Chhapra: समस्तीपुर जिले के चर्चित दोहरे हत्या मामले में फरार जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को छपरा जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तार तब हुई जब वे 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के कोच ए1 में सफर कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

उनकी गिरफ़्तारी समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बीते 20 फरवरी को हुए चर्चित दोहरे हत्या मामले में हुई है। जिस मामलें में वे फरार चल रहे थे। रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं । सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचते उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

दोहरे हत्या मामले में विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह और उनके भाई सहित छह लोगों के खिलाफ विभूतिपुर थाना में हत्या के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पूर्व विधायक इस मामले में फरार चल रहे थे।

हालकी गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह खुद ही आत्मसमर्पण करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। हत्या के इस मामले में उन्हे फंसाया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने शुक्रवार को छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया. सीवान स्टेशन पर उन्होंनें गुड्स शेड का निरीक्षण किया.

महाप्रबन्धक ने सीवान स्टेशन पर पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों की संरक्षा काउन्सलिंग की. छपरा-गोरखपुर खंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी सं. 420/6, 452/26 एवं 455/17 पर समपारों में आवश्यक सुधार तथा किमी सं. 474 पर निर्मित सड़क उपरिगामी पुल के छूटे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन से एसी कोच से 19 लाख 50 हजार चार सौ रुपए के साथ दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मधुबनी जिले के परिहारपुर निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि कोच से लावारिस हालत में 14 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

रेल पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी ट्रेनों में जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा सभी रेल थाने की पुलिस भी जांच कर रही है. छपरा जंक्शन पर जांच के दौरान रेलवे पुलिस को यह सफलता मिली. बरामद कैश के बारे में गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों ने रेल पुलिस को बताया है कि वह इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के व्यवसाई हैं और दिल्ली से सामान लाने के लिए जा रहे थे, हालांकि उनके पास कैश और सामान से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला है.

छापेमारी दल में इंस्पेक्टर हेमंत कुमार के अलावा इंस्पेक्टर के के सिंह, छपरा रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार साहू और अन्य पदाधिकारी शामिल थे. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों में सौरव कुमार झा तथा वरुण कांत सत्यम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, किसके साथ गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जबकि लावारिस हालत में गांजा की बरामदगी के मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और इस मामले में फरार गांजा के तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है.

Chhapra: रेलवे बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के अनुरूप पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 08 जोड़ी क्लोन विशेष गाड़ियों का संचलन 21 सितम्बर,2020 से किया जायेगा . क्लोन विशेष गाड़ियाँ पूरी तरह से आरक्षित रहेंगी तथा  इन गाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण समय 10  दिन रखा गया है. इन गाड़ियों का किराया हमसफर एक्सप्रेस की भाँति रहेगा. इन क्लोन विषेष गाड़ियों में हमसफर एक्सप्रेस का रेक उपयोग में लाया जायेगा. जिसमें जनरेटर सह लगेजयान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे से क्लोन विषेष गाड़ियों का संचलन –

09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सूरत से 08:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 14:30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09066 छपरा-सूरत साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को छपरा से 08:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14:45 बजे सूरत पहुंचेगी.

<span;>09066 सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी एवं शाहगंज स्टेशनों पर रूकेगी .</span;>

<span;> -<span;>02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सहरसा से 05-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05-10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विषेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से 17-50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18-30 बजे सहरसा पहुंचेगी।</span;></span;>

<span;> 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विषेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में बरौनी, छपरा, गोरखपुर] ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
</span;>

<span;>02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन दरभंगा से 07-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04-00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02570 नई
<span;>दिल्ली-दरभंगा क्लोनी विशेष गाडी प्रतिदिन नई दिल्ली से 12-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09-15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.</span;></span;>

<span;> 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोनी विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
</span;>

<span;>04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाई गुडी से 07-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16-20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04654 अमृतसर-न्यूजलपाई गुडी साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 08-10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17-45 बजे न्यू जलपाई गुडी पहुंचेगी.</span;>

<span;> 04653/04654 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में कटिहार, समस्तीपुर, छपरा,गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद एवं सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी</span;>

<span;>04651 जयनगर-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार ,शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 06-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13-00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.  वापसी यात्रा में 04652 अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार] बुधवार एवं शुक्रवार को अमृतसर से 10-55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20-00 बजे जयनगर पहुंचेगी.</span;>

<span;> 04651/04652 जयनगर-अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में समस्तीपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली एवं अम्बाला कैण्ट स्टेशनों पर रूकेगी.</span;>

<span;>09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से 20-40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09-30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 04-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16-20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
<span;>
<span;>09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में रतलाम, उज्जैन, गुना, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, छपरा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी। </span;></span;></span;>

<span;>04055 बलिया-दिल्ली त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बलिया से 14:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04056 दिल्ली-बलिया त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 18:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10:00 बजे बलिया पहुंचेगी.

04055/04056 बलिया-दिल्ली-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गाजीपुर सिटी] जौनपुर] प्रयागराज जंक्षन एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी

Chhapra: लॉकडाउन पार्ट 4 के बीच रेलवे ने आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 1 जून से 100 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है. जिनके लिए (21 मई) से बुकिंग किये जाने की घोषणा की गई थी. इन ट्रेनों की टिकट के बुकिंग के लिए अब छपरा जंक्शन का रिज़र्वेशन काउंटर भी शुरू कर दिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क पदाधिकारी के अनुसार वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों – छपरा जंक्शन, मांडुवाडीह, गाजीपुर सिटी,बलिया,छपरा,सीवान , देवरिया,मऊ एवं आजमगढ़ के कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केन्द्र सिंगल शिफ्ट में खोले जाएंगे.

यह टिकट काउंटर (प्रातः 08:00 बजे से सायं 16:00बजे) तक के लिए खोले गए हैं. पूर्व में प्रसारित सूचना के अनुसार इन ट्रेनों में बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए आनलाइन ही किया जाना था किंतु यात्रियों की सुविधा हेतु आज 22 मई से कई प्रमुख स्टेशनों के रेलवे यात्री आरक्षण काउंटर इसके खोला गया है. फिलहाल इसके लिए रेलवे ने पैसेंजर गाइडलाइंस भी जारी किया है, जिसे जानना जरूरी है

उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनों की रेलवे ने लिस्ट भी जारी कर दी गयी है.ये 100 जोड़ी ट्रेनें पहले से चलाई जा रहीं 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक ट्रेनों से अलग होंगी. इनमें एसी और नॉन एसी के अलावा जनरल कोच भी होगा. रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं.

कंफर्म सीट के अलावा RAC भी जारी होगा

रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में कंफर्म सीट के अलावा आरएसी भी जारी होगा.इसके अलावा वेटिंग टिकट भी दिया जाएगा. हालांकि वेटिंग टिकट अगर यात्रा वाले दिन तक कंफर्म या आरएसी नहीं हुआ तो ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी. जनरल बोगी में 2एस के आधार पर किराया लिया जाएगा. उसमें भी रिजर्वेशन होगा. इन ट्रेनों में पहले की तरह स्टॉपेज होगा. आने वाले दिनों में कोच की उपलब्धता के आधार पर ऐसी और भी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.

IRCTC/ ट्रेन ऑनलाइन  बुकिंग

1 महीने पहले से लिस्ट में जारी किसी भी ट्रेन के लिए बुकिंग की जा सकती है. एसी, नॉन एसी और जनरल सभी बोगी के लिए बुकिंग होगी. कंफर्म के अलावा आरएसी और वेटिंग टिकट भी जारी होंगे। यात्रा वाले दिन तक वेटिंग टिकट कंफर्म या आएसी नहीं हुआ तो यात्रा की अनुमति नहीं होगी.
इसके लिए आप अपने IRCTC अकाउंट से भी बुकिंग कर सकते हैं.


अब रेलवे स्टेशन पर बने काउंटर से भी बुकिंग सम्भव होगी. इन ट्रेनों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग उपलब्ध नहीं होगी. प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी नहीं होगी।

पैसेंजर गाइडलाइंस

सभी यात्रियों को चेहरे पर फेसमास्क पहनना जरूरी होगा. स्टेशन पर पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग करवानी जरूरी होगी, इसलिए रेलवे ने सभी यात्रियों से 1 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचने को कहा है. जिनके अंदर बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिलेंगे, उन्हीं को बस ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति होगी। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उस राज्य के मेडिकल गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा। वरिष्ठ नागरिक होने या छात्र होने की स्थिति में किसी भी तरह की छूट यात्रा किराए में नहीं मिलेगी. कोरोना वायरस को देखते हुए एसी बोगी में अभी कंबल, तौलिया या चद्दर नहीं दिया जाएगा. इसका इंतजाम खुद करके चलना होगा.

नई ट्रेनों पर हालिया नियम लागू

चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद छूट का दायरा बढ़ेगा और यह भी संभव है कि यात्री सेवाओं के बारे में सरकार बड़ा फैसला ले। ऐसे में रेलवे भी यात्रियों को अधिकतम सुविधा देने की तैयारी में है. नई ट्रेनों में भी हाल में विशेष ट्रेनों के लिए तय किए गए टिकट व प्रतीक्षा सूची के लिए तय किए गए नियम लागू रहेंगे.

Chhapra: छपरा जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान उसके पास मिले मोबाइल से हुई. मृतक सोहन शाह सोनपुर बीकमपुर तरवा का निवासी बताया जाता है.

जीआरपी द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया या फिर उसने अत्महत्या की.

Chhapra: छपरा जंक्शन पर यात्री सुरक्षा को लेकर RPF और CIB ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. जिसमें 4 अपराधी पकड़े गए. मंगलवार को छपरा जंक्शन सीआईबी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक अनिल कुमार वरेलवे सुरक्षा बल छपरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया.

इसी क्रम में रात्रि चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड में लगभग 4:00 बजे सुबह चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पूछताछ एवं सर्च किया गया. तो उनके पास से दो अदद आधा आधा टुकड़ा ब्लेड तथा तीन अदद टच स्क्रीन मोबाइल पाया गया. उक्त के संबंध में सभी ने मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की.

पकड़े गए अभियुक्तों में सिवान जिले के मैरवा स्थित नौका टोला निवासी मुन्ना प्रसाद का पुत्र 22 वर्षीय धीरज कुमार, देवरिया के सिंधी मिल कॉलोनी निवासी चीना कश्यप का पुत्र 20 वर्षीय प्रतीक कश्यप, मैरवा के बभनौली निवासी मनोज सिंह का पुत्र 19 वर्षीय हिमांशु सिंह, चौथा अभियुक्त सिवान जिले के मोती छपरा निवासी रंगीला शाह का 20वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार है.

आरपीएफ ने चारों अभियुक्तों को राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को लिखित रूप से सुपुर्द कर दिया गया. जिनके विरुद्ध राजकीय रेलवे पुलिस छपरा में कांड संख्या 112/19 अंतर्गत धारा 401,414,34 भादंसं सरकार बनाम धीरज कुमार आदि दिनांक 23.07.19 कायम किया गया है. मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार राजकीय रेलवे पुलिस छपरा द्वारा की जा रही है.

