SFI कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

SFI कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Chhapra: SFI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगरपालिका चौक पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर SFI-DYFI के आंदोलनकारी साथियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज किया गया है. जिसमे सैकड़ों साथियों के हाथ पैर टूटने के साथ सर भी फटा है एवं सभी घायल अस्पताल में इलाजरत है के विरुद्ध आक्रोश मार्च आयोजित कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.

आक्रोश मार्च नगर निगम मैदान से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहो से गुजरते हुए नगरपालिका चौक पहुचा. जहा ममता बनर्जी के पुतला दहन के उपरान्त सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सरताज खान ने की.

सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि ममता की सरकार शिक्षा और रोजगार के सवाल पर आयोजित आंदोलन को दबाने एवं सरकार की नकामीयों को छुपाने की नापाक कोशिश करते हुए SFI-DYFI के प्रदर्शनकारी साथियों पर निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज कराई है. जिसका एसएफआई कडे शब्दों मे भर्त्सना करता है एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग करता है.

नगर उपाध्यक्ष सद्दाब मजहरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारे भी छात्र एवं नौजवानों पर तरह तरह के जुल्म का कहर बरपा रहे है.

आक्रोश मार्च मे मुख्य रुप से रीतेश यादव, रुपेश राज, देवेन्द्र कुमार, अजय कुमार, रुपेश कुमार, पंकज कुमार, जितेन्द्र कुमार, निक्की खान, एहसान खान, दिपक राज आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें