छपरा: तपती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आम हो या खास हर कोई गर्मी के इस महीने में काफी परेशान दिख रहा है. चिलचिलाती धूप में लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है.
छोटे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग सभी मौसम की इस बढ़ती तपिश से बेहाल हैं.
राहगीरों के विश्राम की नहीं है कोई व्यवस्था
शहर में अगर कोई राहगीर तपती दोपहरी में अगर थोड़ी देर कहीं सुस्ताना चाहे तो इसकी कोई व्यवस्था नहीं है. शहर का एक मात्र पार्क जो शहर के ठीक बीचोबीच स्थित है वहां भी पिछले काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है.
समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने का परिणाम आम लोगों को झेलना पड़ रहा है. इस पार्क में फिलहाल धूप से थोड़ी राहत पाने की कोई व्यवस्था नहीं हैं.
राहगीरों के ठहराव के लिए भी नहीं है इंतजाम
राह चलते लोगों के लिए शहर में कही कोई ठहराव केंद्र या कोई यात्री पड़ाव नहीं बनाया गया है जहाँ गर्मी के दिन में सुदूर इलाकों से आये लोग थोड़ी देर रुक सकें. गाँव से शहर किसी काम से आये लोग यत्र-तत्र फूटपाथ पर बैठकर अपनी थकान कम करने को मजबूर हैं.
प्यास बुझाने के लिए गन्ने के रस और सत्तू का सहारा
शहर में इतनी गर्मी है जो लोगों के प्यास को बढ़ा दे रही है. ऐसे में लोग अपना गला तर करने के लिए गन्ने का रस और सत्तू का शरबत पीकर थोड़ी राहत महसूस कर रहे है.
गन्ने का रस 10 रूपए प्रति ग्लास और सत्तू भी इतने ही दाम पर बिक रहा है. हालांकि युवा वर्ग के ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक को ही गर्मी से राहत पाने की पहली पसंद मान रहे है.
अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है अगर आने वाले दिनों में यही स्थिति बरकरार रही तो लोग और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करते नजर आएंगे.
छपरा टुडे की अपील
chhapratoday.com आप सब से अपील करता है कि इस गर्मी में अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. बिना किसी जरूरी काम के धूप में बाहर ना निकलें.
धूप से बचाव के सामान के साथ निकले घर से
धूप से बचाव के लिए छाता, टोपी, गमछा, स्कार्फ इत्यादि लेकर ही निकलें. घर से निकलते समय भरपूर मात्र में पानी पीकर निकलें.
-
सारण: थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पदाधिकारी निलंबित, थाना के सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
-
#Navratri #navratri2024 भगवान बाजार काली मंदिर में आरती करते श्रद्धालु
-
ट्रक में गिट्टी के नीचे छिपाकर रखा गया था 70 जरकिन स्प्रिट, चालक गिरफ्तार
-
#सारण समाहरणालय परिसर में नये प्रशासनिक भवन को मिली मंत्रिमंडल की मंजूरी
-
सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, केटामाइन नामक नशीला पदार्थ के बड़े ज़खीरे को किया जब्त
-
स्वतंत्रता सेनानी एवम महान विधिवेता स्वर्गीय राघोजी की जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का हुआ आयोजन
-
Prank Video बनाना पड़ा महंगा, दो युवकों को रेलवे सुरक्षा बल ने किया गिरफ्तार
-
#छपरा में नाबा'लिग ब'च्ची से दुरा'चार का परिजनों ने लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी
-
#Romeo और #RajSoni से खास मुलाकात #StandupComedy
-
स्वर्ण व्यवसायी लापता मामला: पुलिस ने किया पटाक्षेप, गुजरात से बरामद