 

  • जंक्शन पर कई घन्टो तक चला निरीक्षण
  • वेंडरों, फ़ूड स्टाल की हुई जांच
  • यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष निर्देश

Chhapra: मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सिग्नल इंजीनियर व कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आर.के.पाण्डेय समेत रेलवे के तमाम अधिकारियों ने छपरा जंक्शन का गहन निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम गोखपुर- छपरा जं रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए सुबह 11:20 पर छपरा पहुंची. इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, जल निकासी एवं पेय जल बूथों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण का प्रारंभ छपरा जं के पार्सल कार्यालय से किया. जिसमें रख-रखाव, साफ-सफाई, जी एस टी फीडिंग मैकेनिज्म तथा आवक-जावक पार्सल कि आय कि जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: सावन महीना आज से शुरु, शिवालयों में होगा जलाभिषेक

हर तरफ किया निरीक्षण

इसके उपरांत उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने भोजनालय, फूड स्टाल एवं वेंडरो के पास रेल नीर कि उपलब्धता की भी जाँच की साथ ही उनके लाइसेंस और उसकी वैधता परखी. उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं तथा – स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र,  सामान्य यात्री हाल,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफॉर्म सरफेस, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, प्लेटफार्मों के छाजन ,शुद्ध शीतल पीने के पानी की उपलब्धता , स्टेशन यार्ड कि जल निकासी , विभिन्न श्रेणी के महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों, डॉरमेट्री, यात्री निवास एवं कर्मचारी विश्रामालय का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई कराने , पीने के शीतल जल की व्यवस्था करने, रेलवे ट्रैक के किनारे जल जमाव से बचने हेतु सुनियोजित ड्रेनेज व्यवस्था बनाने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:सारण के 6.5 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन A का सिरप, 17 से 20 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

कोपा स्टेशन का हुआ निरीक्षण

इसके पश्चात कार्यवाहक मंडल रेल प्रबन्धक आर के पाण्डेय कोपा सम्होता गये और स्टेशन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने कोपा के स्टेशन भवन एवं यात्री छाजनों को रिपेयर करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा जं के रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम और पैनल का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया.

गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

इससे पूर्व अधिकारियों ने गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके कुसुम्ही  से छपरा जं.  तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट तथा उसके संरक्षा मानकों को परखा. इसके अतिरिक्त उन्होंने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग, आपूर्ति, फिटिंग्स, फार्मेशन के कार्य , बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा इस खण्ड में पड़ने वाले कर्वेचरों एवं माइनर पूलों का  निरीक्षण किया.

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जयनेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर 2 त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण जितेंद्र यादव, वरिष्ठमंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: बजट 2019-20 में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही कई परिजनों के लिए निधि का आवंटन किया गया है. जिसमें विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. इसके तहत छपरा-बलिया रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर 65 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने के लिए 100 करोड़ का आवंटन हुआ है. छपरा वाराणसी के बीच दोहरीकरण को लेकर गाजीपुर सिटी-औड़िहार के बीच 40 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 60 करोड़. वही बलिया-गाजीपुर के बीच 65 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 91 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे में विभिन्न रेल खंडों पर नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 226. 30 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 255.10 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 902 करोड़, संरक्षा कार्य, आरओबी, अंडर ब्रिज कार्य के लिए 176.63 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 457 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए 41.24 करोड़ और यात्री सुविधाओं के लिए 187.5 करोड़ आवंटित किए गए हैं.

रेलवे द्वारा आवंटन किए जाने से परियोजनाओं का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है वहीं यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल का क्लास स्टेशन छपरा जंक्शन इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. आम दिनों के मुकाबले पिछले कुछ दिनों में जंक्शन से यात्रा करने वाले लोगों संख्या काफी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा प्लेटफार्म संख्या एक वह जंक्शन के बाहर परिसर में लोग नजर आ रहे हैं. ट्रेनों में और भी बुरा हाल है. लगभग सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है.

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गृह स्वामियों को जारी किया निर्देश, 24 घंटो के अंदर तोड़ लें अवैध ओटा

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गुदरी बाजार में हटवाया अतिक्रमण, अवैध बने दुकानों पर अगले हफ्ते चलेगा बुल्डोजर

जनरल हो या रिजर्वेशन बोगी हर तरफ यात्री खचाखच भरे नज़र आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिये रेलवे द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किये गए हैं. इसी हफ्ते छपरा जंक्शन के पास 3 दिनों पहले ट्रेन में भीड़ के कारण सीट पर बैठने को लेकर विवाद में चलती ट्रेन में यात्री की हत्या भी हो गयी थी.

