Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम में अध्यापेक्षित बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है।

वार्ड पार्षदों के द्वारा नगर आयुक्त को दिए गए पत्र में कहा गया है कि छपरा नगर निगम के महापौर के द्वारा बोर्ड का बैठक बुलाने में असफलता के कारण हम सभी पार्षद द्वारा यह अनुशंसा किया जा रहा है कि जनहित में नगर पालिका अधिनियम 2007 के Act 48 के उपधारा 2 (C) के अंतर्गत बोर्ड की बैठक बुलायी जाए।

पत्र में बैठक के विषय भी बताए गए हैं। जिनमें 1.07.2023 को बोर्ड की बैठक की संपूष्टि पर विचार, उपमहपौर के कार्यकारणी महापौर के कार्यकाल में सशक्त स्थायी समिति के बैठक में हुये निर्णय पर विचार, 27.06.2024 के बैठक में सशक्त स्थायी समिति के निर्णय पर विचार, Anti Dust Smoke gun के खरीदारी पर विचार एवं Tipper पर विचार, 18.07.2024 को हुये बोर्ड के बैठक की कॉपी को उपलब्ध करायी जाए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की परिचर्चा पर विचार, स्थायी सफाई कर्मी और झाड़ू कश कर्मियों की कार्य सूची उपलब्ध कराने हेतू मांग और नगर आयुक्त के द्वारा पार्षद एवं प्रतिनिधि के साथ हुई दुर्व्यवहार पर विचार जैसे विषय बताए गए हैं।

पार्षद रामाकांत  सिंह डब्लू ने बताया कि पत्र पर 37 वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। सभी पार्षदों ने एकजुट होकर नगर आयुक्त से बैठक की मांग की है। निगम क्षेत्र में जनता विभिन्न समस्याओं से परेशान है, लेकिन महापौर का ध्यान इन विषयों पर नहीं है।

छपरा नगर निगम: महापौर ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र     

दूसरी ओर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। अब देखने वाली बात होगी की नगर आयुक्त किसके आवेदन पर कब बैठक बुलाते हैं।    

आज का पंचांग
दिनांक 22/08/2024 गुरुवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष तृतीया
दोपहर 01:46 उपरांत चतुर्थी
नक्षत्र उतरभाद्रपद
रात्रि 10:05 उपरांत रेवती
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मीन
सूर्योदय 05:26 सुबह
सूर्यास्त :06:18 संध्या,
चंद्रोदय :08:11 रात्रि
चंद्रास्त : 07:55 सुबह
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
शुभ 05:26 सुबह 07:02 सुबह,
रोग 07:02 सुबह 08:39 सुबह
उद्देग 08:39 सुबह 10:15 सुबह
चर 10:15 सुबह 11:52 सुबह
लाभ 11:52 सुबह 01:29 दोपहर
अमृत 01:29 दोपहर 03:06 दोपहर
काल 03:06 दोपहर 04:42 संध्या
शुभ 04:42 संध्या 06:18 संध्या
लगन :सिह
सुबह 07:19 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
दोपहर 01:29 से 03:05 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:27 से 12:18 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर महरुम

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है।
लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आय बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रुओं का पराभव होगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर फिरोजा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। जल्दबाजी से हानि होगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में चैन रहेगा। दूसरों की जवाबदारी न लें।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी से बचें।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। सहकर्मी साथ नहीं देंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में 35 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। 
           
पुलिस अधीक्षक के निर्देंश पर असमाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-20.08.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के प्रयास में-04, पुलिस पर हमला में-05, अपहरण में-01, मद्यनिषेध अधि0 में-14, वारंट में-08 अन्य विशेष कांड में-03 अभियुक्त शामिल है। 

जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 180500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब-189 लीटर, स्प्रीट-70 लीटर, मोटरसाईकिल-03, स्वर्ण आभूषण(मंगलसूत्र-01, झुमका-01 जोड़ा, अंगूठी-02, लॉकेट-01) नगद राशि-10000 जप्त/बरामद किया गया। 

Chhapra/Sonpur: सारण जिले के सोनपुर थाना के गोला रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा से हथियारबंद लुटेरों ने 19 लाख रुपए 25 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.08.2024 को समय करीब 12:43 बजे अप0 में सोनपुर थानान्तर्गत गोला रोड में स्थित IDBI बैंक में 01 बाइक से आये 03 हथियारबंद अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर बैंक काउंटर से लगभग 16 लाख 75 हज़ार एवं बैंक ग्राहक से लगभग 2.50 लाख रुपये कुल- 19 लाख 25 हज़ार रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, अंचल निरीक्षक सोनपुर एवं सोनपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद हैं।

घटनास्थल को FSL टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। संदेह के आधार पर बैंक गार्ड को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।

घटना से संबंधित अन्य साक्ष्यो की जांच एवं CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान में जुटी है।

Chhapra: दिघवारा रेलवे स्टेशन में सघन चेकिंग के दौरान राजकीय रेल पुलिस ने दिनांक-17.08.2024 को एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जो पुलिस को देख कर भाग रहा था। राजकीय रेल पुलिस ने उसे पकड़कर पूछ-ताछ की तो उसने बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर सदभावना एक्सप्रेस से ट्राॅली बैग चोरी कर ले जा रहा था।

तकनीति अनुसंधान तथा छापामारी के क्रम में फरार तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-116/24 दिनांक-17.08.2024 धारा-303(2)/317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पूछ-ताछ के दौरान सभी के द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक-10.08.2024 को सदभावना एक्सप्रेस से एक ट्राॅली बैग चोरी किया था, जिसमें ज्वेलरी तथा नगद रूपया था। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-113/24 दिनांक-11.08.2024 धारा-303(2) बी0एन0एस0 दर्ज है। उक्त ज्वेलरी तथा नगद रूपया के बारे में पूछने पर बताया कि राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे0 जयप्रकाश साह, सा0 हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली, जो सोनार का कार्य करता है हाजीपुर में ज्वेलरी की दुकान पर जेवरात बेचे थे, जिसे सुनार ने गला दिया जिसकी एवज में 3,07,000/-रुपया मिला था। उक्त सुनार को गिरफ्तार किया गया व इसकी निशानदेेही पर ज्वेलरी की दुकान से गलाया हुआ 45 ग्राम सोना विधिवत जब्त किया गया।

अभियुक्त के ठिकाने तलाशी के क्रम में संदिग्ध अवस्था में एक मोटर साईकिल बिना कागजात का पाया गया, जो चोरी का प्रतित हो रहा था, जिसे विधिवत जब्त किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुनील कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे0 मिथिलेश पासवान, सा0 ढेंगुआ, थाना फतुहा, जिला पटना।
2. संतोष कुमार उर्फ श्रवण, उम्र-40 वर्ष, पे0 रामप्रवेश राय, सा0 बीर ओरियारा महादेव स्थान, थाना धनरूआ, जिला पटना।
3. निरज कुमार, उम्र-34 वर्ष, पे0 शत्रुधन राय, सा0 सहजादपुर जितवारपुर, वार्ड सं0-01, थाना सदर, जिला वैशाली
4. राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे0 जयप्रकाश साह, सा0 हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली

अभियुक्त के पास से बरामद सामान की विवरणीः-
1. मोबाईल-05,
2. ट्राॅली बैग-01,
3. पिट्ठु बैग-02,
4. जुता-03 जोडी,
5. पेचकस-02,
6. अन्य मशरफी कपडा।

दिनांक-10.08.2024 तथा अन्य तिथि को चोरी गये बरामद समानों की विवरणी
1. ठोस सोना-45 ग्राम (किमत करीब-3,50,000/-रुपया)
2. मोटर साईकिल-01

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

Chhapra: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है.

ऐसे में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आपरेशन गंगा के माध्यम से सारण के 30 नागरिकों और छात्रों की सूची प्राप्त हुई है. जिनमे से 4 दूसरे जिले के हैं. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सारण के 26 नागरिकों को यूक्रेन से लाने की कोशिश जारी है. अब तक 11 नागरिकों को सकुशल वापस लाया गया है.

स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा सभी के परिवारों को अद्यतन जानकारी दी जा रही है. सरकार के दिशानिर्देशों को सभी नागरिकों बच्चों को अक्षरसः पालन करना चाहिए.

VIDEO: महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ निकली शिव विवाह शोभा यात्रा

भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोग जहां हैं वही रहे बाहर ना निकले सरकार उनके सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है.

इस अवसर पर एडीएम डॉ गगन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने शुक्रवार को छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया. सीवान स्टेशन पर उन्होंनें गुड्स शेड का निरीक्षण किया.

महाप्रबन्धक ने सीवान स्टेशन पर पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों की संरक्षा काउन्सलिंग की. छपरा-गोरखपुर खंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी सं. 420/6, 452/26 एवं 455/17 पर समपारों में आवश्यक सुधार तथा किमी सं. 474 पर निर्मित सड़क उपरिगामी पुल के छूटे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

छपरा के दाउदपुर-दुरौंधा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंगलवार को निरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-दुरौंधा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया. इस संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सुबह दाऊदपुर एवं दुरौंधा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने विंडोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए दुरौंधा -मसरख रेल खण्ड और इस खण्ड के महराजगंज एवं बसंतपुर रेलवे स्टेशनों पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, डबल लाइन ब्लाक यंत्र, संरक्षा उपकरण, स्टेशन वर्किंग नियमावली, अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर, बॉथिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि मंडल रेल प्रबंधक आज छपरा – दुरौंधा-मसरख- सीवान-हथुवा-पांचदेवरी-भटनी जं रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर रहे थे.

मशरक के घोघिया गांव स्थित मठ में चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के घोघिया गांव स्थित बलिराम बाबा के मठ में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बलिराम बाबा मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि शनिवार की रात में खाना खाकर सभी गेट को बंद कर अपने बिस्तर पर सो गए.

रविवार की सुबह जब उठे और साफ सफाई करने के दौरान मठ के अंदर के कमरा को खोले तो देखे की समान इधर उधर सब फेका हुआ है तो उन्होंने घोघिया गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पाकर मठ पर पहुंचना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गस्ती दल के प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को सूचित किया. मौके पर घटना स्थल के पास प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने पहुंच मठ के अंदर और बाहर घूम घूम कर तहकीकात कर घटना की जानकारी ली.

उन्होंने ग्रामीणों व मठ के पुजारी हरेंद्र दास को आश्वासन दिया कि हमलोग इसका उद्द्भेदन जल्द कर लेंगे. मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि दान पात्र में 65 हजार रुपया नगद लोगो ने दान किया था. पैसा से मठ का रंगाई पोताई की जानी थी जिसके लिए मजदूरों की तलाश की जा रही थी.इसके पहले चोरी की घटना हो गयी.

बताते चले कि मठ में महाशिवरात्रि के दिन बहुत बड़ा यज्ञ का आयोजन होता है. जिसमे कई जिला व राज्य के लोग बलिराम बाबा के दर्शन के लिए आते है. चोरों ने बलिराम बाबा के मठ का आसन तीतर बितर कर दिया है और सामान को बिखेर कर चोरों ने चोरी कर लिया है.

घटना में मठ के पुजारी ने बताया कि चोर मठ का बाउंड्री फान कर चोरी का अंजाम दिया है. मठ के पुजारी हरेंद्र दास द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई है.

सारण पुलिस ने सिर्फ जनवरी माह में 627 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 13457 लीटर शराब किया बरामद

Chhapra: समाहरणालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के साथ सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में माह जनवरी 2021 में जिला पुलिस द्वारा 1156 संज्ञेय अपराध दर्ज कर कुल 993 अभियुक्तों (कुख्यात -63) को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे मधनिषेध अधिनियम अंतर्गत दर्ज कांडो में 627 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 13457 ली शराब बरामद किया गया है.

इस दौरान ALTF द्वारा मधनिषेध अधिनियम अंतर्गत 87 कांड दर्ज कर 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 6978.5 ली शराब बरामद किया गया. साथ ही अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर 54900 ली0 अर्धनिर्मित शराब/पास विनिष्ट किया गया.

माह जनवरी 2021 में हत्या के 18 अभियुक्तों, लूट के 12, डकैती – 07, हत्या के प्रयास -57 एवं पुलिस पर हमला से संबंधित दर्ज कांडो में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

Gorakhpur:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित छपरा-गाजीपुर रेल खंड के फेफना-करीमुद्दीनपुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के सम्बन्ध में चितबड़ागांव स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिये प्री- नॉन इंटरलॉक एवं नॉन-इन्टरलॉक कार्य के लिये 08 से 11 फरवरी, 2022 तक गाड़ियों का नियंत्रण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ियों का नियंत्रण

– 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 10 फरवरी, 2022 को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 10 फरवरी, 2022 को 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 एवं 08 फरवरी, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।
– रक्सौल से 09 फरवरी, 2022 को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– छपरा से 10 फरवरी, 2022 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 11 फरवरी, 2022 को चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग

– 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2022 को पुनर्निधारित कर वाराणसी सिटी स्टेषन से 60 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

Isuapur: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने की घटना में सारण जिले के इसुआपुर निवासी सोनू कुमार राय भी लापता है. परिवार जनों द्वारा लगातार सोनू के बरामद होने के जानकारी ली जा रही है.

थाना क्षेत्र के अफजलपुर निवासी रामदास राय के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव उत्तराखण्ड में वेल्डर का काम करता था. लेकिन इस घटना के बाद परिवार के लोगों के चेहरे पर निराशा झलक रही है. घटना के बाद से ही परिवार में गम का माहौल है.

इस संबंध में लापता सोनू के चाचा उमेश कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते है परिवार में कोहराम मच गया.अबतक कोई सूचना नही मिली है.

श्री राय ने बताया कि विगत डेढ़ माह पूर्व ही सोनू अपने घर आया था और विवाह की बातचीत के बाद वह वापस उत्तराखंड गया.चाचा ने बताया कि जून में उसकी शादी तय हुई है.उन्होंने बताया कि 12 जून 2021 को तिलक और 15 जून 2021 को विवाह होने वाला है. जिसकी तैयारी दोनो परिवारों द्वारा की जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद दोनों परिवार मायूस और निराश है.

श्री राय ने बताया कि सोनू पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर है वही उसकी एक बहन भी है. कमाऊ सुपूत होने के कारण सबकी निगाहें टिकी है.