New Delhi: नवरात्रि के शुभ अवसर पर नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस आज से देशवासियों की सेवा के लिये शुरु कर दी गयी है. गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.
HM Shri @AmitShah flagging off the new ‘Vande Bharat Express’ from New Delhi railway station to Maa Vaishno Devi, Katra. #VandeBharatMaaKeDwar https://t.co/Fjn3jHk2Pf
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) October 3, 2019
रेलमंत्री पियूष गोयल ने कहा कि श्रवण कुमार की तरह आधुनिक ट्रेन देश के नागरिकों को माँ वैष्णो देवी के तीर्थ तक यात्रा कराने के लिये उपलब्ध रहेगी.
नवरात्रि के शुभ अवसर पर नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस आज से देशवासियों की सेवा के लिये शुरु कर दी गयी है।
श्रवण कुमार की तरह यह आधुनिक ट्रेन देश के नागरिकों को माँ वैष्णो देवी के तीर्थ तक यात्रा कराने के लिये उपलब्ध रहेगी #VandeBharatMaaKeDwar pic.twitter.com/Iy9BOHPU1C
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 3, 2019