प्रत्येक प्रखंड के एक-एक पंचायत में 20 मार्च से शुरू होगा पेंशन वितरण

छपरा: सारण जिले के प्रत्येक प्रखंड के एक-एक पंचायत में 20 मार्च से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण किया जाएगा. वितरण में प्रत्येक पेंशन लाभार्थी को 7 माह का पेंशन नकद दिया जाएगा,

डीएम दीपक आनंद ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में पेंशन वितरण कल से शुरू कराया जा रहा है. सरकार से अभी बहुत ही अल्प राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसलिए एक-एक पंचायत में वितरण शुरू कराया जा रहा है. सरकार से चरणवद्ध तरीके से आवंटन प्राप्त हो रहा है.

डीएम ने कहा कि किसी भी पेंशन के लाभार्थी को चिन्तित एवं घबड़ाने की जरूरत नहीं है. जैसे-जैसे आवंटन प्राप्त होता जाएगा अगले कुछ दिनों में सभी को 7 माह का पेंशन नकद उपलब्ध करा दिया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.