Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोनपुर विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 8 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 7 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

 

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल ने इस बार सारण ज़िले के दो विधानसभा सीटों पर संघ विचार परिवार के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बजरंग दल के ज़िला सह संयोजक पप्पू सिंह ने कहा कि कल के कार्यकर्ता हर दुःख सुख में समाज के लिए हमेशा खड़े रहते है. लेकिन सारण के किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के लिए कभी भी कोई कारगर कदम नही उठाया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सफ़ाई की से लोग जूझ रहे है.

उन्होंने बताया कि ऐसे में बजरंग दल ने निर्णय लिया है कि अपनी विचारधारा का प्रत्याशी चुनाव में उतारने का निर्णय हुआ है.

इस अवसर पर ज़िला सह संयोजक संजय राय, आदित्य, बजरंगी आदि उपस्थित थे.

Manjhi: आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर महिला जदयू पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा समेत सारण क्षेत्र की महिलाओं को इस डिजिटल रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे सारण की महिला कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में सीएम की रैली दिखाई जाएगी. इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं से बैठक कर के अलग-अलग निर्देश दिया जाएगा ताकि प्रत्येक पंचायत और एक- एक गांव में सीएम नीतीश कुमार की रैली पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है.

सीएम ने दिया बिहार को नया जीवन: माधवी

उन्होंने कहा कि मांझी में एनडीए मजबूत स्थिति में है. जदयू यहां मजबूत दावेदार के रूप में है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. सीएम को राज्य की जनता अपना अभिभावक मानती है. यह राज्य के लिए सुखद बात है कि बिहार को नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री मिला है. माधवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव राज्य की जनता की भलाई की बात ही सोचते है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया है वह युगो युगो तक याद रखा जाएगा, अंतर बस इतना है कि पहले बिजली 5 मिनट के लिए ही आती थी लेकिन अब सिर्फ 5 मिनट के लिए ही बिजली कटती है. उन्होंने जदयू के नारों को दोहराते हुए कहा कि नीतीश कुमार सबके हैं और सब को साथ लेकर चल रहे हैं. आगामी 6 सितंबर को बिहार इतिहास रहेगा. जब सीएम की रैली को लाखों की संख्या में लोग देखेंगे. बिहार में जमीनी स्तर पर काम दिख रहा है जो पहले की सरकारों ने लूटने का काम किया सीएम ने बिहार को बचाने का काम किया.

Manjhi: यूपी बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु के उत्तरी मुहाने पर बाढ़ के पूर्व ही कटाव का खतरा मंडराने लगा है. सरयू नदी में पानी बढ़ने के साथ ही कटाव शुरू हो गया है. कटाव बिहार की सीमा में स्थित पाया नम्बर एक के काफी नजदीक पहुंच चुका है.

पाया नम्बर एक की सुरक्षा के लिए किए गए बोल्डर पीचिंग का हिस्सा कटाव के मुहाने पर आ पहुंचा है. बावजूद इसके कटाव की गति काफी कमजोर है.

इसका प्रमुख कारण यह है कि लगभग पांच सौ मीटर के फासले पर निर्माणाधीन रेलपुल के शेष चार पायों के निर्माण हेतु मिट्टी के बांध से बैरिकेडिंग की गई है ताकि नदी की धारा को टर्न किया जा सके.

हालांकि लॉक डाउन की वजह से इस वर्ष रेलपुल के पायों का निर्माण अधर में ही लटक कर रह गया. उधर सरयू में उफान शुरू होते ही रेल पुल के बेरिकेटिंग का बांध टूटना व जल में विलीन होना लाजिमी है.

उस स्थिति में नदी की तेज धारा का प्रवाह कटाव को और अधिक प्रबळ बना सकता है तथा जयप्रभा सेतु का मुहाना ध्वस्त हो सकता है. आसपास के लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष सरयू का कटाव रेल पुल के समीप था पर इसबार कटाव का खतरा जयप्रभा सेतु पर मंडरा रहा है.

माँझी: माँझी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दाउदपुर में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी को जनता  तक वितरण कर सरकार के कार्यो को बताया.

उन्होंने कहा कि आज देश मे PPE कीट और मास्क तैयार हो रहा है. साथ ही साथ वेंटिलेटर की भी संख्या बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार हर समस्या का निदान कर रही है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी विधानसभा मे उनके कार्यकर्ता चिठ्ठी वितरण कर सरकार के कार्यो का लेखा जोखा बतायेंगे.

युवा नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने आम जन से नरेन्द्र मोदी की चिठ्ठी की सराहना करते हुए पढ़ने का आग्रह किया.

मौके पर उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष जयकिशोर सिंह, शारदानंद सिंह, हेमनरायण सिंह, अनिल राम, उमा सिंह, गुड्डू सिंह, त्रिलोकी सिंह, संजय सिंह आदि शामिल हुए.

Chhapra/manjhi: एक माह 20 दिन के लंबे अर्से बाद आख़िरकार फ़िरोज अपनी दुल्हन को लेकर बारात के साथ वापस हुई. बारातियों ने न सिर्फ लड़की पक्ष बल्कि पूरे गांव और सारण जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया. बारात में शामिल लोगों के चेहरें पर घर जाने की खुशी झलक रही थी.

मांझी के इनायतपुर के भिखमही में 22 मार्च को कोलकाता के बंडील से आई बारात पूरे 1 माह 20 दिन तक रही. स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक विजय शंकर दुबे एवं अन्य लोगों द्वारा जिला प्रशासन से आग्रह किया. वही वर एवं वधु पक्ष ने बंगाल की मुख्यमंत्री से पत्रचार भी किया. जिसके पश्चात सारण जिला प्रशासन के एडीएम डॉ गगन कुमार द्वारा वाहन पास निर्गत किया गया. बस के आधार पर सभी बाराती मंगलवार को वापस हो गए. स्थानीय लोगों ने भरपूर स्वागत के साथ नम आंखों से विदा किया.

बताते चले कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर टोला भिखमही में 22 मार्च को पश्चिम बंगाल से बारात पहुंची थी. मुस्लिम रीति रिवाज से खुशी खुशी शादी संपन्न हुई. इसी बीच कोरोना वायरस के तेजी से हो रहे फैलाव रोकने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने जनता कर्फ्यू के बाद सम्पूर्ण देश में 23 मार्च को ट्रेन बंद करने व 24 मार्च लॉक डाउन की घोषणा कर दी.

जिससे बारातियों सहित दूल्हा व दुल्हन भी बुरी तरह फंस गए. बारातियों ने बीच मे कई बार लौट जाने का प्रयास किया मगर विफल रहे. वे पड़ोस के हीं एक विद्यालय में ठहरे थे. जहाँ एक माह 20 दिन तक स्थानीय लोगों एवं स्वयंसेवी संगठन ने भोजन सहित अन्य समानों की व्यवस्था की गई. इधर घर लौटने की छूट मिलने के बाद दूल्हा व दुल्हन पक्ष ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घर वापसी की गुहार लगाई.

उसके बाद मांझी विधायक विजय शंकर दुबे, मन्नान खां, पड़ोसी रहमत अली व साबिर अली के प्रयास से जिला प्रशासन के सारण एडीएम डॉ. गगन के द्वारा अनुमति- पत्र मिलने के बाद दुल्हन समेत कुल 27 बाराती बस द्वारा पंश्चिम बंगाल के लिए रुकसत हुए. दुल्हन खुशबू के पिता नैमुल्लाह सिद्धिकी ने बड़े सम्मान के साथ बारातियों को विदा किया.

Chhapra: सारण पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन का आपराधिक इतिहास है.

एसपी हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर मांझी थाना क्षेत्र के मोबारकपुर कन्या विद्यालय के समीप सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए मुबारकपुर थाना मांझी निवासी कुख्यात अपराधी प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी, अप्पू साह, अभिराज कुमार सिंह, गद्दर सिंह, राजन सिंह, अभिषेक सिंह और मलखाचक, दिघवारा निवासी बमभोला सिंह उर्फ़ संजीत कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस सन्दर्भ में मांझी थाना में कांड संख्या 106/20 के तहत धारा 399, 402, भाo दo विo एवं 25/26/35 आर्म्स एक्ट को दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी के पास से एक स्वचालित देसी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद की गयी है. वही अप्पू साह के पास इ एक देसी कट्टा, पाँच जिन्दा कारतूस, एक खोखा एवं एक मोबाइल. जबकि बमभोला सिंह उर्फ़ संजीत कुमार के पास से एक चाकू बरामद किये गए है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी पर मांझी और अमनौर थाना क्षेत्र में हत्या और लूट के मामले दर्ज है. वही अप्पू कुमार साह पर अमनौर थाना और बमभोला सिंह पर दिघवारा थाना में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में मांझी, दाउदपुर और रसूलपुर थाना के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई में इन्हें गिरफ्तार किया है.

A valid URL was not provided.

Chhapra/Manjhi: मांझी रेल पुल से नदी पार करने के दौरान पुल से नीचे गिरे युवक की पहचान हो गयी है. शुक्रवार को करीब 30 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में गिरे युवक का शव बरामद हुआ.

शव की हुई पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसियां गांव निवासी के रूप में हुई है. जो दिलीप सिंह का पुत्र दीपक बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नदी में गिरे युवक का शव सुदूर क्षेत्र में तैर रहा था. जिसे मछुआरों ने देखा.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में पैदल बिहार आ रहा युवक मांझी रेल पुल से गिरा

विदित हो कि गुरुवार को मांझी रेल पुल से यह युवक गुजर रहा था. पुल से नदी पार करने के दौरान यह गिर गया. जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन शव नही मिल पाया था.

 

 

Manjhi: यूपी बिहार के लोगों के दिलों को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार का काम लग्न के पहले पूरा कर लिया जाएगा. यह बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया के सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को मांझी घाट पर आयोजित जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे करती है, वह दिखता है.

अपने सम्बोधन में महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यूपी बिहार के लोगों के बीच रोटी-बेटी का सम्बंध है. उन्होंने कहा कि यह सेतु यूपी तथा बिहार के लोगों के स्वर्णिम भविष्य का द्योतक है. इतनी कम अवधि में सेतु की जर्जर हालत के लिए जिम्मेवार दोषी के खिलाफ संसद में आवाज उठाया जाएगा.

इससे पहले सांसद ने दो करोड़ की लागत से जयप्रभा सेतु का मंत्रोच्चार व विधि विधान से कार्यारम्भ किया. मौके पर यूपी तथा बिहार के सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. लोकनायक जेपी और पूर्व प्रधान मंत्री चन्द्रशेखर का नाम लेना भूल गए सांसद


जेपी की पत्नी के नाम पर तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर के अथक प्रयास से बने जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि द्वय अपने सम्बोधन में दोनों नेताओं का नाम तक नही लिया. वरीय भाजपा नेता राम प्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में सेतु का अबतक उदघाटन नही किये जाने का मुद्दा उठाया.

जयप्रभा सेतु पर भारी वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा, यह जानकारी एन एच आई के तकनीकी सहायक योगेंद्र प्रताप सिंह ने दी. उन्होंने बताया की तीन माह में सेतु का सड़क व रेलिंग आदि नए कलेवर में यात्रियों को सौंप दिया जाएगा. शनिवार से सेतु के दोनों तरफ बैरियर लग जायेगा तथा भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बन्द कर दिया जाएगा.

समारोह को यूपी एन एच ए आई के तकनीकी सहायक योगेंद्र प्रताप सिंह, बलिया जिला भाजपाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, राम प्रकाश सिंह, हेमनारायण सिंह, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य राणाप्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया.

Chhapra: मांझी के मियां पट्टी में इस वर्ष हर वर्ष की तुलना अलग नजारा देखने को मिलेगा. जहां 55 फीट ऊंचा कलश नुमा पंडाल का निर्माण हो रहा है.

जगदंबा दुर्गा पूजा समिति सदस्य ने बताया कि स्थानीय युवाओं द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य किया जाता है. 2001 से पंडाल निर्माण और मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है. प्रत्येक वर्ष स्थानीय युवाओं द्वारा पंडाल का निर्माण किया जाता है. 1 महीने पूर्व से ही पंडाल निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है.

 

उन्होंने बताया कि इस बार कलश नुमा पंडाल बनाने में 500 से अधिक बांस का प्रयोग किया जा रहा है. वही पुआल, सीमेंट का घोल का प्रयोग होगा. कलश नुमा पंडाल को सुनहरे रंग से रंगा जाएगा.

Manjhi: जिले में विभिन्न जगहों पर बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. दो दिन पहले ही इसुआपुर में 7 बच्चों के पोखरे में डूबने से मौत हो गयी थी. ताज़ा मामले में जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव के एक गहरे पोखरे में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी.

बता दे कि गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप पुराना शिव मंदिर पोखरा में यह घटना हुई.  मृतक बरेजा गांव के हरेंद्र साह की 14 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी तथा कमख्या तिवारी के 11 वर्षीय पुत्री स्वेता कुमारी है. घटना करीब दोपहर के बाद की बतायी जाती है.

जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो गांव वासी एकजुट होकर बच्ची को पोखरे में तलासना शुरू कर दिया. घंटो अथक प्रयास से दोनों बच्चियों के शव को पोखरे की तली से बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृत बच्चियों के माता पिता व अन्य परिजन रोते बिलखते घटना पहुंचे.

घटना के बाद मौके पर दाउदपुर थाना पुलिस बल भी पहुंची.

मांझी: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल यह है कि थाने टपक रहे हैं. वीडियो सारण जिले के मांझी थाना का है, जहां पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह पर बारिश की पानी लगातार टपक रही है. ऐसे में जैसे तैसे पुलिसकर्मी बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों से किसी कार्य में देरी होती है तो लोग पुलिस के ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.

मांझी थाना का भवन सुविधायुक्त नहीं है. अधिकांश कमरे भी जर्जर हालत में है. बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपक रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नही हैं. रहने वाले रूम में भी पानी भर गया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से पुलिसकर्मी टेबल पर रखे कागजात को पानी से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से छिपा रखा है.

देखिये विडियो…