एक माह 20 दिन बाद सारण के मांझी से बंगाल लौटी बारात

एक माह 20 दिन बाद सारण के मांझी से बंगाल लौटी बारात

Chhapra/manjhi: एक माह 20 दिन के लंबे अर्से बाद आख़िरकार फ़िरोज अपनी दुल्हन को लेकर बारात के साथ वापस हुई. बारातियों ने न सिर्फ लड़की पक्ष बल्कि पूरे गांव और सारण जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया. बारात में शामिल लोगों के चेहरें पर घर जाने की खुशी झलक रही थी.

मांझी के इनायतपुर के भिखमही में 22 मार्च को कोलकाता के बंडील से आई बारात पूरे 1 माह 20 दिन तक रही. स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक विजय शंकर दुबे एवं अन्य लोगों द्वारा जिला प्रशासन से आग्रह किया. वही वर एवं वधु पक्ष ने बंगाल की मुख्यमंत्री से पत्रचार भी किया. जिसके पश्चात सारण जिला प्रशासन के एडीएम डॉ गगन कुमार द्वारा वाहन पास निर्गत किया गया. बस के आधार पर सभी बाराती मंगलवार को वापस हो गए. स्थानीय लोगों ने भरपूर स्वागत के साथ नम आंखों से विदा किया.

बताते चले कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर टोला भिखमही में 22 मार्च को पश्चिम बंगाल से बारात पहुंची थी. मुस्लिम रीति रिवाज से खुशी खुशी शादी संपन्न हुई. इसी बीच कोरोना वायरस के तेजी से हो रहे फैलाव रोकने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने जनता कर्फ्यू के बाद सम्पूर्ण देश में 23 मार्च को ट्रेन बंद करने व 24 मार्च लॉक डाउन की घोषणा कर दी.

जिससे बारातियों सहित दूल्हा व दुल्हन भी बुरी तरह फंस गए. बारातियों ने बीच मे कई बार लौट जाने का प्रयास किया मगर विफल रहे. वे पड़ोस के हीं एक विद्यालय में ठहरे थे. जहाँ एक माह 20 दिन तक स्थानीय लोगों एवं स्वयंसेवी संगठन ने भोजन सहित अन्य समानों की व्यवस्था की गई. इधर घर लौटने की छूट मिलने के बाद दूल्हा व दुल्हन पक्ष ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घर वापसी की गुहार लगाई.

उसके बाद मांझी विधायक विजय शंकर दुबे, मन्नान खां, पड़ोसी रहमत अली व साबिर अली के प्रयास से जिला प्रशासन के सारण एडीएम डॉ. गगन के द्वारा अनुमति- पत्र मिलने के बाद दुल्हन समेत कुल 27 बाराती बस द्वारा पंश्चिम बंगाल के लिए रुकसत हुए. दुल्हन खुशबू के पिता नैमुल्लाह सिद्धिकी ने बड़े सम्मान के साथ बारातियों को विदा किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें