सीवान: बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ आरपी बबलू को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब पूर्व कुलसचिव अपने कॉलेज राजा सिंह कॉलेज से पढ़ाकर घर की ओर अपनी कार से लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने सराय ओपी थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप उन्हें गोली मार दी। गोली उनके हथेली में लगी। गोली का आवाज सुनकर स्थानीय लॉग पहुंचे और उनकी मदद की। उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है।
आपको बात दें कि पूर्व कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू मूलरूप से सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के रहने वाले हैं। उनका तबादला होने के बाद वे गोपालगंज ससुराल में रहते हैं. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने अपना घर गोपालगंज में ही बताया है.