छपरा: सारण जिले के पत्रकारों को नए साल में प्रेस क्लब का सौगात मिलने वाला है. जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय के बगल में बन रहे प्रेस क्लब की बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है.

प्रेस क्लब के भवन का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ. निर्माण की प्राक्कलित राशि 65.83.714 है. इसके कार्य के समाप्ति के लिए 15 दिसंबर 2016  की तिथि निर्धारित थी. हालाकि समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब बिल्डिंग के रंग रोगन का कार्य चल रहा है.  उम्मीद है जल्द ही बाकि बचे काम भी पूरे कर लिए जायेगे . 

निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद इसे सूचना जनसंपर्क विभाग को हस्तानांतरित किया जायेगा. जिसके बाद पत्रकारों को अपना प्रेस क्लब मिल जायेगा.

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के सारण जिला इकाई के द्वारा गुरुवार को एसडीएस कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह को युवा दिवा सके रुपे में मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के आदर्शों पर चला कर देश प्रगति के पथ पर चल सकता है. bjp

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के महामंत्री विनय कुमार सिंह ने स्वामी जी के विचारों को उपस्थित लोगों से साझा किया.

समारोह को विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, प्राचार्य अरुण सिंह, रामदयाल शर्मा, वेदप्रकाश उपाध्याय, धर्मेन्द्र चौहान, चौधरी बाबा आदि ने संबोधित किया. संचालन धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने किया.

छपरा: स्वामी विवेकनन्द की जयंती के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

भारत स्काउट और गाइड सारण ने शिशु पार्क में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाया. जिसमे समाज में युवाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई. उपस्थित स्काउट गाइड, रोवर रेंजर तथा जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और चरण दास ने भी अपनी विचार रखे.

इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद ओपन रोवर क्रिउ, मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम और जिला मुख्यालय ग्रुप के कैडेट मौजूद थे
इस अवसर पर प्रतीक कुमार, अभिषेक शर्मा, आकाश कुमार, रवि कुमार पांडेय, विशाल कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, अंकित कुमार श्रीवास्तव, भूपेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी, नेहा कुमारी, रेशमी कुमारी, नीतू कुमारी आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

वही दूसरी ओर स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नेहरु युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन स्थानीय गंगा सिंह कॉलेज में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध संगीतज्ञ उदय नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्काउट एंड गाइड के डीओसी अलोक रंजन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

केंद्र प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने स्वागत एवं विषय प्रवेश करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा. 13 जनवरी को रिविलगंज में सांस्कृतिक दिवस, 14 जनवरी को मकेर में सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को मांझी में समाज सेवा दिवस, 16 जनवरी को बनियापुर में शारीरिक स्वच्छता दिवस, 17 जनवरी को मांझी में शांति दिवस, 18 जनवरी को जलालपुर में कौशल विकास दिवस और 19 जनवरी को नगरा में जागरण दिवस मनाया जायेगा.

इस अवसर पर हर्षवर्धन, आलोक, पूजा, प्रवीण, प्रियंका, रणजीत गिरी, अखिलेश ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन आकाश कुमार ने किया.

राम कृष्ण मिशन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ वक्ताओं ने अपने विचार रखे.

छपरा: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक कैशलेस इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. विवेकानंद जयंती के अवसर पर NCC कैडटोंन की दो टुकडियों ने शहर में अलग अलग इलाकों प्रभात फेरी निकाली.

कैशलेस बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. प्रभात फेरी के साथ साथ कैडटों ने विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक करके शहरवासियों को जागरूक किया.

छपरा टुडे से खास बातचीत में 7 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर NCC के कैडटों ने शहर के भिखारी चौक, गाँधी चौक, मौना चौक, नगर पालिका चौक, थाना चौक आदि विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को BHIM APP के बारे में समझाया और शहरवासियों से काशलेस होने की अपील करते हुए उसके फायदे भी बताये.

छपरा: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक कैशलेस इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. विवेकानंद जयंती के अवसर पर NCC कैडटोंन की दो टुकडियों ने शहर में अलग अलग इलाकों प्रभात फेरी निकाली.
कैशलेस बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. प्रभात फेरी के साथ साथ कैडटों ने विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक करके शहरवासियों को जागरूक किया.
छपरा टुडे से खास बातचीत में 7 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर NCC के कैडटों ने शहर के भिखारी चौक, गाँधी चौक, मौना चौक, नगर पालिका चौक, थाना चौक आदि विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को BHIM APP के बारे में समझाया और शहरवासियों से काशलेस होने की अपील करते हुए उसके फायदे भी बताये.

छपरा: एक तरफ जहां जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर आगामी 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी में जुटा है वही दूसरी तरफ सातवे वेतन का लाभ नही मिलने की घोषणा से आहात शिक्षकों ने इसके बहिष्कार की घोषणा कर दी है

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इस आशय से सम्बंधित पत्र जिलाधिकारी को सौप दिया है.

जिलाध्यक्ष ने कहा है कि सरकार अगर 15 जनवरी तक नियोजित शिक्षकों को सातवे वेतन का लाभ देने की अगर घोषणा नही करती है तो शिक्षक संघ मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्ण बहिष्कार करेगा.

उन्होंने कहा कि विगत 2015 में संघ और सरकार की वार्ता में तत्कालीन संयुक्त सचिव सुनील कुमार द्वारा जारी पत्र संख्या 1530 दिनांक11.08.2105 में स्पष्ट कहा गया है कि सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी की तरह सभी तरह का लाभ दिया जायेगा.

लेकिन विगत दिनों वेतनमान फिटमेंट कमिटी के सचिव सह वित्त विभाग के सचिव (व्यय) राहुल सिंह के द्वारा दिए गए बयान से शिक्षक काफी आहात है.

अगर 15 जनवरी तक राज्य सरकार के द्वारा सातवे वेतन का लाभ नियोजित शिक्षकों को देने की घोषणा नही की जाती है तो सभी शिक्षक मानव श्रृंखला निर्माण का बहिष्कार करेंगे.

छपरा: जिला परिषद् परिसर में जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने 21 जनवरी मानव श्रंृखला दिवस पर सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनभागीदारी की आवश्यकता जतायी.

जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा मानव श्रंृखला के लिए निर्धारित मेन रूट और सब रूट पर निर्धारित समय अपराह्न के 12 बजकर 15 मिनट से अपराह्न के 01 बजे के बीच एकत्रित होकर मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए तैयार रहने को कहा. DSCN0098

जिलाधिकारी ने मद्य निषेध के तहत मानव श्रंृखला के लिए मुख्य रुट 98 कि0मी0 चपरैठी मोड से सोनपुर गंडक पुल तक करीब 2,00,000 लोगो की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही साथ 250 कि.मी. सब रुट के लिए तैयार की जाने वाली श्रृंखला मे जन जन की भागीदारी हेतु चार स्लैब में कला जत्था 12 जनवरी से 17 जनवरी तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मद्य निषेध के तहत मानव श्रृंखला मे भाग लेने हेतु प्रचार प्रसार करेंगी. जिला पदाधिकारी ने मद्य निषेध से होने वाले फायदे को जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध के तहत मानव श्रृंखला बनाकर हमलोग पूरा विश्व को एक संदेश देंगे. इसमें आपलोगो की भागीदारी बहुत आवश्यक है क्योंकि आपलोग जनता के प्रतिनिधि है. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी सैटेलाईट के माध्यम से किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए माईक्रो प्लान पूर्व में बना लिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि मानव श्रृंखला निर्माण हेतु सभी मुखियागणो, प्रधानाध्यापको की बैठक बुलाकर साईकिल रैली, पदयात्रा, खेलकुद, नुक्कड़ नाटक, दिवाल पेंटिंग इत्यादि का आयोजन करें ताकि श्रृंखला निर्माण का वातावरण बन सकें. उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि आप अपने स्तर से इस श्रंृखला के लिए आवश्यक जागरूकता अभियान चलाकर सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि मानव श्रंृखला के दो घंटे पूर्व से ही आम आदमी को इस श्रंृखला में शामिल होने के लिए रिंग बस सेवा आदि की व्यवस्था रहेगी, ताकि आम आदमी को किसी तरह का परेशानी न हो. श्रृंखला निर्माण के समय निजी वाहनो का परिचालन बंद रहेगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिले भर से आये जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

छपरा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के रूप में मनाया जायेगा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस, भारत सरकार, बिहार सरकार के मिडिया यूनिटों, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र जिला खेल सह स्काउटस, आशा कार्यकर्ता महिला सामख्या एवं जिविका, सिविल सोसाईटी संगठन का सहयोग लिया जायेगा.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सभी योग्य एवं इच्छुक नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण, निर्वाचक की प्रविष्टि त्रुटिहीन करना, युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार तथा लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार, सभी निर्वाचकों को ईपीक उपलब्ध कराया जाना, निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए नियमित अद्यतीकरण, निर्वाचक सूची में लिंग अनुपात एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि करना है. लोकतंत्र में निर्भिक होकर एवं किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में मताधिकार का प्रयोग करना है.

जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन साईकिल रैली का आयोजन प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर किया जायेगा. साईकिल रैली अपराह्न 12ः35 बजे से राजेन्द्र स्टेडियम से थाना चौक, नगरपालिका चौक, गांधी चौक, भिखाड़ी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज से थाना चौक होते हुए समाहरणालय परिसर पर सम्पन्न होगा. इसमें मुख्य रूप से इस रूट पर पड़ने वाले निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग लेंगे.

मोकामा/छपरा: मोकामा के पंडारक में चल रहे 16वीं सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सारण के खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. सारण जिला कबड्डी की टीम ने मुजफ्फरपुर को 29-13 से हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सारण की टीम अब क्वार्टर फाइनल में समस्तीपुर से मुकाबला खेलेगी. जानकारी टीम के कोच रोहित कुमार सिंह ने दी. 

इसे भी पढ़े:  राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण कबड्डी टीम का हुआ चयन

टीम इस प्रकार है

बालक वर्ग  टीम– राज कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, जितेश कुमार, नंदन, राज, राजेश, दीपक, कुणाल, प्रिंस, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार.

छपरा: सड़क यातायात सुरक्षा के जागरूकता के लिए लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा साईकिल पर हेलमेट पहन रैली निकाली गयी.

लायंस क्लब के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ० ओ० पी० गुप्ता की अध्यक्षता में लोगों को सड़क नियमों की जागरूकता के उद्देश्य से साईकिल रैली निकाली गयी. क्लब के सदस्यों ने साईकिल पर हेलमेट लगा नगर का भ्रमण किया.

रैली को क्लब के उप जिलापाल डॉ एस के पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी पीआरओ गणेश पाठक ने दी.

छपरा(कबीर): स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर में गुरुवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे शिशु मंदिर के पूर्व में पढ़े भैया बहनो ने विद्यालय में बिताये अपने स्वर्णिम पलों को याद किया. पूर्व छात्र-छात्राएं जब विद्यालय पहुंचे और अपने पुराने मित्र से मिले तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. ssvm

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने लक्ष्य पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने विवेकानंद के ‘उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत’ को विद्यार्थियों से अपने जीवन में उतारने की बात कही.

विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य राजनंदन पाण्डेय ने छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को समझिए और तब तक नही रुकिए जब तक आप लक्ष्य प्राप्त नही कर लेते.

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विद्या मंदिर के पूर्व भैया बहन कोहिनूर है. आज के समय में जो छात्रों के लिए जरुरी है वो है दिशा निर्देश, जो सही नही मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थी एक दूसरे के पूरक है. विद्यालय को विद्यार्थी और विद्यार्थी को विद्यालय की जरुरत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को समझने की जरुरत है. जब तक विद्यार्थी अपना लक्ष्य नही समझेंगे वो सफल नही होंगे.प्रधानाचार्य ने कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय संगठन के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं. जो की मुर्दों में भी जान फूँक दें. अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने विद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच सम्बन्ध और घनिष्ट करने और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया. ssvm 2

पूर्व छात्र व वायु सेना में कार्यरत ओम प्रकाश प्रियदर्शी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो भी हम है विद्यालय की वजह से है. विद्यालय ने हमे बहुत कुछ दिया गया. जो ये विद्यालय देता है वो दूसरा कोई विद्यालय नही देता है. विद्यालय और प्रधानाचार्य को धन्यवाद् देते हुए कहा कि ऐसा सम्मेलन हमेशा होता रहे जिससे हमें और हमारे विद्यालय से जुड़े रहने का मौका मिले. कार्यक्रम में पूर्व छात्र अभय राज ने विद्यालय को बाइक भेंट किया. समारोह को पूर्व छात्र व लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, विनीत कुमार, अजय कुमार, अंजलि कुमारी समेत कई छात्र-छात्राओं ने संबोधित किया.  

इसके पूर्व आगत अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया.  धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह और संचालन पूर्व छात्र व छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने किया. 

भारतीय संस्कृति की सुगंध को विदेशों में बिखेरनें वाले स्वामी विवेकानंद जी की आज जयंती है. विवेकानन्द जी युवाओं के प्रेरणाश्रोत है. युवा जगत को उनके द्वारा दिखलाई गयी राह युगों-युगों तक प्रेरणा देती रहेगी.
स्वामी जी का जन्म कलकत्ता के बंगाली कायस्थ परिवार में 12 जनवरी 1863 को हुआ था. उनका पूरा नाम नरेंद्रनाथ दत्त था. उनके पिता का नाम विश्वनाथ दत्त और माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था. स्वामीजी के माता और पिता के अच्छे संस्कारो और अच्छी परवरिश के कारण स्वामीजी के जीवन को एक अच्छा आकार और एक उच्चकोटि की सोच मिली.
स्वामीजी का ध्यान बचपन से ही आध्यात्मिकता की ओर था. उनके गुरु रामकृष्ण का उनपर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा, जिनसे उन्होंने जीवन जीने का सही उद्देश जाना, स्वयम की आत्मा को जाना और भगवान की सही परिभाषा को जानकर उनकी सेवा की और सतत अपने दिमाग को भगवान के ध्यान में लगाये रखा.
विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन की स्थापना की, जो आज भी भारत में सफलता पूर्वक चल रहा है.
“उठो, जागो और तब तक रुको नहीं
जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये !!”
स्वामी विवेकानंद द्वारा कहे इस वाक्य ने उन्हें विश्व विख्यात बना दिया था. और यही वाक्य आज कई लोगो के जीवन का आधार भी बन चूका है. इसमें कोई शक नहीं की स्वामीजी आज भी अधिकांश युवाओ के आदर्श व्यक्ति है. उनकी हमेशा से ये सोच रही है की आज का युवक को शारीरिक प्रगति से ज्यादा आंतरिक प्रगति करने की जरुरत है.