(सुरभित दत्त सिन्हा) छठ को महापर्व कहते है. ऐसा इसलिए कि इस पर्व को कठिन साधना से करना होता है. चार दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. जिसके बाद दूसरे दिन खरना होता है और इसी के साथ शुरू हो जाता है लगातार 36 घंटों का निर्जला उपवास. बिना अन्न जल पिये व्रती पूजा करती है.

इस दौरान अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है. चौथे और अंतिम दिन उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ व्रत समाप्त होता है.

मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाले छठ पूजा की छटा अब पुरे देश में देखने को मिल रही है. जो जहाँ है वही छठ पूजा करने लगा है. यहाँ तक कि अब विदेशों में रहने वाले भारतीय भी वही छठ करने लगे है.

इस महापर्व में स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है. पूजा के प्रति लोगों की भक्ति, समर्पण के कारण ही इसे ‘महापर्व’ कहा गया है. छठ पूजा के दौरान धर्म, जाति की सारी दीवारे ख़त्म हो जाती है और सभी एक दूसरे की भरपूर मदद करते है. छठ पूजा की महत्ता को देखते हुए कई मुस्लिम परिवारों में भी पुरे विधि-विधान से पूजा की जाती है.

छठ पूजा के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो जाता है. इन गीतों की विशेष धुन सभी को छठ की याद दिलाती है. दूर देश-प्रदेश में रहने वाले लोग इस महापर्व को मनाने अपने घर पहुंचते है.

“उम्मीद है आप भी महापर्व छठ पर अपने घर पहुँच चुके होंगे और पूजा में शामिल हो रहे होंगे.”

 

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है. शनिवार आधी रात के बाद से पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 89 पैसे प्रतिलीटर और डीजल के दाम में 86 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी.

तेल कंपनियों ने इससे पहले 15 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे. पेट्रोल के दाम जहां 1.34 रुपये प्रति लीटर बढ़े थे तो डीजल के दाम में 2.37 रुपये का इजाफा किया गया था.

नगरा: छठ पर्व को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है. छठ पर्व को लेकर ईंख, सेब, केला, नारियल, अनन्नास , नारंगी आदि की खरीददारी शनिवार को खूब हुई.

बाजार में जगह-जगह फलों को गाड़ियों से उतारते हुए मजदूर दिख रहे थे. कपड़ा की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखी गयी.

रविवार को छठ पूजा का प्रथम अर्ध्य  सोमवार को दूसरा अर्ध्य दिया जाएगा. बाजार में नारियल, बांस की बनी दौरी, डाली व सूप व मिट्टी के बर्तन तथा कोसिया की दुकानें सजी दिखी.

छपरा: लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने दिनभर उपवास रखा. वहीं, घर में भगवान की आराधना कर शाम में खरना किया. जिसमें व्रतियों ने गुड़ चावल से बनी खीर और रोटी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया. 

खरना करने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. जो सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा.

छठ पर्व को लेकर शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में चहल पहल देखी गयी. चार दिवसीय छठ का पहला अर्घ्य रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा. वहीं, सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो जाएगा.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाल दौरे के तीसरे और आखिरी दिन शुक्रवार को जनकपुर (नेपाल) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर में विशेष पूजा की. राष्ट्रपति नेपाल के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पर्यटक स्थल से विख्यात एवं मधेसी बहुल क्षेत्र जनकपुर पहुंचे थे।

जनकपुर के तिरहुतिया गाछी में अपने अभिनंदन समारोह के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि नेपाल के जनकपुर एवं भारत के अयोध्या के बीच ऐतिहासिक एवं अटूट संबंध है. यह सीता देवी की धरती है. जनकपुर प्राचीनतम एवं ज्ञान की धरती है. राजा जनक ने जनकपुर में ज्ञान का वातावरण विकसित किया है. सदियों से यह नगरी धर्मों का समागम स्थल रही है. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल अपनी विशाल संस्कृति, सभ्यता की विरासत को मिल कर सहेजेंगे. नेपाल भारत का मित्र देश है. भारत हमेशा नेपाल में शांति सद्भाव की कामना करता है. भारत सरकार नेपाल की जनता के साथ मधुर संबंध को लेकर प्रतिबद्ध है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा को लेकर दो नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे.

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोठिया गॉव स्थित छठ घाट का उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुशल नेतृत्व में ही देश का विकास सम्भव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की रास्ते पर चल पड़ा है.

वही सांसद ने पिरारी मझवलिया पोखर. भिण्डा चाईपालि, धेनुकी, सवरी पूरी टोला में सांसद निजी कोष से बने छठ घाटों का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने की.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. विश्व क्रिकेट का हर एक गेंदबाज़ आज उनसे खौफ खाता है. टेस्ट हो या वन-डे विराट तेज़ी से रन बनाने पर विश्वास करते है.

भारतीय क्रिकेट के इस चमकते सितारे जा जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. विराट कोहली का निक नेम ‘चीकू’ है.  इस क्रिकेटर ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना क्रिकेट करियर शुरू किया. इस 28 साल के खिलाड़ी ने बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीतने में कामयाब हुआ.

कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक ठोका है. विराट कोहली ने सबसे तेज़ 20 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. 2012 में कोहली को ‘ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ के खिताब से नवाज़ा गया था. इस साल उन्होंने टेस्ट और वन-डे दोनों में सबसे ज़्यादा रन बनाये थे. कोहली ने टीम इंडिया के लिए सबसे तेज़ शतक बनाया है. जयपुर में ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ कोहली ने यह कारनामा किया था.

विराट कोहली सिर्फ खेल में ही नहीं बल्कि दिल से भी काफी अच्छे हैं. उन्होंने गरीब बच्चों के लिए ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ नाम की संस्था भी खोली है जिसके ज़रिये वो गरीब बच्चों के लिए फंड जमा करते हैं.

अपना जन्म दिन पर उन्होंने ट्वीट किया. मुझे यकीन है कि मैं उड़ सकता हूं!

पटना: सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन (9 नवम्बर) पर वृक्षारोपण का आह्वान किया है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी गयी है.

इस दिन को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. कार्यकर्ताओं से वृक्षारोपण करते हुए तस्वीर को ई-मेल पर भेजने का आह्वान किया गया है.advertisement

वृक्षारोपण का तस्वीर को tejashwi.dy.cm@gmail.com पर भेजा जा सकता है. इन तस्वीरों को उपमुख्यमंत्री फेसबुक पेज पर उपलोड करेंगे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना से दानापुर तक गंगा घाटों का स्टीमर से निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारीयों से कहा कि इस बार समय से पहले तैयारी हो गई है तो आराम से मत बैठ जाइएगा. कही कोई चुक नहीं होनी चाहिए.

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे. नासिरीगंज घाट से गायघाट तक एक-एक घाट पर किये गए इंतजाम को देखा और अधिकारीयों को निर्देश दिए. अफसरों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि लोक आस्था के इस महापर्व पर व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

निरीक्षण के दौरान मंत्री महेश्वर हजारी, कृष्णनंदन वर्मा, डीजीपी पीके ठाकुर, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, कमिश्नर आनंद किशोर, आईजी नैयर हसनैन खान, डीआईजी शालीन, डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज मौजूद थे.

छपरा: छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. जिला प्रशासन के द्वारा छठ पूजा घाटों पर आपात परिस्थिति से निपटने के लिए Quick Respose Team, इमरजेन्सी लाईट, अग्निशामन की व्यवस्था के साथसाथ प्रमुख घाटो पर चिकित्सा शिविर, घाटो के किनारे आॅन साईट कन्ट्राॅल रूम, सरकारी रूम की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, घाटो की बैरीकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.

इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले घाटो पर वाच टावर का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर भीड़-भाड़ को देखते हुए जिले के सभी प्रमुख घाटो पर पुलिस पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. छठ पूजा घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

छपरा: छठ पूजा के मद्देनजर शहर के प्रमुख छठ घाटो का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने शहर के राजेन्द्र सरोवर, सोनारपट्टी, राजेन्द्र काॅलेज शाह बनवारी लाल पोखरा, बुटनबारी घाट, विंध्यटोली घाट एवं अन्य प्रमुख घाटो का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को छठ घाटो पर और अच्छी सफाई, सुव्यवस्थित प्रकाश की व्यवस्था, पूजा के दौरान घाट पर आने-जाने वाले रास्तो की सफाई एवं आगमण निकास द्वार पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने राजेन्द्र सरोवर पर मंदिर के पुजारी एवं अन्य आम जनता से बात के क्रम में कहा कि छठ पूजा पारस्परिक सौहार्द, आपसी भाई-चारा से मनानी है. उन्होंने कहा कि अफवाहो पर ध्यान नही देना है तथा अगर किसी तरह की अफवाह या अन्य साम्प्रदायिक सौहार्द को ठेस पहंुचाने संबंधी सूचना मिलने पर सबसे पहले इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष 6 तारीख से 7 तारीख के 2 बजे तक कार्यरत रहेगा.

छपरा: सदर अस्पताल में नवजात की हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहाँ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दर्ज मुक़दमे में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ऋषि कुमार और नर्स जुली चौधरी को अभियुक्त बनाया गया है.

मृतक के परिजन नई बाजार के बेतिया राज छावनी के ओम प्रकाश ने दर्ज कराये गए मुक़दमे में कहा है कि विगत 31 अक्टूबर को उनकी पतोहू ने एक निजी अस्पताल में बच्चा जना. बच्चे के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सक ने चाइल्ड डॉक्टर को दिखने की बात कही गयी. जिस पर नवजात को सदर अस्पताल लाकर SNCU में भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत बेहतर थी और उसने माँ का दूध भी शाम में पिया था. लेकिन अचानक रात के 10 बजे अस्पताल में मौजूद नर्स ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद नवजात रोने लगा और उसका शरीर नीला हो गया.

परिवाद में पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कहा है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के समय से नहीं पहुँचने से नवजात की मृत्यु गयी. इसी बीच चिकित्सक ने परिवार पर मारपीट का झूठा केस दर्ज कर दिया.