Chhapra: उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मांझी थाना अंतर्गत घोरहट दियारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी अभियान का नेतृत्व सुनील कुमार निरीक्षक मद्यनिषेध कर रहे थे। छापेमारी के क्रम में 150.0 लीटर अवैध चुलाई शराब, 2800 किलोग्राम जावा महुआ, 200 लीटर क्षमता वाले 120 ड्रम, 4000 लीटर जावा महुआ गढ्ढे में, 5 भट्ठी को ध्वस्त एवं घटनास्थल पर विनष्ट किया गया।
छापेमारी दल में बैजू कुमार,सअनिम, पप्पू कुमार सअनिम, सोहराब आलम, सअनिम एवं महिला सिपाही तन्नु कुमारी एवं गृहरक्षक बल शामिल थे।