Rail News: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 एवं 28 जुलाई, 2025 दिन सोमवार को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 23 एवं 30 जुलाई, 2025 दिन बुधवार को 02 अतिरिक्त फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

ट्रेन संख्या 05193 छपरा- शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 

05193 छपरा-श हीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 जुलाई, 2025 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिघवा दुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहाँपुर 06.06 बजे, बरेली से 07.14 बजे, मुरादाबाद से 08.47 बजे, लक्सर जं. से 10.47 बजे, रूड़की से 11.09 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.10 बजे, कठुआ से 19.50 बजे तथा जम्मूतवी से 21.00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23.05 बजे पहुँचेगी।

05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी

वापसी यात्रा में, 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 एवं 30 जुलाई,2025 को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00.10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 01.20 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.10 बजे, जलंधर कैंट से 05.00 बजे, ढंडारी कलां से 06.10 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.27 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.02 बजे, शाहजहाँपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिघवा दुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Railway News : रेलवे ने 1 जुलाई से लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के किराये में मामूली बढ़ोतरी की है। सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कितनी बढ़ोतरी हुई है?

एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फ‌र्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है, जबकि नॉन एसी ट्रेनों के किराये में प्रति किमी एक पैसे की वृद्धि होगी।

किसे राहत दी गई है?

लोकल ट्रेन यात्रियों और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों को कोई असर नहीं। उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किन ट्रेनों में लागू होगा बढ़ा हुआ किराया?

यह बदलाव इन ट्रेनों पर लागू होगा: शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम।

रेलवे के निर्देश और सूचना

रेलवे ने सभी ज़ोन को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को इस बदलाव की जानकारी मीडिया, स्टेशन घोषणाओं और नोटिस के माध्यम से दी जाए। स्टेशनों पर नई किराया सूची भी प्रदर्शित की जाएगी।

किस दूरी पर कितना असर पड़ेगा?

  • नॉन-एसी साधारण ट्रेनों के लिए:
  • 0–500 किमी: कोई बढ़ोतरी नहीं
  • 501–1500 किमी: ₹5 तक
  • 1501–2500 किमी: ₹10 तक
  • 2501–3000 किमी: ₹15 तक
  • स्लीपर और प्रथम श्रेणी: आधा पैसे प्रति KM
  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए (नॉन-एसी)
  • द्वितीय, स्लीपर एवं प्रथम श्रेणियों में एक पैसे प्रति किमी
  • अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहीं

आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और GST जैसा का तैसा रहेगा। किराया राउंडिंग ऑफ नियम के तहत लिया जाएगा। जैसे ₹5.04 हो तो ₹6 वसूला जाएगा।

पहले से बुक टिकटों पर कोई असर नहीं

अगर आपने 1 जुलाई से पहले टिकट बुक किया है, तो यह बढ़ा हुआ किराया आप पर लागू नहीं होगा।
यह केवल 1 जुलाई या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा।

2020 के बाद पहली बार रेलवे ने किराए में वृद्धि की है

“रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 2020 के बाद पहली बार रेलवे ने किराए में वृद्धि की है। यह वृद्धि 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर लागू होगी और जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास तथा सभी श्रेणियों की एसी ट्रेनों पर प्रभावी होगी।”

अररिया, 21 मई(हि.स.)।दिल्ली सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को गर्मी के दिनों में ट्रेनों में ठूस ठुसकर नहीं आना होगा।रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए आठ फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।20 सामान्य श्रेणी की कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी।

25 मई से 13 जुलाई तक साप्ताहिक चलेगी

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04074 शुक्रवार दिनांक 23 मई से 11 जुलाई साप्ताहिक और जोगबनी से गाड़ी संख्या 04073 रविवार दिनांक 25 मई से 13 जुलाई तक साप्ताहिक चलेगी।ट्रेन में सिर्फ सामान्य श्रेणी के 20 कोच लगाए गए हैं।

जोगबनी से रविवार के सुबह 9:30 बजे खुलेगी

आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए रात 23:55 में खुलेगी।वहीं जोगबनी से रविवार के सुबह 9:30 बजे खुलेगी।आनंद विहार टर्मिनल से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी, वाराणसी विहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज स्टेशनों पर दिया गया है।

New Delhi:  पश्चिम बंगाल में रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मालगाड़ी के इंजिन के ऊपर कंचनजंघा एक्सप्रेस के डिब्बे चढ़ गए हैं। दुर्घटना के बाद राहत और राहत और बचाव के लिए रेलवे दल को रवाना कर दिया गया है।
न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है। खड़ी गाड़ी को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कुछ बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की हुई टक्कर के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ स्थापित किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326।

The helpline numbers are :- 03323508794, 033-23833326.
#TrainAccident #NewJalpaiguri

पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को #PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की घोषणा

Chhapra: यदि आप त्योहार के सीजन में घर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां… रेलवे दीपावली और छठ त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए और नई ट्रेनें चला रहा है. दरअसल, रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए कुछ और स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

इन ट्रेनों की बात करें तो इनमें से कुछ दैनिक ट्रेनें हैं जबकि कुछ साप्‍ताहिक…रेलवे चाहता है कि त्‍योहारों पर बढ़ने वाले पैसेंजर लोड को इन नई ट्रेनों के लिए कैटर करने का काम किया जाए. नई टेनों में कोटा से वैष्‍णो देवी कटरा और ऊधमपुर के लिए अलग-अलग ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा प्रतापगढ़ से भोपाल के बीच भी हफ्ते में तीन दिन ट्रेन चलाने का निणर्य रेलवे की ओर से लिया गया है.

एक ट्रेन जबलपुर से कटरा के लिए भी रेलवे चलाएगा. बरेली से भुज के बीच भी एक फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन रविवार से शुरू होनी है. इसके अलावा रेलवे ने सूरत से छपरा, गोरखपुर से अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर से दिल्‍ली के लिए भी खास ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि इन ट्रेनों में कोरोना वायरल संक्रमण को लेकर एहतियात बरतना होगा.

ये भी जान लें…

-रेलवे 24 अक्‍टूबर से हर शनिवार को कोटा से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा (Kota to Mata Vaishno Devi train) के लिए स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है. यहां आपको बता दें कि कटरा से रिटर्न जर्नी हर रविवार को तय की गई है.

-28 अक्‍टूबर से कोटा-ऊधमपुर-कोटा (Kota to Udhampur to Kota) के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है जो कोटा से हर बुधवार को खुलेगी जबकि ऊधमपुर से गुरुवार को रवाना होगी.

-मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हफ्ते में तीन दिन प्रतापगढ़ जंक्‍शन के लिए ट्रेन यात्रियों को मिल सकेगी. 25 अक्‍टूबर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को भोपाल से ट्रेन यात्रियों का मिलेगी. रिटर्न जर्नी सोमवार, बुधवार और शनिवार को रेलवे ने तय किया है.

-मध्‍य प्रदेश के जबलपुर से भी कटरा (Jabalpur to Katra train) के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन रेलवे ने दिया है जो 27 अक्‍टूबर से चलेगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को रवाना होगी. वहीं कटरा से जबलपुर के लिए हर बुधवार को ट्रेन आपको मिल सकेगी.

-उत्तर प्रदेश के बरेली से गुजरात के भुज के लिए सप्ताह में चार ट्रेनें 25 अक्‍टूबर से रेलवे चलाएगा जो सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. वापसी के लिए बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से ट्रेन आपको मिल सकेगी.

-बरेली और भुज के बीच एक और ट्रेन रेलवे चलाएगा जो हफ्ते में तीन दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. पहले वाली ट्रेन कुल 42 फेरे लगाएगी, वहीं इसे 32 फेरों के लिए रेलवे ने तैयार किया है.

-गुजरात के सूरत से बिहार के छपरा (Surat to Chhapra train) के लिए क्‍लोन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगा. ये ट्रेन दो दिन जौनपुर में हाल्‍ट करेगा.

-यूपी के गोरखपुर से गुजरात के अहमदाबाद (Gorakhpur to Ahemadabad) के लिए 4 नवंबर से रोज ट्रेन आपको मिलेगी जो मानिकपुर और खंडवा में भी रुकेगी.

-मुजफ्फरपुर और दिल्‍ली के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन की टाइमिंग को रेलवे ने बदला है. हाजीपुर से यह ट्रेन अब शाम 5.15 की जगह शाम 4.25 बजे से रवाना होगी.

New Delhi: भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए सामान्य ट्रेनों के परिचालन को शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन शुरू की जाएगी. 11 मई शाम 4 बजे से रेलवे रिजर्वेशन शुरू करेगा.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

इन 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन

ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेगी. साथ ही वापसी में भी यात्रियों को लाएगी.
यात्रियों को मास्क से चेहरा ढकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.

पटना: प्रवासी भारतीयों को उनके घर पहुंचाए जाने का मुद्दा का अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. दरअसल इसकी शुरुआत प्रवासियों से किराए लिए जाने के मामले में हुई और विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया.

उनका कहना था कि संकट कि इस घड़ी में जो प्रवासी मजदूर हैं खुद ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ऐसे में उनसे किराया लेना ठीक नहीं है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऐलान कर दिया है कि पार्टी प्रवासियों का किराया खुद ही वहन करेगी. लेकिन अब इस मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार है. तेजस्वी ने कहा, ‘हम ग़रीब बिहारी मज़दूर भाइयों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे. सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी’.

Chhapra: वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (Covid19) के संक्रमण से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के छपरा जंक्शन कोचिंग डिपों में 07 साधारण कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने का कार्य पूर्ण कर लिया है. इस प्रकार वाराणसी मंडल द्वारा कुल 16 कोच परिवर्तित कर लिए गए है ,शेष 16 कोचों के परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है जिसके पूर्ण होते ही 32 कोचों के परिवर्तन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Corona पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने लिखी कविता, कर्मचारियों को कर रहा प्रेरित

इन आइसोलेशन कोचों में पारदर्शी प्लास्टिक परदों से युक्त, प्रत्येक कोच में बने आइसोलेशन वार्ड में पहला केबिन चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए है जिसमें मरीजों के लिए अक्सीजन की सुविधा, दवाऐं, उपकरण आदि उपलब्ध रहेगें तथा बाकी आठ केबिन रोगियों के लिए तैयार किये गये है. आइसोलेशन वार्ड में भारतीय शैली के शौचालय को बाथरूम में परिवर्तित किया जा रहा है। इसमें लाॅग हैण्डिल टैप और हैण्ड शावर के साथ- साथ एक बाल्टी, मग भी उपलब्ध कराये गये है। मच्छरों के प्रवेश से बचने के लिए मच्छरदानी उपलब्ध कराई गयी है तथा उचित वेंटिलेशन भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण में अब तक 13 हज़ार से अधिक लोगों को दी गयी चिकित्सकीय सहायता: डीएम

प्रत्येक केबिन में सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा एवं खतरनाक अपशिष्ट पदार्थ के निस्तारण हेतु फुट पैडल आपरेटेड ढक्कनदार तीन अलग-अलग डस्टबिन (लाल, नीला, पीला) प्रदान किये गये है. चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए Personal Protective Equipment (पीपीई) किट उपलब्ध कराई गयी है. आइसोलेशन वार्ड में तब्दील होने के साथ ही तैनात चिकित्सक व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ सीधे रेलवे चिकित्सालय एवं स्थानीय चिकित्सालयों में मौजूद विशेषज्ञों के सम्पर्क में रहेगे. वाराणसी मंडल द्वारा लक्षित 32 आइसोलेशन कोचों के तैयार हो जाने के उपरांत उनका पूर्ण रूप से सेनिटाइजेशन कर चिकित्सकों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराया जा सकेगा.

Chhapra: छपरा जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान उसके पास मिले मोबाइल से हुई. मृतक सोहन शाह सोनपुर बीकमपुर तरवा का निवासी बताया जाता है.

जीआरपी द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया या फिर उसने अत्महत्या की.

New Delhi: नवरात्रि के शुभ अवसर पर नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस आज से देशवासियों की सेवा के लिये शुरु कर दी गयी है. गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.

रेलमंत्री पियूष गोयल ने कहा कि श्रवण कुमार की तरह आधुनिक ट्रेन देश के नागरिकों को माँ वैष्णो देवी के तीर्थ तक यात्रा कराने के लिये उपलब्ध रहेगी.

Chhapra: छपरा समेत पूरे उत्तर बिहार में पिछले 3 दिन से हो रही बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. शनिवार को छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया, दरअसल समस्तीपुर मंडल के दरभंगा रेलखंड के आसपास पुल धंसने से रेल आवागमन ठप हो गया. जिसके बाद कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया तो कुछ को निरस्त कर दिया गया. इसमें छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल रही.

छपरा से होकर गुजरने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट को छपरा के बदले मुजफ्फरपुर से डायरेक्ट मोतिहारी होकर गोरखपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया. वहीं दिल्ली से आने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति को गोरखपुर से डायरेक्ट मुजफ्फरपुर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि रात 12:30 बजे से ही ट्रैक बाधित होने के कारण 11061 लोकमान्य तिलक दरभंगा पवन एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहा, 15530 आनंद विहार सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस के साथ कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा.

सारण के साथ बिहार के कई जिलों में 28 तारीख तक भारी बारिश की चेतावनी है. जिसके बाद रेल यात्रियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई स्थानों पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-दुरौंधा रेलखंड पर एक अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मंगलवार को शुरू किया गया. ट्रेन को मशरक स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) प्रकाश चंद जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए विश्व के सबसे लेटेस्ट फेको मशीन का हुआ उद्घाटन

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि मशरक जंक्शन से महाराजगंज होते हुए दुरौंधा के बीच इस अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न केवल यातायात के बेहतर सुविधा आम जनता को मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार भी खुलेंगे.

उन्होंने नई ट्रेन के परिचालन के समय सारणी के बारे में यात्रियों को अवगत कराया तथा कहा कि ट्रेनों के बेहतर ढंग से परिचालन और यात्रियों की सेवा करने के लिए रेलवे को आम जनता का सहयोग अपेक्षित है.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा: सिग्रीवाल
इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मशरक-महाराजगंज-दुरौंधा रेलखंड आने वाले समय में रेलवे के लिए न केवल बाईपास के रूप में काम करेगा, बल्कि इस क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने का बेहतर संसाधन होगा.

सड़क मार्ग की तुलना में काफी सस्ती और सुविधाजनक होगी यात्रा
उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा की तुलना में रेल यात्रा आज भी काफी सस्ती है. साथ ही सुविधाजनक भी है. उन्होंने कहा कि आज इस सृष्टि के शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्म दिवस है. आज के दिन को रेलवे तथा सरकार की ओर से सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मशरक-थावे-सीवान-महाराजगंज होते हुए मशरक और मशरक-छपरा-दुरौंधा-महाराजगंज होते हुए मशरक के बीच ट्रेनों की रिंग सर्विस शुरू कराने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.

स्थानीय लोगों की मांग पर थावे-मशरक होते हुए पाटलिपुत्र और छपरा मशरक होते हुए लखनऊ के बीच प्रतिदिन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से वार्ता करने की उन्होंने घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल अभियंता (द्वितीय) प्रवीण कुमार पाठक ने किया.

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज) बी पी सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक मंडल सिग्नल अभियंता आशीष श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय, सीडीओ हरिशंकर कुमार समेत काफी संख्या में रेलकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे.

नयी ट्रेन की समय सारिणी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा मशरक-दुरौन्धा रेलखंड पर गाड़ी सं 55172 मशरक से 11:15 बजे प्रस्थान कर सागर सुल्तानपुर, बसन्तपुर हाल्ट, बडकागांव हाल्ट, सरहरी हाल्ट, विष्णुपुर महुआरी हाल्ट, महाराजगंज हाल्ट स्टेशनों पर एक-एक मिनट ठहराव के साथ 13:45 बजे दुरौन्धा पहुंचेगी. 

A valid URL was not provided.