पानी के लिए जद्दोजहद

ऊपर की तस्वीर छपरा जंक्शन परिसर की है. जहां यात्री ट्रेन के इंतजार में बाहर आराम कर रहे हैं. हालांकि इस परिसर में चलने की भी जगह नहीं बची है. इसके अलावें अलावा जंक्शन पर मूल भूत यात्री सुविधाओं का भी आभाव है. पानी के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लोगों को लाइन में लगकर पानी भर रहे हैं.


टिकट के लिए भी समस्या

यूँ तो गर्मी में हर साल ट्रेनों में भीड़ चलती है. हर कोई कहीं ना कहीं आज आ रहा है. टिकटों के लिए भी जबरदस्त मारामारी चल रही है. अगले एक -डेढ़ महीने तक ट्रेनों में टिकटों को लेकर जबरदस्त मारामारी देखने को मिलेगी. आने वाले कुछ महीनों में स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन में दरभंगा के यात्री की हत्या करने वाले अपराधी को पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस पुरस्कृत करेगी.

राजकीय रेलवे पुलिस ने हत्यारे की पहचान सीसीटीवी फूटेज की सहायता से कर ली है. अब लोगों से हत्यारे को पकड़ने में मदद करने की अपील की है. मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने की बात भी कही गयी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रेन में यात्री की हत्या करने वाले हत्यारे की तस्वीर रेल पुलिस के पास है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसे पहचान कर राजकीय रेलवे पुलिस को जो व्यक्ति सूचना देगा उसे पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:छपरा जंक्शन के पास चलती ट्रेन में युवक की हत्या

आपको बता दें कि शुक्रवार की रात को छपरा- हाजीपुर रेलखंड पर कचहरी स्टेशन पर दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पङड़ी गांव निवासी जोगेश्वर कामती के पुत्र अनिल कामती की हत्या सीट के विवाद में एक अज्ञात सहयात्री के द्वारा कर दी गयी थी.

PHOTO: जीआरपी द्वारा जारी संदिग्ध व्यक्ति  की तस्वीर 

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बुधवार को लिफ्ट तथा वाशिंग पिट का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा छपरा जं के प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 पर नवनिर्मित लिफ्ट ,नवनिर्मित वाशिंग पिट तथा वर्तमान वाशिंग पिट के विस्तार का उद्घाटन किया गया.

छपरा जं पर 5 करोड़ 73 लाख की लागत से बने दूसरे वाशिंग पिट का भी उद्घाटन किया गया. इस वाशिंग पिट का निर्माण 29 सितम्बर 2014 को प्रारम्भ हुआ था जो 31 दिसम्बर 2018 में बनकर तैयार हो गया. इसके साथ ही पुराने वाशिंग पिट के 65 मिटर विस्तार के कार्य का भी उद्घाटन हुआ. इसके तहत अब छपरा जंक्शन पर 26 कोचों वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस को सकेगा. पहले इसकी क्षमता सिर्फ 22 कोच वाली गाड़ियों के वाशिंग की थी. नये वाशिंग पिट के निर्माण एवं विस्तार होने से टर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग गाड़ियों के रख रखाव में सुविधा होगी.

52 लाख की लागत से निर्मित लिफ्ट का हुआ शुभारंभ

सभा को संबोधित करते हुए सीनियर डीसीएम आर सी श्रीवास्तव ने कहा कि 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित लिफ्ट को छपरा जंक्शन के यात्रियों को समर्पित किया गया. इस लिफ्ट के चालू हो जाने से यात्रि आसानी से प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर आ-जा सकते हैं. सबसे ज्यादा सुविधा बुजुर्ग यात्रियों की होगी. पहले प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट नहीं होने से सीढ़ी चढ़कर इस पार से उस पार जाना पड़ता था. साथ ही साथ अब दिव्यांगो ,वृद्ध एवं असक्त यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में बहुत सुविधा होगी.