सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 35 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 35 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में 35 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। 
           
पुलिस अधीक्षक के निर्देंश पर असमाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-20.08.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के प्रयास में-04, पुलिस पर हमला में-05, अपहरण में-01, मद्यनिषेध अधि0 में-14, वारंट में-08 अन्य विशेष कांड में-03 अभियुक्त शामिल है। 

जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 180500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब-189 लीटर, स्प्रीट-70 लीटर, मोटरसाईकिल-03, स्वर्ण आभूषण(मंगलसूत्र-01, झुमका-01 जोड़ा, अंगूठी-02, लॉकेट-01) नगद राशि-10000 जप्त/बरामद किया गया। 
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें