बलिया में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाला बिहार का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलिया में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाला बिहार का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलिया, 05 अप्रैल (हि. स.)। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 71 एटीएम कार्ड, दो स्वाईप मशीन, एक ब्रेजा कार व तमंचा बरामद किया है।

एएसपी डीपी तिवारी ने शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह के नेतृत्व में बिहार के एक गैंग को गुरुवार रात्रि में पकड़ा है, जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को धोखा देकर उनके पैसे निकाल लेते हैं। इन्हें सफेद रंग की ब्रेजा से रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास दबोचा गया, जबकि इनके दो साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

पकड़े गये ठगों की पहचान शंकर राय पुत्र स्व राजेन्द्र यादव निवासी समसुद्दीनपुर थाना रिविलगंज जनपद छपरा, बिहार व सुनील शाह पुत्र स्व. कामेश्वर शाह निवासी कुशीहरपुर रमडी थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई।

इनसे पूछताछ की गयी तो दोनों ने एक ही स्वर में बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है। ये लोग बुजुर्गों एवं महिलाओं को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। उनका एटीएम कार्ड सहायता करने के नाम पर बदलकर उनके जैसा दूसरा एटीएम देकर उनके खाते का पैसा स्वाईप मशीन की सहायता से निकाल लेते हैं।

इन एटीएम कार्डों से खरीदारी भी घूम-घूम कर करते हैं। साथ ही एटीएम में आगे-पीछे लगकर अपने एटीएम से भी कभी कभी पैसा निकालते हैं। इसी पैसे को आपस में बांटकर अपने ऊपर खर्च करते हैं, ताकि लोगों को इन पर शक न हो। ये लोग अक्सर बलिया जिले में ही यह काम इसी कार से घूम-घूम कर करते हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें