Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम में अध्यापेक्षित बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है।
वार्ड पार्षदों के द्वारा नगर आयुक्त को दिए गए पत्र में कहा गया है कि छपरा नगर निगम के महापौर के द्वारा बोर्ड का बैठक बुलाने में असफलता के कारण हम सभी पार्षद द्वारा यह अनुशंसा किया जा रहा है कि जनहित में नगर पालिका अधिनियम 2007 के Act 48 के उपधारा 2 (C) के अंतर्गत बोर्ड की बैठक बुलायी जाए।
पत्र में बैठक के विषय भी बताए गए हैं। जिनमें 1.07.2023 को बोर्ड की बैठक की संपूष्टि पर विचार, उपमहपौर के कार्यकारणी महापौर के कार्यकाल में सशक्त स्थायी समिति के बैठक में हुये निर्णय पर विचार, 27.06.2024 के बैठक में सशक्त स्थायी समिति के निर्णय पर विचार, Anti Dust Smoke gun के खरीदारी पर विचार एवं Tipper पर विचार, 18.07.2024 को हुये बोर्ड के बैठक की कॉपी को उपलब्ध करायी जाए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की परिचर्चा पर विचार, स्थायी सफाई कर्मी और झाड़ू कश कर्मियों की कार्य सूची उपलब्ध कराने हेतू मांग और नगर आयुक्त के द्वारा पार्षद एवं प्रतिनिधि के साथ हुई दुर्व्यवहार पर विचार जैसे विषय बताए गए हैं।
पार्षद रामाकांत सिंह डब्लू ने बताया कि पत्र पर 37 वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। सभी पार्षदों ने एकजुट होकर नगर आयुक्त से बैठक की मांग की है। निगम क्षेत्र में जनता विभिन्न समस्याओं से परेशान है, लेकिन महापौर का ध्यान इन विषयों पर नहीं है।
छपरा नगर निगम: महापौर ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र
दूसरी ओर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। अब देखने वाली बात होगी की नगर आयुक्त किसके आवेदन पर कब बैठक बुलाते हैं।