिथियों को लेकर कोई मतभेद नहीं है. यह पंचांग हर व्यक्ति के लिए काफी सहज और सरल है.

इस पंचांग के प्रकाशन हेतु सारण के प्रसिद्ध महेन्द्रनाथ मंदिर (मेहदार) के प्रांगण में प्रबुद्ध आचार्यों की एक बैठक की गई जिसमे सबने अपने विचार रखे. सभी सिद्ध पंडितों के मतानुसार इस पंचांग का प्रकाशन किया गया है.

महेन्द्रनाथ पंचांग के प्रकाशक अविनाश चंद्र उपाध्याय ने पंचांग को तैयार और प्रकाशित कराने में अहम भूमिका निभाई है. इन्होंने सारण प्रमंडल के सभी आचार्यगणों को एकत्रित कर पंचांग का स्वरुप तैयार कराने का आग्रह किया. अविनाश चंद्र के पहल से ही इस सहज पंचांग का प्रकाशन संभव हो पाया है. अविनाश चंद्र उपाध्याय महेंद्र नाथ मंदिर से 2 किलोमीटर पूर्व पकवाइनार (रसूलपुर) के निवासी हैं. इसके पूर्व भी इन्होंने कई सामजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

0Shares

छपरा: बीती रात शहर के रतनपुरा मुहल्ले में एक युवक की हत्या आपसी विवाद के दौरान कर दी गई. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनमे से एक को PMCH पटना रेफर किया गया है. मृतक आशीष कुमार श्याम चौक का रहने वाला बताया जाता है.

 हत्या के विरोध में लोगों ने श्यामचक को पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे बनियापुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. 20160227201300

घटना की सूचना मिलने पर भगवान बाज़ार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटवा कर आवागमन बहाल कराया. वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.  

0Shares

छपरा: जिले के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के सचिव-सह- सारण जिला के प्रभारी सचिव नर्मदेश्वर लाल ने निर्देश दिया कि हर हाल में सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त की जाए. उन्होंने कहा कि अब वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र एक माह बचा है और ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि अभियान चलाकर लंबित योजनाओं का भौतिक एवं वितीय लक्ष्य प्राप्त किया जाए.

सर्किट हाउस में उन्होंने जिला पदाधिकारी दीपक आनंद, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार तथा जिला स्तरीय सभी विभागों के तकनीकि एवं प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा की. प्रभारी सचिव ने इंदिरा आवास योजना के अपूर्ण आवासों को भी अविलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया.

इसके पूर्व डीएम दीपक आनंद ने सचिव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. समीक्षा के क्रम में डीएम दीपक आनंद ने सचिव को भरोसा दिलाया कि सारण जिला अपनी सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करेगा और राज्य स्तरीय रैंकिंग में सारण प्रथम पांच जिलों में शामिल होगा. इसके लिए सभी अधिकारियों को कड़ी मेहनत करने का सख्त निदेश दिया गया है.

प्रभारी सचिव ने इंदिरा आवास के अतिरिक्त मनरेगा, कृषि विभागीय योजनाओं, समाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं, छात्रवृति, पोशाक तक आधारभूत संरचना से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के सभी 57 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन की सख्ती के कारण परीक्षार्थी अब चीट पुर्जा लाना भूल गए हैं और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दे रहे हैं. प्रशासन के सख्ती से सोनपुर में 8 और छपरा 2 परीक्षार्थी को नकल करते पकड़े जाने के बाद निष्कासित कर दिया गया.

डीएम दीपक आनंद ने कहा कि आने वाले दिनों में मैट्रिक की परीक्षा भी पूर्ण कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न करायी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में परीक्षा में नकल नहीं होने दिया जाएगा चाहे वह इंटर की परीक्षा हो या मैट्रिक की. इसलिए परीक्षार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करें और नकल इत्यादि के भरोसे उनका भविष्य बर्बाद न करें.

0Shares

छपरा: बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सारण जिला इकाई द्वारा 9वें जिला सम्मेलन का आयोजन शहर के डाकबंगला रोड स्थित जनक यादव पुस्तकालय के प्रांगण में किया गया.

सम्मेलन  में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कर्मचरियों की मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया तथा कर्मचारी महासंघ के उत्तरोत्तर विकास हेतु कई पहलुओ पर चर्चा की गई.  कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के नरेन्द्र कुमार सिंह, उपेन्द्र नाथ समेत सैकड़ों अराजपत्रित कर्मचारी उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: सिविल सर्जन कार्यालय  परिसर में लावारिस स्थिति में खड़ी एम्बुलेंस में शनिवार को आग लग गयी. आग लगने से एम्बुलेंस जलकर खाक हो गया. आग की सूचना पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया.

सूत्रों के अनुसार एम्बुलेंस खराब होने बाद उसे कूड़े पर फेक दिया गया था. आग कैसे लगी फिलहाल इसकी पुष्टि नही हो पाई है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आग लगने की वजह बताने से परहेज कर रहे है.

बताया जाता है कि यह एम्बुलेंस स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान 1996 में दी गयी थी. वही इस मामले पर सिविल सर्जन ने कहा कि कूड़े में लगी आग ने एम्बुलेंस को चपेट में ले लिया

0Shares

छपरा: सारण पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जिले के तीन थानों में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की है. मुफस्सिल थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को लाइन हाजिर करते हुए यहाँ इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है.

