सारण्य महोत्सव 10 मार्च को करेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

सारण्य महोत्सव 10 मार्च को करेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

Chhapra: सारण्य महोत्सव की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय कार्यालय अग्रवाल भवन में संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 10 मार्च रविवार को सारण्य महोत्सव के सिटी कार्यालय सीए अमित कुमार का आवास जगदम्बा रोड दहियावां में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाएँगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सारण्य महोत्सव के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने कहा सारण्य महोत्सव साहित्य, संस्कृति, शिक्षा एवम खेल-कूद के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी काम कर रहा है इसी कड़ी में सारण्य महोत्सव निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए सीए अमित कुमार को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है।

बैठक का संचालन करते हुए महा सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर विजय किशोर प्रसाद जेनरल फिजिशियन, डॉक्टर संदीप कुमार सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर उज्ज्वल कुमार वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नम्रता जायसवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विधी सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अविनाश कुमार जेनरल फिजिशियन, डॉक्टर सचिन दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शम्भु कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सैय्यद सुहैल अख्तर होम्योपैथिक, डॉक्टर सम्पूर्णा नन्द सिंह आयुर्वेदिक डॉक्टर मदन प्रसाद पैथोलॉजीकल अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक सीए अमित कुमार ने बताया नर्वस फार्मा की तरफ से निःशुल्क दवा का वितरण किया जाएँगा। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, दन्त रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, असाध्य रोग आदि की जाँच नि:शुल्क की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने की। बैठक का संचालन महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। स्वागत डाॅ देवेश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुभाष ओझ ने किया। बैठक में डाॅ देवेश कुमार, सुभाष ओझा, राकेश भूषण पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, अमितेश कुमार आदि मुख्य रूप से सम्मलित हुए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें