Covid19: सारण में अब तक 13 हज़ार से अधिक लोगों को दी गयी चिकित्सकीय सहायता: डीएम

Covid19: सारण में अब तक 13 हज़ार से अधिक लोगों को दी गयी चिकित्सकीय सहायता: डीएम

Chhapra: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सारण जिले में अभी तक कुल 13506 व्यक्तियों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इनमें से 10182 लोगों को होम कोरेनटाईन में रखा गया है. 5758 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत है. जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 1626 कॉल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 225 कॉल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 984 कॉल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 9743 कॉल प्राप्त हुए हैं. सहायता उपलब्ध करायी गयी है.

विदेश से आये 160 लोगों का सेम्पल कलेक्शन
जिलाधिकारी ने बताया कि 20 मार्च से 3 अप्रैल-2020 तक सारण जिले में देश के विभिन्न भागों से आये 1767 व्यक्तियों में 714 व्यक्ति सारण जिला से संबंधित थे, 936 व्यक्ति अन्य जिलों से संबंधित थे तथा 85 लोग अन्य राज्यों से संबंधित थे जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुॅचाया गया है. 18 मार्च के बाद सारण जिला में विदेश से आये 160 लोगों का सेम्पल कलेक्शन कर जाँच के लिए भेजा गया है. इसमें एक व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव तथा बाकी सब लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

होम कोरेनटाईन के लिए 329 चिन्हित
डीएम ने बताया होम कोरेनटाईन के लिए सभी पंचायतों एवं नगर पंचायतों में 329 विद्यालय चिन्हित है. जहाँ अप्रवासी मजदूरों के अवासन की व्यवस्था की गयी है.

714 लोग है आवासित
वर्तमान में विभिन्न प्रखंडों में कुल 214 पंचायतों में 714 व्यक्ति आवासीत हैं. सभी अंचलों में बने चेक पोस्ट एवं चिन्हित स्थलों पर आ रहे लोगों की स्वास्थ्य जाँच करायी जा रही है एवं आवश्यकतानुसार कोरेनटाईन में रखा जा रहा है. वर्तमान में इंजीनियरिंग काॅलेज, छपरा स्थित राहत केन्द्र में 62 एवं मढ़ौरा उच्च विद्यालय, मढ़ौरा के आपदा राहत केन्द्र में 12 लोगों के आवासन की व्यवस्था की गयी है.

यहां बनाये गए है आइसोलेशन सेंटर
सदर अस्पताल, छपरा स्थित जीएनएम स्कूल एवं सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें 215 बेड है. अभी तक 49 लोगों को आईसोलेट किया गया है जिसमें 13 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त जिला के 17 होटल को आईसोलेशन सेंटर के रुप में चिन्हित किया गया है. जहाँ 242 बेड की क्षमता है. सारण जिला के इसुआपुर के ग्राम-चाॅदपुर में एक पोजेटिव मामला पाये जाने पर उक्त ग्राम की 3 किलोमीटर परिधि को सील कर सेनिटाईज कर दिया गया है तथा वहाँ चिकित्सकों के दल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. बिहार से बाहर में रह रहे सारण जिला के 801 व्यक्तियों के संबंध में सूचना मिली है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें