Chhapra: श्री चित्रांश समिति छपरा के द्वारा रविवार को ब्रजकिशोर किंडर गार्डन की प्रांगण में एक सामाजिक संवाद और प्रतिभोज समारोह का आयोजन किया गया है।
सामाजिक एकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में श्री चित्रांश समिति, कायस्थ परिवार, चित्रगुप्त सेवा समिति, कायस्थ चित्रगुप्त सेना तथा मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेंगे।
इस आशय की जानकारी श्री चित्रांश समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने दी।