सोनपुर के नए थाना प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर जयप्रकाश को कमान दी गई है. जबकि सोनपुर के वर्तमान थानाप्रभारी संजय कुमार को रसूलपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं रसूलपुर के थाना प्रभारी मनोज प्रसाद को भगवान बाजार थाना में S.I पद पर भेजा गया है. पूर्व से लाइन हाजिर धर्मेन्द्र भारती को अभियोजन शाखा का प्रभारी बनाया गया है.

विदित हो कि मुफ्फसिल थानाप्रभारी सुनील कुमार सिंह के क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. जिसे  लाइन हाजिर किया जाने का मुख्य कारण माना जा रहा है. नवप्रोन्नत इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह एवं जयप्रकाश को जिले में थानेदारों के पद पर कई बार सेवा दे चुके हैं.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन भी प्रशासन के सख्त रवैये के आगे नकलचियों की एक नहीं चली. जिन परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थीयों ने नकल करने का प्रयास किया वहां उन्हें परीक्षा से निष्कासित  कर दिया गया. परीक्षा केन्द्रों पर तीन लेयर में सघन तलाशी से परीक्षार्थियों की मुश्किले बढ़ गयी है.

डीपीआरओ बी के शुक्ला ने बताया कि तीसरे दिन 32 परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया. जिनमे जगलाल राय डिग्री कॉलेज से 6, आरडीएम कॉलेज से 3, एमएस मेमोरियल से 5, ब्राइट कैरियर से 1, श्याम नारायण चौरसिया डिग्री कॉलेज से 2, राजपूत स्कूल से 7, जगदम कॉलेज से 2, कालिका हाई स्कूल से 2 तथा सारण एकेडमी से 4, परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया और उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
दूसरी ओर भागवत विद्यापीठ से एक विडियोग्राफर को प्रश्न पत्र लीक करने के प्रयास में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने गिरफ्तार कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डीएम दीपक आनंद ने कहा है कि वैसे तो अभिभावकों की भीड़ परीक्षा केन्द्रों पर घटी है तथापि अभी भी कुछ अभिभावक मटरगश्ती करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जिन केन्द्रों पर अभिभावक नजर आएगें उन परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की तीखी नजर होगी.

 

0Shares

छपरा: सारण जिला पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह को उनके बेहतर कार्यप्रणाली एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.

एसपी सत्यवीर सिंह ने हाल के दिनों में बेहतर नागरिक सुरक्षा, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उसके फलस्वरूप डीजीपी पीके ठाकुर ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डोरीगंज पुल निर्माण स्थल के पास हुए नक्सली हमले का उद्भेदन तथा सारण के मोस्टवांटेड अपराधी बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

सत्यवीर सिंह ने डीजीपी द्वारा मिले इस सम्मान का श्रेय पूरी पुलिस टीम को दिया है.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन नकल पर विराम लगता दिखा. सारण के डीएम दीपक आनंद की प्रशासनिक सख्ती काम आयी और नकलची परेशान दिखे. प्रशासनिक सख्ती के कारण अभिभावकों का भी जोश ठंडा हो गया और सड़कों पर अभिभावकों की कोई भीड़ नजर नहीं आयी. डीएम की अपील का असर आज साफ तौर पर अभिभावकों और परीक्षार्थियों पर देखा गया. दूसरे दिन परीक्षार्थियों के पास भी तलासी के दौरान चीट पुर्जे कम मिले. जिन परीक्षार्थियों ने प्रशासनिक सख्ती के बावजूद चीट पुर्जे का सहारा लिया वे प्रशासन के हत्थे चढ़े और परीक्षा से निष्काषित कर दिए गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन परीक्षा में छपरा में 32 तथा सोनपुर में 6 परीक्षार्थियों को निष्काषित किया गया. डीएम दीपक आनंद ने सैयद महमूद गर्ल्स हाई स्कूल, ब्रज किशोर हाई स्कूल तथा राम जयपालकॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सैयद महमूद कन्या उ0 वि0 से नकल में लिप्त दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्काषित कर दिया. वहीं जगलाल राय डिग्री कॉलेज से 2, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय से 12, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल से एक, तपेश्वर सिंह कॉलेज से एक, साधु लाल हाई स्कूल से एक, एएनडी पब्लिक स्कूल से एक, शिवजनम राय कॉलेज से दो, एवं पहाड़ी चक बालिका उ वि, सोनपुर से 6 परीक्षार्थी निष्काषित किए गए.

JPM के केन्द्राधीक्षक को हटाया गया
डीएम दीपक आनंद के आदेश पर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक को नकल की सहभागिता के आरोप में हटा दिया गया है. उनसे स्पष्टीकरण माँगा गया है. जिसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

छपरा: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर सेमिनार का आयोजन जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. समाहरणालय सभागार में अग्रणी बैंक कार्यालय, सारण द्वारा इस सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में अग्रणी जिला प्रबंधक ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने माईक्रो यूनिट्स डेवलपमेन्ट एण्ड रिफाइनान्स एजेन्सी लि0 (मुद्रा) के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

डीएम ने इस योजना के प्रचार-प्रसार का निर्देश देते हुए योजना के सफल कार्यन्वयन का निर्देश दिया. बैठक में उपरोक्त के अलावा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, निदेशक आरसेटी, एफएलसी काॅउसलर, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अन्य व्यापारिकगण तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

0Shares