Chhapra: देश में इन दिनों बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने, उसकी तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से करने से राजनीति गरमाई हुई है। इन मुद्दों पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे से छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने बातचीत की।

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि कुछ राजनैतिक दल हिन्दू हित में कार्य करने वाले संगठनों का अपमान कर वोट बटोरना चाह रहें हैं जो विशुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति है। इस देश में 80 प्रतिशत हिन्दू हैं। हिंदुओं का इतिहास ही इस देश का इतिहास है, हिंदुओं की संस्कृति ही इस देश की संस्कृति है।

बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करना बिल्कुल गलत है। बजरंग दल अनुशासन के साथ कानून के दायरे में रह कर कार्य करने वाला संगठन है।

उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए हिंदुओं का अपमान होगा तो हिन्दू समाज को यह सोचना ही चाहिए की सत्ता में कैसे लोग बैठेंगे। हिन्दू हित के विपरीत सोचने वाले लोग यदि सत्ता में बैठेंगे तो इस देश की दुर्दशा हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद Day To Day की राजनीति नहीं करता। राजनीति से विश्व हिन्दू परिषद का कोई लेना देना नहीं है। किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा व्यक्ति विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य नहीं बन सकता।

उन्होंने हिन्दू राष्ट्र बनाने की चर्चाओं पर कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की सोंच है कि भारत हिन्दू राष्ट्र था, है, और रहेगा। इसे हिन्दू राष्ट्र बनाना कोई विषय नहीं है। यह हिन्दू राष्ट्र है ही। कुछ लोगों के पास हिन्दू राष्ट्र के विषय में ठीक से समझ नहीं है। जैसे कोई इस्लामिक और ईसाई देश होता है, वैसे वो हिन्दू राष्ट्र को समझना चाहते हैं। उन्हे मन में वह एक राजनैतिक संकल्पना है। मगर हिन्दू राष्ट्र राजनीतिक संकल्पना नहीं है,यह समझना होगा। वह भू राजनैतिक संकल्पना नहीं है। वह भू सांस्कृतिक संरचना है। विश्व हिन्दू परिषद इस राष्ट्र को संगठित, प्रबल और शक्तिशाली बनाने का कार्य कर रहा है।

किसी भी जिम्मेदार संगठन और नागरिक का यह कर्तव्य है कि राष्ट्र में क्या हो रहा है, योग्य नीतियाँ बन रहीं हैं की नहीं, इसके बारे में सोचना ही चाहिए। विश्व हिन्दू परिषद का आह्वान है कि सभी नागरिकों को मतदान करना चाहिए। हिन्दू हित ही देश हित है, यह किसी के भी विरुद्ध नहीं है। हिन्दू हित राजनीति का नहीं बल्कि विश्वास का विषय बनाना चाहिए।

 

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल ने इस बार सारण ज़िले के दो विधानसभा सीटों पर संघ विचार परिवार के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बजरंग दल के ज़िला सह संयोजक पप्पू सिंह ने कहा कि कल के कार्यकर्ता हर दुःख सुख में समाज के लिए हमेशा खड़े रहते है. लेकिन सारण के किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के लिए कभी भी कोई कारगर कदम नही उठाया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सफ़ाई की से लोग जूझ रहे है.

उन्होंने बताया कि ऐसे में बजरंग दल ने निर्णय लिया है कि अपनी विचारधारा का प्रत्याशी चुनाव में उतारने का निर्णय हुआ है.

इस अवसर पर ज़िला सह संयोजक संजय राय, आदित्य, बजरंगी आदि उपस्थित थे.

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के नगर निगम चौक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी का विरोध जताया.

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार जय श्री राम बोलने पर हिंदुओं पर कार्रवाई की जा रही है. वैसे में ऐसा प्रतीत होता है कि वहां की मुख्यमंत्री हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. जिसका विरोध जताते हुए उनका पुतला फूंका गया है.

उन्होंने कहा अगर बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश को नाकाम किया जाएगा. इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा.

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्ता, राहुल मेहता, राजू सिंह समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: रामजन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण जरूरी है. सभी के संकल्प से यह कार्य जल्द पूरा हो जाएगा. उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परानडे ने शहर के नगर निगम सभागार में आयोजित धर्मसभा में कही.

उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई में देरी करने पर असंतोष भी जताया. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण हिन्दु समाज की इच्छा है कि श्रीराम मन्दिर जल्द-से-जल्द बने और इसके लिए देशभर में धर्मसभा आयोजित की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम मन्दिर के भव्य निर्माण की राह में आनेवाले रोड़े को दूर करने के लिए सभी प्रकार की कोशिश की जाएगी और इसके लिए हम सब को कृतसंकल्प रहना है. उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि न्यायालय को दिन-प्रतिदिन सुनवाई करवाये और आवश्यकता पड़ने पर कानून बनाकर मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे.

