छपरा नगर निगम: महापौर ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र

छपरा नगर निगम: महापौर ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आगामी 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने को कहा है।  

पत्र में कहा गया है कि दिनाँक 29 अगस्त 2024 को दोपहर एक बजे बोर्ड की बैठक बुलाने हेतु सभी सदस्यों को सूचना निर्गत की जाय।

पत्र में बैठक का जो एजेंडा बताया गया है उसमें वित्तिय वर्ष 2024-25 का बजट की सम्पुष्टि, संपत्ति कर पर ब्याज एवं जुर्माना के माफी हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग से अनुमति हेतु प्रस्ताव, जल जमाव से जुड़ी वैसी सड़को का सूची तैयार की जाए जो राज्यवित्त आयोग की राशि से निर्माण कराई जा सके, विभागीय कार्य कराने के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति, प्रत्येक वार्ड में 30 लाख तक की योजना सड़क नाला निर्माण पर चर्चा, सफाई एजेंसी की कार्य की समीक्षा, बुडको द्वारा कार्य की समीक्षा, स्ट्रीट लाइट की समीक्षा, पिछली बैठक की कार्य की समीक्षा,  IEC एजेंसी पर चर्चा, असर्वेक्षित भूमि पर आवास योजना स्वीकृति हेतु चर्चा, कबीर अंत्येष्टि योजना को सरल बनाने हेतु चर्चा, छपरा नगर निगम क्षेत्र में Precast Dranage System के निर्माण पर चर्चा, अन्यान्य शामिल हैं .

वहीं दूसरी ओर वार्ड पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्ड पार्षदों ने भी आवेदन देकर नगर पालिका अधिनियम 2007 के Act 48 के उपधारा 2 (C) के अंतर्गत बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए पत्र नगर आयुक्त को भेजा है।

 छपरा नगर निगम के पार्षदों ने महापौर के खिलाफ खोला मोर्चा, बोर्ड की बैठक बुलाने की नगर आयुक्त से की मांग

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें