Chhapra: बिहार विकास मिशन की माह जून की रैकिंग में सारण जिला वर्ष 2016 से पहली बार शीर्ष के पाँच जिलों में आया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत इस जिला में गत माह तक कुल 2856 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के अंतर्गत कुल 32647 लाभार्थियों को प्रतिमाह राशि उपलब्ध करायी जाती है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के एक अन्य महत्वपूर्ण घटक कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अबतक 43249 लाभार्थियों का निबंधन किया गया है. जिसमें से अधिकांश को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर घर तक नल का जल और घर तक पक्की गली-नली योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यो की गुणवर्त्ता सुनिश्चित करने के लिए लागातार प्रखंडों की जाँच करायी जा रही है तथा जाँच प्रतिवेदन में वर्णित त्रुटिओं के निराकरण करने के लिए जिला पंचायत कार्यालय में एक कोषांग का गठन किया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के अंतर्गत जिला में लगभग 25000 छूटे हुए परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए लागातार प्रेरित किया जा रहा है एवं कई महादलित टोलों में शौचालय निर्माण के लिए भूमि की समस्या का भी निराकरण करने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर लागातार प्रयास किये जा रहे हैं.

जिला के इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी ने जिला एवं प्रखंडों के सभी पदाधिकारीयों, कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है तथा जिला को शीर्ष 3 की स्थिति में लाने एवं कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लागातार प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया है.

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा में मंगलवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसआईटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुख शहीद हो गए थे. जिसके बाद बुधवार को पुलिस लाइन में दोनों को अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान मिथिलेश के परिजनों ने घटना में साजिश की आशंका जताई और पूरी घटना की CBI से जांच कराने की मांग की.

वही DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने परिजनों की CBI जाँची की मांग को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है और हर पहलू की जांच करेगी और अपराधियों पर कार्रवाई करेगी.


DGP ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी हथियार के लाइसेंसधारी है सभी की जांच होगी, शस्त्रों का दुरुपयोग करने वालों के लाइसेंस रद्द किये जायेंगे. यह कार्रवाई तीन महीने के अन्दर होगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में भावुक हुए DGP, बोले- अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का समय है, जनता साथ दे

श्री पांडे ने कहा कि अगर किसी भी गलत परिवार के पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे रद्द किया जाएगा. पुलिस यह जांच करेगी कि लाइसेंस धारियों के परिवार में अगर कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं जो इसका दुरुपयोग कर सकता है. ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मिलनसार, हरदिल अजीज और तेजतर्रार थे ASI मिथिलेश साह

DGP गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में कश्मीर और नागालैंड से फर्जी लाइसेंस बनवा कर यहां लाया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. सारे लोगों का हथियार जमा कराया जाएगा और सबकी जांच की जाएगी हमारी टीम जम्मू-कश्मीर जाएगी नागालैंड जाएगी सबकी जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Chhapra: कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त हुए शहीद ASI मिथिलेश कुमार साह को याद कर लोग उनके मिलनसार और हरदिल अजीज होने की बातें बता रहे है.

दिवंगत मिथिलेश शाह सारण जिले के जिस भी थाने में तैनात रहे वहां के लोगों से घुलमिल जाते थे. वे सारण जिले के जनता बाज़ार, बनियापुर और तरैया थाना में थानाध्यक्ष के रूप में तैनात रहे, जिसके बाद उन्हें एसआईटी में तैनात किया गया. अपनी कार्यकुशलता के बदौलत वे एसआईटी की जान बन गए थे. इस दौरान उन्होंने कई अपराधियों को पकड़ा, कई कांडों के उद्भेदन किये.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

शहीद मिथिलेश कुमार भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध निवासी थे. पिता दशरथ साह भी पुलिस सेवा में थे और सब-इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हुए. चार भाई में मिथिलेश तीन नम्बर पर थे. एक भाई शिक्षक है. वही एक बिहार मिलिट्री पुलिस और दूसरा भभुआ में पुलिस में तैनात है.

इसे भी पढ़ें: सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद, नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ

2009 में पुलिस विभाग में किया था ज्वाइन

मिथिलेश ने 2009 में पुलिस विभाग को ज्वाइन किया था. उनकी पहचान ईमानदार और तेजतर्रार दरोगा के रूप में रही है. उनकी हत्या से उनके चाहने वालों गमगीन है. जनता बाज़ार से कुछ युवक सदर अस्पताल पहुंचे थे. युवकों ने बताया कि शहीद मिथिलेश ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. वे जहाँ भी रहे वहां के लोगों के साथ मिल के रहे. सभी उनकी हत्या से मर्माहत है. वही परिवार वालों का बुरा हाल है.

Chhapra: सारण जिले में एक के बाद एक हो रही अपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. अपराधियों में पुलिस का कौन खौफ नहीं है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की वे किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे है.

आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. वही अब खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं दिखती. जिसका ताज़ा उदहारण है मंगलवार को मढ़ौरा में हुई घटना.

जिसमे SIT के दरोगा समेत 2 कर्मियों पर हथियारबंद अपराधियों ने बीच बाज़ार सरेशाम तबातोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज़ से बाजार गूंज उठा. जबतक किसी को कुछ समझ आता SIT के दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अहमद को अपराधियों ने मौत की नींद सुला दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

जिसके बाद बाजार में मातमी सन्नाटा छा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी दरोगा और सिपाही की हत्या करने के बाद बड़े आराम से वहां से चले गए.

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग भयभीत है. वही पुलिस हर बार की तरह अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि पुलिस और सारण के एसपी हरकिशोर राय अपने महकमे के कर्मियों की हत्या करने वाले अपराधियों को कितनी जल्द गिरफ्तार करने में सफल होते है.

छपरा में बड़ी वारदात, अपराधियों को गिरफ्तार करने गई  SIT टीम पर हमला, एक सिपाही और दरोगा शहीद

Chhapra: अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने गई एसआईटी टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही और शहीद हो गए. शहीद हुए दरोगा का नाम मिथिलेश कुमार एवं शहीद हुए सिपाही का नाम फारुख अहमद है.वही दो अन्य सिपाही घायल है.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी. अपराधियों को भनक लगते ही एसआईटी टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में ASI मिथिलेश कुमार साह एवं सिपाही फारुख अहमद शहीद हो गए. इस हमले में दो अन्य जवान घायल है. मौके पर पुलिस कप्तान किशोर राय पहुंच चुके हैं.A valid URL was not provided.

 

 

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद के समीप अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई. बस के पलटने से लगभग 20 यात्री घायल हो गए. कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 50 से 60 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को गरखा पीएचसी ले जाया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है.

Chhapra: चतुर्थ चंद्रगुप्त स्मृति एवं बिहार राज्य पंचम जूनियर भारत्तोलन प्रतियोगिता 2019 का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. पुरष्कार वितरण सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैदान में हुआ.

इससे पहले दूसरे दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार विधान परिषद के सदस्य ई. सचिदानंद राय किया. वही आज समापन समारोह सह पुरष्कार वितरण कार्यकर्म में विशिष्ट अतिथि वरुण प्रकाश, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, देवकुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सीपीएस के प्रबंधक विकास कुमार सिंह , प्रो एच के वर्मा आदी मौजूद थे.

प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है-

जूनियर वर्ग

55 किलोग्राम वर्ग

साहिल कुमार – पटना- प्रथम
संतोष कुमार- सीतामढ़ी- द्वितीय
राजू कुमार – बेगूसराय- तृतीय

61 किलोग्राम वर्ग

गुलशन कुमार – एकलव्य – प्रथम
शंकर कुमार- एकलव्य – द्वितीय
अर्जुन कुमार यादव- पटना- तृतीय

67 किलो ग्राम वर्ग

सूरज कुमार- पटना- प्रथम
विवेक कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
अभिषेक कुमार-बेगूसराय- तृतीय

73 किलोग्राम वर्ग

सूरज कुमार सिंह- सारण- प्रथम
विकाश कुमार- पटना- द्वितीय
अभिषेक कुमार- सारण- तृतीय

81 किलोग्राम वर्ग

अभय कुमार यादव- जहानाबाद- प्रथम
विनोद चौधरी- पटना-द्वितीय
विकाश कुमार- पटना- तृतीय

89 किलोग्राम वर्ग

कुंदन कुमार सिंह- सारण- प्रथम
हिमांशु कुमार- बेगूसराय – द्वितीय

96 किलोग्राम वर्ग

रॉकी कुमार – गया- प्रथम
निखिल कुमार- सारण- द्वितीय

102 किलोग्राम वर्ग

राहुल कुमार- सारण – प्रथम
कुमार रंजीत- सारण- द्वितीय
सैयद श्रवाज अली – सीतामढ़ी- तृतीय

109 किलोग्राम वर्ग

मंजीत सिंह प्रिन्स -बेगूसराय – प्रथम

109+ किलो ग्राम वर्ग

दिवेश राज – सारण – प्रथम

यूथ बालक वर्ग में

49 किलोग्राम वर्ग

सोनू कुमार- एकलव्य- प्रथम
साहिल कुमार- पटना-द्वितीय
अखिलेश कुमार- एकलव्य-तृतीय

55 किलो ग्राम वर्ग

नीतीश कुमार सिंह- एकलव्य- प्रथम
राजू कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
आदित्य कुमार- पटना तृतीय

61 किलोग्राम वर्ग

गुलशन कुमार- एकलव्य- प्रथम
कन्हैया कुमार- एकलव्य- द्वितीय
अर्जुन कुमार- पटना- तृतीय

67 किलोग्राम वर्ग

सूरज कुमार- पटना- प्रथम
अभिनन्दन कुमार- सारण- द्वितीय
विवेक कुमार- बेगूसराय- तृतीय

73 किलोग्राम वर्ग

सागर कुमार- एकलव्य- प्रथम
अभिषेक कुमार- सारण- द्वितीय
कवि राज – बेगूसराय- तृतीय

81 किलोग्राम वर्ग

विश्वजीत कुमार- सीतामढ़ी- प्रथम
राहुल राज सिंह – सारण- द्वितीय
अभिजीत आंनद- मुजफरपुर- तृतीय

89 किलोग्राम वर्ग

बिटु कुमार – बेगूसराय -प्रथम

96 किलो ग्राम वर्ग

नील

102 किलोग्राम वर्ग

कुमार रंजीत – सारण – प्रथम
आर्यन कुमार सिंह- एकलव्य द्वितीय

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होगा. जहाँ सूबे के स्वास्थ्य सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय ध्वजारोहण करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन भव्य होगा. इसके लिए सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

देखिये VIDEO

Chhapra: रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव के बगीचा से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी के जेवरात, एक हजार नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें: कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत है: रामचंद्र प्रसाद सिंह

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि कुख्यात डकैत लाखन सिंह पूर्व में कई गृह डकैती कांड में जेल जा चुका है. डकैत रविंद्र नाथ ने गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और सिवान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों ही अपराध कर्मी कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात डकैत विगत दिनों पहले सिवान जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत गृह डकैती के उपरांत रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा में गोरख प्रसाद के घर हथियार के बल पर डकैती किया था.

सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि डकैत लाखन सिंह के विरोध दाऊदपुर, रसूलपुर, सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही अपराधी रविंद्र नाथ उर्फ ढोलन नट के विरुद्ध सारण और सिवान के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी और गृह डकैती कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विजय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी एवं पुलिस बल का अहम योगदान रहा.

IAS PCS की तैयारी के लिए छात्रों को छपरा में ही बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहे सक्सेस सारण IAS एकेडमी के निदेशक मनंजय कुंवर से खास मुलाकात की हमारे कंटेंट एडिटर कबीर ने. खास मुलाक़ात में मनंजय कुंवर ने अपनी संस्थान के लक्ष्य के साथ साथ सारण के प्रतिभावान छात्रों को श्रेष्ठ बनाने की बातें की.

उनसे इस ख़ास मुलाक़ात के अंश हम प्रस्तुत कर रहे है.  यहाँ देखिये 

खास मुलाक़ात के माध्यम से जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कार्य रहे लोगों से हम आपको रूबरू कराते है. खास मुलाक़ात की पूरी सीरिज देखने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe कीजिये.  https://www.youtube.com/c/ChhapraToday/

Taraiya: तरैया विधानसभा क्षेत्र जड्यू सदस्यता अभियान मे तेजी लाने की जरूरत है उक्त बाते जड्यू नेता सह समान्यक सन्तोष कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 9अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह खुद छपरा आकर इसकी समीक्षा करेंगे. समीक्षा स्थल की घोषणा एक दो दिनो के बाद कर दिया जाएगा. सभी कार्यकर्ता को उस बैठक में भाग लेना अनिवार्य है.
सन्तोष कुमार महतो ने कहा की अभी तक सारण जिला से लगभग 95000 हज़ार कार्यकर्ता जड्यू सदस्य बनें हैं और आगे भी रोज सदस्य रहे हैं. श्री महतो ने कहा की सदस्यता अभियान हेतु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, चन्द्र भूषण पंडित रत्नेश भास्क, हरेन्द्र महतो लगे हुए हैं.

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारियों तथा जिले में चल रही विकास कार्यां की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुयी. इस बैठक में जिला के प्रभारी सचिव मनिष वर्मा भी उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार की विशेष योजनाओं और कार्यक्रमों के जो लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं उसे अधिकारी ससमय प्राप्त करें और जनहित से जुड़े कार्यों को बेहतर ढ़ग से निष्पादित करें ताकि लोग लाभांवित हो सकें.

समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक सारण एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों को बिन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि मानक एसओपी के अनुसार सभी तैयारी पूरी कर लीं गयी है. जिले के संकटग्रस्त परिवार की पहचान कर ली गयी है और 155374 परिवार का डेटाबेस तैयार कर वेवसाईट पर अपलोड कर दिया गया है. 20 हजार और परिवार का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही अपलोड करा दिया जाएगा. इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि जिन जिलों में अभी बाढ़ आयी थी वहाँ इसके डेटाबेस के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों के खातो में कैश ट्रांसफर में काफी सहुलीयत हुयी और यह तीन दिनो में हीं संपन्न करा दिया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि 449 निजी नाविकों को चिन्हित किया गया है जिसमें 239 से एकरारनामा की गयी है. अंचल स्तर पर भी नाव मालिक और सी.ओ. की बैठक कर ली गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि 376 टेन्ट की व्यवस्था रखी गयी है जिसका समय समय पर भौतिक सत्यापन किया जाता है. सामग्री आपूर्ति के लिए निविदा का कार्य पूर्ण है और आपूर्ति कर्त्ता को ससमय आपूर्ति कराने का निदेश दिया गया है. 54 तरह की मानव दवा एवं 33 तरह की पशुदवा की उपलब्धता है. पशुचारा का दर निर्धारित है. शरणस्थली के रुप में 178 स्थल चिन्हित किये गये हैं जहाँ जरुरत पड़ने पर कैम्प एवं सामुदायिक किचेन भी चलाया जा सकता है.

सभी तटबंध सुरक्षित है, तटबंधों की सूरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है. गंगा नदी खतरे के निशान से तीन मीटर और गंडक नदी 3.5 मीटर नीचे बह रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय टाक्स फोर्स का गठन कर लिया गया है जिसकी नियमित बैठक की जाती है.

सुखाड़ की स्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि जुलाई माह में वर्षा समान्य से दस प्रतिशत अधिक हुयी है. सभी प्रखंडों में वर्षामापी यंत्र कार्यरत है और प्रखंड से प्रतिदिन प्रतिवेदन प्राप्त होते हैं.