मुंबई: आईपीएल सीजन 9 के पहले ही मैच में पुणे की टीम ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुम्बई की शुरुआत अच्छी नही रही और महज 8 रन की स्कोर पर पहला विकेट गिरा. फिर मुंबई इंडियंस संभलती तब तक 29 पर दूसरा और तीसरा, 30 पर चौथा और 40 पर पांचवां विकेट गिरा. मुम्बई इंडियंस ने पहले 6 ओवर में 37 रन बनाये. मुम्बई की ओर से सिमंस ने 8, कप्तान रोहित शर्मा ने 7, पंड्या ने 9 बटलर शून्य, रायडू 22, पोलार्ड भी कुछ खास न कर सके और 1 रन पर पवेलियन लौट गए. गोपाल 1 और विनय कुमार ने 12 रन बनाये. हरभजन सिंह ने शानदार हाथ दिखाते हुए 30 गेंदों पर 45 रन बना डाले जिसकी बदौलत मुम्बई इंडियंस ने 8 विकेट खोकर 121 रन का आकड़ा छु पाया.
121 रन के जवाब में उतरी पुणे की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले 6 ओवर में ही 57 रन बना डाले. रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 3 छक्के, 7 चौके की मदद से 66 रन बनाये, इन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. डुप्लेसिस ने 34 और पीटरसन ने 21 रन बनाये. एक विकेट खोकर पुणे की टीम ने 11.4 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया. हरभजन ने एक विकेट लिए.