भगवानपुर हाट के पत्रकार रामदर्शन पंडित पंचत्व में विलीन

भगवानपुर हाट के पत्रकार रामदर्शन पंडित पंचत्व में विलीन

भगवानपुर हाट: गुरुवार को सुबह में जैसे ही दिवंगत पत्रकार राम दर्शन पंडित का शव दिल्ली से उनके पैतृक गांव स्थानीय प्रखंड के सोंधानी पहुंचा, एक झलक देखने के लिए उनको चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा।

ज्ञात हो की एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार राम दर्शन पंडित एक शादी समारोह में शामिल होने के दिल्ली गए हुए थे। जहां बुधवार की अहले सुबह शौचालय में गिरने से मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही पत्रकार समूह के अलावा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। दिल्ली से शव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए जिला सहित स्थानीय प्रखंड से लेकर आसपास के हजारों लोग पहुंच पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित दी तथा पीड़ित परिवार को संतावन दी।

जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार शर्मा ने कहा की राम दर्शन पंडित जनता के मुखर आवाज के रूप में अपनी अलग पहचान बनाकर पत्रकारिता से जुड़ कर समाज के अंतिम पायदान के लोगों के लिए अपने दायित्वों का बखूबी निभाया करते थे।इनके चले जाने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। हालांकि अब इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। वही भाजपा नेता कालीचरण प्रजापति ने कहा की विगत 25 वर्षो से जनता के मुखर आवाज बन पत्रकारिता करते रहे है। इनके निधन से जिले के पत्रकारिता जगत में खालीपन हो गया है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

शोक व्यक्त करने वालो में प्रो डॉ अशोक प्रियंबर, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष गिरीश देव सिंह, पत्रकार परवेज अख्तर, ललन प्रसाद सिंह नीलमणि, धर्मेंद्र रस्तोगी, नीलमणि कुमार, नागमणि, वरीय अधिवक्ता सह दिवंगत पत्रकार के करीबी जय प्रकाश नारायण सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक सियाराम प्रसाद, किशुनदेव पंडित, जगरनाथ पंडित, मुखिया अजय पंडित, पूर्व मुखिया मनोज सहनी, ललित मोहन उर्फ रिंकू सिंह, विनोद तिवारी, पूर्व प्रमुख लखन मांझी, कामेश्वर प्रसाद, देवानंद राम सहित हजारों लोग शामिल होकर रामदर्शन पंडित का अंतिम दर्शन कर उन्हे नम आंखों से विदाई दी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें