छपरा जंक्शन से होकर चलेंगी 6 नई क्लोन ट्रेनें, हमसफर एक्सप्रेस का लगेगा रेक व किराया

छपरा जंक्शन से होकर चलेंगी 6 नई क्लोन ट्रेनें, हमसफर एक्सप्रेस का लगेगा रेक व किराया

Chhapra: रेलवे बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के अनुरूप पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 08 जोड़ी क्लोन विशेष गाड़ियों का संचलन 21 सितम्बर,2020 से किया जायेगा . क्लोन विशेष गाड़ियाँ पूरी तरह से आरक्षित रहेंगी तथा  इन गाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण समय 10  दिन रखा गया है. इन गाड़ियों का किराया हमसफर एक्सप्रेस की भाँति रहेगा. इन क्लोन विषेष गाड़ियों में हमसफर एक्सप्रेस का रेक उपयोग में लाया जायेगा. जिसमें जनरेटर सह लगेजयान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे से क्लोन विषेष गाड़ियों का संचलन –

09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सूरत से 08:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 14:30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09066 छपरा-सूरत साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को छपरा से 08:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14:45 बजे सूरत पहुंचेगी.

<span;>09066 सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी एवं शाहगंज स्टेशनों पर रूकेगी .</span;>

<span;> -<span;>02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सहरसा से 05-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05-10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विषेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से 17-50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18-30 बजे सहरसा पहुंचेगी।</span;></span;>

<span;> 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विषेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में बरौनी, छपरा, गोरखपुर] ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
</span;>

<span;>02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन दरभंगा से 07-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04-00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02570 नई
<span;>दिल्ली-दरभंगा क्लोनी विशेष गाडी प्रतिदिन नई दिल्ली से 12-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09-15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.</span;></span;>

<span;> 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोनी विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
</span;>

<span;>04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाई गुडी से 07-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16-20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04654 अमृतसर-न्यूजलपाई गुडी साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 08-10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17-45 बजे न्यू जलपाई गुडी पहुंचेगी.</span;>

<span;> 04653/04654 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में कटिहार, समस्तीपुर, छपरा,गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद एवं सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी</span;>

<span;>04651 जयनगर-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार ,शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 06-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13-00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.  वापसी यात्रा में 04652 अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार] बुधवार एवं शुक्रवार को अमृतसर से 10-55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20-00 बजे जयनगर पहुंचेगी.</span;>

<span;> 04651/04652 जयनगर-अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में समस्तीपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली एवं अम्बाला कैण्ट स्टेशनों पर रूकेगी.</span;>

<span;>09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से 20-40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09-30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 04-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16-20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
<span;>
<span;>09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में रतलाम, उज्जैन, गुना, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, छपरा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी। </span;></span;></span;>

<span;>04055 बलिया-दिल्ली त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बलिया से 14:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04056 दिल्ली-बलिया त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 18:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10:00 बजे बलिया पहुंचेगी.

04055/04056 बलिया-दिल्ली-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गाजीपुर सिटी] जौनपुर] प्रयागराज जंक्षन एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें