वाराणसी, 11मार्च,2025: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली विशेष गाड़ी का संचलन डिब्रूगढ़ से 12 एवं 19 मार्च, 2025 दिन बुधवार को तथा गोरखपुर से 13 एवं 20 मार्च, 2025 दिन बृहस्पतिवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।

05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 12 एवं 19 मार्च, 2025 दिन बुधवार को डिबू्रगढ़ से 09.10 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 10.10 बजे, सिमालुगुड़ी से 11.44 बजे, मरियानी से 12.42 बजे, दीमापुर से 14.45 बजे, दीफू से 15.21 बजे, लमडिंग से 16.10 बजे, होजई से 16.52 बजे, चापरमुख से 17.27 बजे, जागीरोड से 18.02 बजे, गुवाहाटी से 19.55 बजे, कामख्या से 20.07 बजे, रंगिया से 21.05 बजे, न्यू बोगाई गांव से 23.10 बजे, कोकराझार से 23.54 बजे, दूसरे दिन न्यू अलीपुर द्वार से 00.52 बजे, न्यू कूचबिहार से 01.20 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 04.15 बजे, अलुआबारी रोड से 05.00 बजे, किशनगंज से 05.30 बजे, कटिहार से 08.05 बजे, नवगछिया से 08.55 बजे, खगड़िया से 09.44 बजे, बरौनी से 10.45 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.50 बजे, हाजीपुर से 13.42 बजे, छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.40 बजे तथा देवरिया सदर से 17.40 छूटकर गोरखपुर 19.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली विशेष गाड़ी 13 एवं 20 मार्च, 2025 दिन बृहस्पतिवार को गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 22.36 बजे, सीवान से 23.57 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.35 बजे, हाजीपुर से 02.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.40 बजे, समस्तीपुर से 04.30 बजे, बरौनी से 06.10 बजे, खगड़िया से 08.22 बजे, नवगछिया से 09.19 बजे, कटिहार से 11.15 बजे, किशनगंज से 13.10 बजे, अलुवाबारी रोड से 13.50 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 15.00 बजे, न्यू कूचबिहार से 17.00 बजे, न्यू अलीपुर द्वार 17.25 बजे, कोकराझार से 18.28 बजे, न्यू बोगाईगांव से 19.20 बजे, रंगिया से 21.00 बजे, कामख्या से 21.52 बजे, गुवाहाटी से 22.40 बजे, जागीरोड से 23.44 बजे, तीसरे दिन चापरमुख से 00.14 बजे, होजई से 00.54 बजे, लमडिंग से 02.15 बजे, दीफू से 02.42 बजे, दीमापुर से 03.30 बजे, मरियानी से 06.05 बजे, सिमालगुड़ी से 06.53 बजे तथा न्यू तिनसुकिया से 09.10 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 10.30 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

 

0Shares

बलिया, 24 फ़रवरी (हि.स.)। बलिया आये बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में प्रवेश को लेकर कहा कि उनमें राजनीति और बिहार की गहरी समझ है। हालांकि, श्रवण कुमार ने स्पष्ट किया कि बिना नीतीश कुमार की इजाजत के निशान्त कुमार का राजनीति में प्रवेश नहीं होगा।

सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निशांत में समझ है, ज्ञान है और बिहार की तो गहरी समझ है। मगर मीडिया में चर्चा चलती रहती है।

मीडिया में चर्चा ही महत्वपूर्ण बात है। जेडीयू में तीन रावण वाले पप्पू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जेडीयू में कोई रावण और विभीषण नहीं है। पप्पू यादव पहले बताएं वह किस पॉलिटिकल पार्टी के मेंबर हैं। वे रहते हैं कांग्रेस में और चुनाव लड़ते हैं निर्दलीय।

अपनी पार्टी बनाकर काम करते हैं जबकि कांग्रेस और गठबंधन के लिए प्रचार करते हैं। वह खुद ही स्थिर नहीं हैं। जदयू में कोई रावण कोई विभीषण नहीं है। पार्टी पूरी तरह इंटैक्ट यानी अक्षुण्ण है।

0Shares

सीवान, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के हुसैनगंज का गुम हुआ एक युवक कुंभ में मिला। चार साल पहले परिजन ने युवक काे बहुत ढूंढा पर कहीं कुछ पता नहीं चला। थक हार कर परिजन ने अंतिम संस्कार भी कर दिया लेकिन कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके ना कोय। ये दोहा हुसैनगंज के कुम्हार टोली में उस वक्त चरितार्थ हुआ जब गांव से लगभग 4 वर्ष 4 महीने पूर्व गुम हुआ युवक प्रयागराज की भीड़ में भीख मांगते मिला। उसकी पहचान रामप्रवेश पंडित के पुत्र परमेश्वर पंडित के रूप में हुई। इस खबर से परिवार में खुशी है।

कुंभ में व्हीलचेयर पर भिख मांगता मिला परमेश्वर

हुसैनगंज बाज़ार से चार–पांच लोगों की टोली पिछले दिनों प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गई थी। स्नान करके जब वे लोग लौट रहे थे तभी गुमशुदा युवक ने अपने गाँव के लोगों को देख कर पहचान लिया। वह पास आकर इन लोगों का पैर पकड़ लिया। जब लोगों ने गौर से देखा तो इन लोगों ने भी उसे पहचान लिया। वह कोई और नहीं बल्कि वह गांव के राम प्रवेश पंडित का गुमशुदा पुत्र परमेश्वर पंडित था। दरअसल परमेश्वर जन्म से ही गूंगा और विकलांग था। इसलिए न तो वह चल सकता था ना ही बोल सकता था।

भीखमंगा गैंग के मुखिया ने मामला फंसाया

परमेश्वर भले ही बोल नहीं सकता था लेकिन उसने इशारों इशारों में सारी कहानी कह डाली। उसे गांव के लोगों के साथ इस तरह बात करता देख वहां मौजूद भीख मांगने वाले गिरोह का सरगना आ गया। वह परमेश्वर को अपना छोटा भाई बताने हुए उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा लेकिन परमेश्वर गांव के लोगों का पांव छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था। देखते देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद सभी को थाने ले जाया गया।

पुलिस ने बॉन्ड भरवा कर गांव के लोगों के साथ भेजा

प्रयागराज की पुलिस ने थाने में ले जाकर पूछताछ की। परिजन ने उसका आधार कार्ड भेजा और फोन पर सभी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बॉन्ड भरवा कर गाँव वालों के साथ उसे घर भेज दिया। इधर पुलिस के डर से सरगना भी फरार हो गया। प्रयागराज से ट्रेन से परमेश्वर अपने गाँव आया। जहां उसे उसकी माँ रेखा देवी को सौंप दिया गया। माँ अपने पुत्र को देखते ही सीने से लगा कर भावुक हो गई। इस बात की खबर मिलते ही उसके घर पर ग्रामीणों सहित सगे संबंधियों की भीड़ लगने लगी।

दो महीने पहले परिजनों ने किया था गुमशुदा का श्राद्ध

माँ रेखा देवी ने बताया कि बहुत ढूंढने के बाद भी जब परमेश्वर का पता चला तो दिसम्बर 2024 में इसका श्राद्ध कर्म भी कर दिया गया था। बताया जाता है कि लड़का के पिता राम प्रवेश पड़ित की बहुत पहले मृत्यु हो चुकी थी। मां रेखा गाँव में मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाती है। घर में एक बड़ा भाई है वह भी एक पैर से विकलांग है।

मां ने बताया कि 2020 में छठ के दिन परमेश्वर घर से सुबह में खा पीकर सिवान चला गया था। वह शहर में लोगों से खाने पीने के लिए पैसे मांगता था और शाम को घर लौट आता था। इसी पैसे से घर का खर्च चलता था लेकिन उस दिन वह नहीं लौटा। बाद में खोजबीन शुरू हुई लेकिन कुछ पता नहीं चला। परमेश्वर ने इशारों में बताया कि भीख मांगने वाला गिरोह उसे अपने साथ लेकर चला गया था। बाद में उसे जबरदस्ती भीख मंगवाया जा रहा था। मना करने पर मारपीट की जाती थी और खाना भी नहीं दिया जाता था। अब अपने परिवार से मिलकर वह भी बहुत खुश है।

0Shares

लखनऊ, 18 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार काे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, विशेष रूप से समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाएगी और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है तो ये लोग उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं। आरोप लगाया कि सपा देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहती है, जो कतई स्वीकार्य नहीं होगा।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोपहर 12:30 बजे विधान सभा की कार्यवाही शुरू हुई। पीठ से विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान सभा में लागू नई व्यवस्था के बारे में सदन को जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि इस व्यवस्था के तहत अब सदन की कार्यवाही को हिन्दी के अलावा भोजपुरी, अवधी, ब्रज, बुंदेली के साथ ही अंग्रेजी में भी सुना जा सकेगा। सदन के अंदर लगे माइक में चैनल बदल कर सदन के सदस्य भी अपनी बोली-भाषा में कार्यवाही सुन सकते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अपनी सीट पर खड़े होकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि बड़ी मशक्कत के बाद इस सदन से अंग्रेजी को हटाया गया था। हमारा विरोध अन्य भाषाओं से नहीं है, हमारा विरोध अंग्रेजी से है। अंग्रेजी को अगर ला रहे हैं तो उर्दू को भी लाया जाए।

इस पर सदन के नेता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोलियों-भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को विधानसभा की कार्यवाही में स्थान देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की उपभाषाएं मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है, ताकि ये समृद्ध हों। ये हिंदी की बेटियां हैं और इन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। यह सदन केवल विद्वानों के लिए नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की आवाज को यहां स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी का विरोध कर रहे हैं, वे दरअसल उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के विरोधी हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका चरित्र ही दोहरा हो चुका है।

नेता सदन ने कहा कि ब्रजभाषा इतनी समृद्ध है कि संत सूरदास ने इसी भाषा में अपनी रचनाएं दीं। इसी तरह, संत तुलसीदास जी ने अवधी में रामचरितमानस की रचना की, जो न केवल उत्तर भारत बल्कि प्रवासी भारतीयों के लिए भी संकट काल में संबल बनी। जो लोग आज भोजपुरी, अवधी और ब्रज भाषा का विरोध कर रहे हैं, वे दरअसल भारत की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के विरोधी हैं। यह काफी दुखद है कि जब इन भाषाओं को सम्मान दिया जा रहा है, तब कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का स्वभाव ही यह बन चुका है कि वे हर अच्छे कार्य का विरोध करेंगी। आप लोग प्रदेश और देश के हित में किए जाने वाले हर सकारात्मक कदम का विरोध करते हैं। यह नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय ने जब स्थानीय भाषाओं को मान्यता दी तो समाजवादी पार्टी ने इसका भी विरोध किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा का यह दोहरा रवैया जनता को समझ में आ रहा है और उन्हें समाज के सामने एक्सपोज किया जाना चाहिए।

देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं समाजवादी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इन भाषाओं को सम्मान दिलाने के लिए भोजपुरी अकादमी, अवधी अकादमी और ब्रज अकादमी की स्थापना की जा रही है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी मातृभाषाओं को सहेजें और उन्हें आगे बढ़ाएं। विपक्ष का यह विरोध बताता है कि वे न केवल विकास के विरोधी हैं, बल्कि हमारी संस्कृति के भी विरोधी हैं। ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ाएंगे और दूसरे के बच्चे के लिए अगर वह सुविधा सरकार देना चाहती है तो कहते हैं कि नहीं इन्हें उर्दू पढ़ाओ इसको। यानि ये बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं। यह नहीं चल सकता है।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम अंग्रेजी को थोप नहीं रहे हैं। यह विकल्प के रूप में है। अगर हमारे यहां के लोग विदेश में हैं। वह अंग्रेजी में ही सदन की कार्यवाही देखना चाहते हैं तो वे देख सकेंगे। इस कदम से विधान सभा का और विधान सभा की कार्यवाही का विस्तार होगा। इसलिए इसका विरोध उचित नहीं है। इसके बाद कुछ संशोधन विधेयक पटल पर रखे गए और अन्य कार्य सम्पादित किया गया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

मिल्कीपुर के विधायक को दिलाई शपथ

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधान सभा अध्यक्ष से अयोध्या की मिल्कीपुर विधान सभा सीट से उपचुनाव जीत कर आए भारतीय जनता पार्टी के विधायक चंद्रभानु पासवान को शपथ दिलाने का आग्रह किया। इस पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले चंद्रभानु पासवान को विधान सभा सदस्यता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत चंद्रभानु पासवान भी इस सदन की कार्यवाही में शामिल हुए।

0Shares

एक साथ जिले के 100 स्कूलों के खेल मैदान में खेलेंगे स्कूली बच्चें, डीएम ने 6 मार्च तक खेल मैदान को पूरा करने का दिया आदेश

गोपालगंज:  जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जानकारी ली गई कि पिछली समीक्षा बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया गया था कि वह अपने पदस्थापित मुख्यालय में रहेंगे। सभी के द्वारा बताया गया कि अनुपालन किया गया है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी अपने पदस्थापित मुख्यालय में ही आवास लेकर रह रहे हैं।

समीक्षा क्रम में पौधारोपण की समीक्षा की गई और नए पौधे लगाने और उनके अनुरक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही आवास योजना की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि आवास योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान जल्द से जल्द किया जाए । खेल मैदान का निर्माण के संबंध में बताया गया कि सभी जगह जमीन चिन्हित कर लिए गए हैं, कहीं-कहीं अतिक्रमण हैं। जिसको जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जहां कहीं भी निर्माण कार्य हो रहा हैं। वहां के निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता के बारे में निदेशक डीआरडीए एवं डीपीओ मनरेगा अपने स्तर से सामग्री उठाव कर संबंधित विभाग से जांच कराएंगे एवं गुणवत्ता सही होने पर ही निर्माण कार्य किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खेल के मैदान में कार्य शुरू होना चाहिए एवं समय से योजना पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया गया कि6 मार्च तक लगभग 100 या 100 से अधिक खेल के मैदान में स्कूल बच्चों द्वारा एक साथ खेल का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा जिसका फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाकर सुरक्षित रखा जाएगा । बैठक में निदेशक डीआरडीए एवं डीपीएम मनरेगा इत्यादि उपस्थित थें।

0Shares

जिले में 90 वर्ष की आयु के 7.69 हजार मतदाताओं की जांच के आदेश में जुटे बीएलओ

गाेपालगंज: एक जनवरी को प्रकाशित हुए मतदाता सूची में जिले में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुल 7069 वोटरों के नाम दर्ज हैं। ऐसे में संदेह होने पर इसकी पुष्टि के लिए निर्वाचन विभाग ने एक-एक मतदाता की जांच व सत्यापन का निर्णय लिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डीएम को इन बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन करा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर बीते 27 जनवरी को प्रकाशित हुई मतदाता सूची में जिले में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुल 7069 मतदाता के नाम दर्ज हैं। इनकी पुष्टि के लिए निर्वाचन विभाग ने एक-एक मतदाता की जांच व सत्यापन का निर्णय लिया है। सत्यापन का कार्य करने के लिए विभाग द्वारा एक विशेष ऐप बनाया गया है। जिसके माध्यम से बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन कराकर रिपोर्ट समर्पित करना है।

निर्वाचन विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचनको देखते हुए सभी मतदान केंद्रों की मतदाता सूची का शुद्ध और स्वस्थ होना जरूरी है। देखा जा है कि 90 प्लस और 115 साल से भी अधिक मतदाता निर्वाचक सूची में हैं, जबकि ज्यादातर मामले प्रविष्टियों में गलती जैसे जन्मतिथि या मृत होने के बाद भी फर्म 7 भरकर विलोपन के अभाव में परिलक्षित हो रही हैं। सभी बीएलओ उक्त कार्य को गंभीरता से लें और अविलंब मतदाता सत्यापन कार्य पूर्ण करें। सभी संबंधित बीएलओ को मतदाता सूची में दर्ज पते पर जाकर बुजुर्ग मतदाता से मुलाकात करने एवं सत्यापन के लिए बनाए गए विशेष एप पर ऑन स्पॉट मतदाता से संबंधित जानकारी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान बीएलओ संबंधित मतदाता के उम्र सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल करेंगे और यदि मतदाता सूची में दर्ज तिथि गलत पाई गई तो उसमें सुधार के विकल्प का इस्तेमाल कर रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा यदि मतदाता पलायन यानि विस्थापित पाया गया या मृत पाया गया है तो उसके विकल्प का इस्तेमाल कर अपनी रिपोर्ट विशेष एप के माध्यम से सीधे निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट समर्पित करेंगे। निर्वाचन विभाग बिहार द्वारा आगामी25 फरवरीतक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है जिला निर्वाचन कार्यालय के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने बताया कि जिले में 7069 बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या है।

0Shares

लखनऊ, 29 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम के पास मची भगदड़ पर आज अधिकारियों से चर्चा की। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा कि प्रयागराज में श्रद्धालु जनों की भारी भीड़ है। संगम नोज में स्नान का भारी दबाव है। जो लोग जहां पर मौजूद हैं, उसी घाट पर स्नान करें। प्रशासन उनकी पूरी व्यवस्था के लिए तत्परता से लगा हुआ है। हादसे में कुछ लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा है। प्रधानमंत्री मोदी भोर से ही चार बार उनसे बात कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं। कल भी साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालुजनों ने महाकुंभ का स्नान किया। संगम नोज पर जाने के कारण ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुईं। रात 1 से 2:00 के बीच यह हादसा हुआ। अखाड़ा परिषद के स्नान को लेकर बैरीकेडिंग भी की गई थी। कुछ श्रद्धालु इसमें घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा कर इलाज किया जा रहा है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। लगातार प्रशासन श्रद्धालुओं को स्नान कराने के लिए लगा हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालु जनों के सकुशल स्नान कराने, अमृत स्नान में पूरे देश भर से आए श्रद्धालुजनों की व्यवस्था के लिए लगा है।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रातः काल से ही चार बार फोन करके जानकारी ली है। गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लगातार जानकारी ले रहे हैं। व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की जा रही है, जिसमें मुख्य सचिव समेत गृह विभाग के महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ा परिषद, महामंडलेश्वरों और पूज्य संतों से हमारी खुद की वार्ता हुई है। संतों ने कहा है कि श्रद्धालु जन पहले स्नान करेंगे। उसके बाद संतजन स्नान करेंगे। आज प्रातः काल से सुबह साढ़े आठ बजे तक साढ़े तीन करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। कई बिंदु पर श्रद्धालुजनों का अब भी दबाव है। इसलिए सभी श्रद्धालुओं से अपील है। पूज्य संतों से अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें। संयम से स्नान करें। यह सब आयोजन उन्हीं लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए पूरी तत्परता से लगा हुआ है। पूरी मजबूती के साथ वहां पर हर प्रकार सहयोग करने के लिए प्रशासन जुटा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर नकारात्मक अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो उससे नुकसान हो सकता है। 15 से 20 किलोमीटर में अस्थाई घाट बनाए गए हैं। वहां पर भी लोग स्नान कर सकते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि सभी लोग संगम पर ही स्नान करें। उसमें बच्चे हैं, बुजुर्ग हैं और सांस की बीमारी वाले तमाम ऐसे श्रद्धालु हैं जिन्हें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। सभी गंगा जी के घाट हैं। उन्हें वहीं पर स्नान कर लेना चाहिए। जहां पर वह मौजूद हैं। संगम में स्नान का बहुत ज्यादा दबाव है।

0Shares

वाराणसी, 23 जनवरी, 2025; पूर्वोत्तर रेलवे पर मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड को ध्यान में रखते हुये विभिन्न तिथियों में प्रयागराज क्षेत्र के लिये मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी तथा मौनी अमावस्या मेला में संगम स्थान हेतु प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबन्धन हेतु सुरक्षा व्यवस्था, यू.टी.एस. काउंटर, ए.टी.वी.एम., रैपिड एक्शन टीम, सी.सी.टी.वी. कैमरे, फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था, वाटर बूथ, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

इसी क्रम में, 27 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 16 मेला विशेष गाड़ियाँ तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 मेला विशेष गाड़ियों चलाई जायेंगी। 28 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट, गोमती नगर, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष गाडियों चलाई जायेंगी। 29 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 24 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी। 30 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 21 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी, इसी प्रकार, वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी। 31 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर एवं छपरा से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 07 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी।

मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु लगभग 80 यू.टी.एस. काउंटर और 20 से अधिक ए.टी.वी.एम. संचालित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग काउंटरों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये स्टेशन परिसर में भीड़-भाड़ वाले स्थान पर 30 मोबाइल यू.टी.एस. भी कार्यरत रहेंगे, जिसके माध्यम से बुकिंग क्लर्क यात्रियों को टिकट दे सकेंगे, इससे भीड़ प्रबन्धन करने के साथ ही यात्रियों को सुविधा होगी। यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने, एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने से बचाने एवं उचित टिकट जाँच करने के लिये प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 300 से अधिक टी.टी.ई./ टिकट जाँच कर्मचारी तैनात किये गये हैं। मेला यात्रियों को प्रयागराज क्षेत्र के किसी भी स्टेशन से कहीं से भी यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप से टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे वे अपना टिकट मोबाइल एप से भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने मोबाइल एप से जियो फेंसिंग हटा दी है, इसलिये श्रद्धालु यात्री महाकुम्भ स्टेशनों (प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी) में भी एप से टिकट बुक कर सकते हैं। यदि कोई यात्री अपना वापसी टिकट प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी अथवा प्रयागराज क्षेत्र के किसी भी स्टेशन से बुक करना चाहता है, तो वह पहले से भी बुकिंग करा सकता है। ऐसा तभी होता है जब टिकट प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयागराज आदि से लिया गया हो। यात्रियों को ट्रेनों एवं उनकी स्थिति की सटीक जानकारी देने के लिये प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 14 सहयोग काउंटर भी संचालित किये जा रहे है, जो 24 घंटे सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अत्यधिक भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों की मदद के लिये स्काउट एवं गाइड के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

महाकुम्भ-2025 के सभी प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर स्नीफर डॉग सहित श्वान दस्ता तैनात किया गया है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस टीमें लगाई गई हैं। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर अपराधियों की निगरानी हेतु सादे कपड़ों में रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) एवं विशेष आसूचना शाखा (एस.आई.बी.) की टीमें लगाई गई हैं। दोनों स्टेशनों पर राजपत्रित अधिकारियों को मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण हेतु तैनात किया गया है। मौनी अमावस्या एवं अन्य प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान राजपत्रित अधिकारियों को मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण एवं भीड़ नियंत्रण प्रबन्धन के लिये 08 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी लगाई जा रही है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये आर.पी.एफ. की क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। यह टीम किसी भी घटना का संज्ञान लेने एवं तुरन्त रिस्पांस करने में सक्षम है। महाकुम्भ-2025 में मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आर.पी.एस. एफ.) एवं रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) के कुल 1,065 आर.पी.एफ./ आर.पी.एस.एफ. जवानों एवं अधिकारियों को सुरक्षा हेतु तैनात किया गया है। मौनी अमावस्या सहित प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज रामबाग से बनारस तक प्रत्येक स्टेशनों पर आर.पी.एफ. जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्थित स्टेशन परिसर, यात्री आश्रय स्थलों, पैदल उपरिगामी पुलों (एफ. ओ.बी.) एवं प्लेटफॉर्मों पर आर.पी.एफ. द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत मेगा माइक के माध्यम से यात्रियों को निर्देशित एवं जागरूक किया जा रहा है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर रैपिड एक्शन टीम तैनात की गई है, जिनके द्वारा आवश्यकतानुसार वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, महिला एवं बच्चों की सहायता प्रदान की जा रही है। यात्रियों को उनके गन्तव्य तक सुरक्षित पहुँचाने हेतु आर.पी.एफ. द्वारा स्थानीय पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस (जी.आर.पी.), मेला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन से निरन्तर समन्वय स्थापित रखा जा रहा है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर तैनात सभी आर.पी.एफ./आर.पी.एस.एफ. सदस्यों को सुरक्षा के समुचित प्रबन्धन एवं आपसी सम्पर्क बनाये रखने हेतु संचार संसाधनों जैसे वी.एच.एफ. सेट, वॉकी टॉकी, मोबाइल, पी.ए. सिस्टम आदि उपलब्ध कराया गया है।

प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन एवं 240 सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर किसी भी आपदा से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम बनाई गई है। यह टीम एक बहु-विषयक टीम होगी और इसमें आर.पी.एफ.. चिकित्सा, वाणिज्य, यांत्रिक, विद्युत तथा सिगनल एवं टेलीकॉम विभाग के कर्मचारी सम्मिलित होंगे। यह टीम स्टेशन क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलने पर उचित निर्णय लेगी और एक टीम आस-पास उपलब्ध संसाधनों से राहत एवं बचाव की त्वरित कार्यवाही करेगी। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 24 घंटे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, एफ.ओ.बी., अस्थाई टेंट, प्रसाधन, 12 यात्री आश्रय केंद्रों, वाटर बूथों, यात्री आरक्षण केंद्रों, टिकट काउंटरों इत्यादि की साफ-सफाई 24 घंटे तीन शिफ्टों में कराई जा रही है।

यांत्रिक विभाग के ई.एन.एच.एम. विंग द्वारा प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों के सभी सार्वजनिक स्थानों पर तीन रंग के 500 से अधिक कूड़ेदान लगाये गये हैं तथा प्लेटफार्मों की धुलाई जेट मशीनों से एवं टाइल्स एरिया की सफाई हेतु वॉक-बिहाइंड स्वीपिंग मशीनों से समय-समय पर किया जा रहा है। यात्रियों के स्वास्थ्य हेतु ई.एन.एच.एम. विंग द्वारा प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों के सभी सार्वजनिक स्थानों पर तीनों शिफ्टों में एंटी लार्वा स्प्रे तथा हर दूसरे दिन मच्छरों को खत्म करने हेतु फोगिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा हेतु दोनों स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों पर प्लेटफॉर्म मैनेजर तैनात किये गये हैं, जो प्लेटफॉर्म पर हो रही गतिविधियों की निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

0Shares

वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड में एक युवक ने अपने पड़ोसी से विवाद के बाद उसके सिर पर तवे से मार कर उसकी हत्या कर दी। रविवार देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पंचनामा आदि के कार्रवाही के बाद सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लक्ष्मीकुंड निवासी शशिकांत झा के मकान में मूल रूप से दारानगर कोतवाली निवासी राहुल सेठ (32) अपने परिवार के साथ किराये पर रहता था। जीविकोपार्जन के लिए गोदौलिया स्थित किसी साड़ी के गद्दी पर कार्य करता था। रविवार की देर रात घर आने पर राहुल का अपनी पत्नी से विवाद हो गया।

पत्नी को गाली देने के साथ उसे मारते देख पड़ोसी राजानी रवि योगेश ने उसे डांटते हुए फटकारा तो राहुल उसको भी गाली देने लगा। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी तो रवि योगेश दौड़कर अपने कमरे में गया और लोहे का तवा लेकर उससे राहुल के सिर पर कई वार कर दिया। राहुल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा । यह देख रवि मौके से भाग निकला

। राहुल की पत्नी अन्य पड़ोसियों की मदद से उसे लेकर मंडलीय कबीरचौरा अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर रवि के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की।

0Shares

New Delhi: भारतीय राष्ट्रीय स्वाधीनता की शताब्दी के प्रथम पुरश्चरण में कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती प्रयागराज महाकुंभ में 22 जनवरी 2025 को भारत के निर्माण में योगदान देने वाली आदर्श महिला एवं वीरांगनाओं की शोभायात्रा के माध्यम से संपूर्ण विश्व में अलख जगाएगी।

इस कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रीय, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व आध्यात्मिक क्षेत्रों में अपने शौर्य का, मेधा का और जीवट का प्रदर्शन करने वाली नारी शक्ति को पुनर्जागरण का संदेश देने वाली योगदात्रियों जैसे रानी दुर्गावती, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर, सावित्रीबाई फुले, महारानी लक्ष्मीबाई, रानी चेन्नम्मा, अवंती बाई, सुभद्रा कुमारी चौहान, लता मंगेशकर, नागालैंड की रानी गाइदिन्ल्यू, सुचेता कृपलानी, सरोजनी नायडू, रानी पद्मिनी, भगिनी निवेदिता, मीराबाई, महादेवी वर्मा, कल्पना चावला, गौरा देवी, तौलू रौतेली आदि सहित पूरे देश की सभी प्रान्तों से लगभग दो सौ दिव्य स्वरूपों की भव्य शोभायात्रा निकालकर उन्हें श्रद्धादर समर्पित करते हुए वर्तमान पीढ़ियों को राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक नव जागरण का सन्देश दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह वर्ष महीमसी पीराबाई का 525 वीं और चन्देलकन्या महारानी दर्गावती की 500 वीं और लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती का वर्ष है। यह तीनों ही इस शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगी।

इस झांकी में भारत के प्रत्येक प्रांत से आए हुए कलाकार युवा-शक्ति के जागरण, नए समाज के अभ्युदय और नए भारत के निर्माण के लिए संकल्पित संस्कार भारती के कार्यकर्ता अपनी- अपनी क्षेत्रीय विभूतियों को सज्जित और योजित करेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संस्कार भारती के अ.भा. संगठन मंत्री अभिजीत गोखले करेंगे।

0Shares

Chhapra/Prayagraj:  दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है. प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के लिए करोड़ों लोग पहुँच रहे हैं।

ऐसे में श्रद्धालुओं के आवास और भोजन के लिए मेला क्षेत्र में शिविर बनाए गए हैं। इन शिविरों कुछ शिविर समजसेवियों के द्वारा भी लगाए गए हैं। जिनमें आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है।

सारण के समाजसेवी राणा यशवंत प्रताप सिंह के द्वारा भी कुंभ मेला क्षेत्र में शिविर लगाया गया है। जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। शिविर में रुकने के बाद संगम में स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं।

समाजसेवी राणा यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के साथ साथ सम्पूर्ण बिहार और अन्य जगहों से भी श्रद्धालु शिविर में पहुँच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं के लिए राम जन्म सिंह सेवा समिति परिसर तैयार है। आवास और भोजन के प्रबंध उनके द्वारा की गई है।

0Shares

वाराणसी, 13 जनवरी, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर 28 फरवरी, 2025 तक 10 जोड़ी गाड़ियों का प्रयागराज जं. स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव के साथ मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है।

मार्ग परिवर्तन-

– दानापुर से 12 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 00.40 बजे पहुँचकर 00.45 बजे छूटेगी।

– उधना से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 04.00 बजे पहुँचकर 04.05 बजे छूटेगी।

– पटना से 14 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 00.45 बजे पहुँचकर 00.50 बजे छूटेगी।

– एरणाकुलम से 22 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 21 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05.26 बजे पहुँचकर 05.31 बजे छूटेगी।

– जालना से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।

– पुणे से 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.10 बजे पहुँचकर 16.15 बजे छूटेगी।

– बनारस से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.55 बजे पहुँचकर 08.00 बजे छूटेगी।

– राँची से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.30 बजे पहुँचकर 10.35 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.45 बजे पहुँचकर 15.50 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी जं. एवं काशी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुँचकर 20.05 बजे छूटेगी।

– पटना से 14 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी काशी, वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.55 बजे पहुँचकर 19.00 बजे छूटेगी।

– सिकंदराबाद से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, भुल्लनपुर एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.22 बजे पहुँचकर 10.27 बजे छूटेगी।

– दानापुर से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., भुल्लनपुर, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.15 बजे पहुँचकर 20.20 बजे छूटेगी।

– दादर से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे छूटेगी।

– दादर से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे छूटेगी।

– बलिया से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे छूटेगी।

– रामेश्वरम से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।

– बनारस से 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 23.05 पहुँचकर 23.10 बजे छूटेगी।

0Shares