पाकिस्तान की जेल में लंबे समय तक कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सरबजीत’ का नया पोस्टर जारी हुआ है. फिल के पोस्टर में अभिनेता रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं. रणदीप इस फिल्म में सरबजीत की भूमिका में है.
इससे पहले जारी किए गए पोस्टर में केवल ऐश्वर्या राय बच्चन ही दिखाई दे रही थीं. फिल्म ‘सरबजीत’ के इस नए पोस्टर में ऐश्वर्या और रणदीप साथ दिख रहे हैं.
A voice waiting to be heard, a story waiting to be told. Presenting the 4th #SarbjitPoster? pic.twitter.com/jXxeeeYTjA
— Sarbjit Movie (@SarbjitMovie) April 8, 2016
गौरतलब है कि इस फिल्म में ऐश सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म ‘सरबजीत’ के निर्देशक ओमंग कुमार हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी.