नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. यहाँ आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैं जिम्मेवारी स्वीकारता हूं. शरद हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे.
बताते चले कि शरद यादव ने जेडीयू अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार का नाम सुझाया था. जिसके बाद यह तय माना जा रहा था की नीतीश कुमार ही पार्टी के अध्यक्ष होंगे.
Humbled by party's trust in me. Will try my best to carry @SharadYadavMP 's legacy forward as I accept the new role as president of JD(U)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 10, 2016
जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद् की बैठक आयोजित की जाएगी. जहाँ देश भर से जदयू के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि जदयू में ‘एक पद एक व्यक्ति’ का ढोंग नहीं है. इससे पहले भी जार्ज फर्नांडिस और शरद यादव मंत्री रहते पार्टी के अध्यक्ष रह चुके है.
आपको बता दें शरद यादव पिछले 10 साल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे इस बार उन्होंने अध्यक्ष बनने से इनकार किया था.