पटना: महाराष्ट्र के बाद अब बिहार भी धीरे-धीरे जलसंकट की और बढ़ रहा है.ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक दक्षिण बिहार के 17 जिलों में भू-जलस्तर में गिरावट आई है.लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2014 की तुलना में मार्च 2016 में राजधानी पटना समेत 17 जिलों के भू-जलस्तर में गिरावट आई है.
इन जिलों के भू-जलस्तर में आई है गिरावट
जांच रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, सासाराम, नवादा, नालंदा,मुंगेर, भागलपुर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय और भोजपुर जिलों के भू-जलस्तर में गिरावट आई है.
क्या कहते हैं भू-गर्भ के जानकार
भू-जलस्तर में आई गिरावट पर विशेषज्ञों का मानना है कि जलस्तर के कम होने से चापाकल और कुँए तथा तालाबों के सूखने की स्थिति हो सकती है जिससे आम आदमी के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी संकट का सामना करना पड़ सकता है.