सारण जिला विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित धर्मसभा में जिले के हिन्दु समाज के गण्यमान्य एवं सामान्य नागरिक उपस्थित थे.


सर्वप्रथम आगन्तुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सभा का शुभारंभ किया गया. मंच पर सभा की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय धर्मनाथ मन्दिर के महन्थ बिन्देश्वरी पर्वत के साथ विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू, क्षेत्र मंत्री वीरेन्द्र विमल, प्रान्त अध्यक्ष कृष्णदेव झा, प्रान्त मंत्री अशोक श्रीवास्तव, रा० स्व० संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे जिन्होंने सभा को संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन विहिप के जिला मंत्री धनंजय कुमार द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष अश्विनीकुमार गुप्त द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रामायण जी एवं अन्य अधिकारी तथा प्रमुख लोगों में शम्भु कमलाकर, वेदप्रकाश गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, प्रकाश रंजन निक्कू, चंदनजी, गंगोत्री प्रसाद आदि उपस्थित रहे.

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष  डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है सम्मान का भी कार्यक्रम हो रहा है लेकिन यह सत्याग्रह किसानों के लिए था. जबतक देश में किसानों को गरीबी से, कर्ज से, आत्महत्या से मुक्ति नही मिलेगी तब तक सही मायनों में चंपारण सत्याग्रह का स्मरण अधुरा है.

श्री तोगड़िया एक शादी समारोह में शामिल होने छपरा पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार कहती है हम विकास कर रहे है, लेकिन विकास दिख नही रहा. उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश की आमदनी में कृषि का योगदान 44 प्रतिशत था. वर्तमान में किसानों की संख्या तीन गुनी बढ़ी है 20 करोड़ से आज किसानों की संख्या 70 करोड़ पहुँच चुकी है. लेकिन देश की आमदनी में कृषि का योगदान 14 प्रतिशत रह गया है. किसानों की आय 100 में से 10 प्रतिशत रह गयी है. 52 प्रतिशत से ज्यादा किसान कर्जदार है. प्रति आधे घंटे पर किसान आत्महत्या कर रहे है. उन्होंने कहा की सरकार किसानों के खेतो में पानी, बिजली, उत्पादन का योग्य मूल्य और कृषि उत्पादन को एग्रो प्रोसेस इंडस्ट्रीज की मदद से लाभ दिलवाए. तभी जाकर उनका विकास संभव है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जम्मू कश्मीर में सेना पर हुए हमले में को लेकर उन्होंने कहा कि सेना पर हमला देश के विरुद्ध युद्ध है और देश के विरुद्ध युद्ध का उत्तर बम और गोलियों से दिया जाता है. उन्होंने सैनिको पर किये गए मुक़दमे को लेकर जम्मू सरकार से पूछा कि वह देश की सेना के साथ है पाकिस्तानियों के साथ.

एक प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहा कि सभी जगह अपनी सरकार है. चाहे वह सरकार योगी आदित्य नाथ की हो या ममता बनर्जी की या फिर नितीश कुमार की. हम सभी सरकारों से अच्छा काम करने की आशा व्यक्त व्यक्त करते है. clinical establistment act को लेकर उन्होंने कहा कि देश में दो तिहाई मेडिकल सेवा प्राइवेट के डॉक्टर के द्वारा किया जाता है. जो opration 10 से 15 हजार रूपये में हो सकता है उसी opration के कॉर्पोरेट अस्पतालों में 3 गुनी ज्यादा महँगी 70 हजार रूपये लगेगे. उन्होंने गरीबो के लिए clinical establistment act पर पुनर्विचार करने को कहा.

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद को सारण जिले में एक नई पहचान दिलाने वाले श्यामलाल चौधरी का निधन गुरुवार को हृदयगति रुक जाने से हो गया. 73 वर्षीय श्यामलाल चौधरी वर्त्तमान में विश्वहिंदू परिषद के सारण प्रमंडल के विभागाध्यक्ष थे.

श्यामलाल चौधरी ने सारण जिला में विश्व हिन्दू परिषद को अपने कर्तव्यनिष्ठा से शून्य से शिखर तक ले जाने में जो योगदान दिया है. वो कभी भूला नहीं जा सकता.

सौम्य व्यवहार वाले श्यामलाल चौधरी ने समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं.

श्यामलाल चौधरी जीवन के अंतिम समय तक अपने दायित्वों और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए कार्य करते रहे. इनकी गिनती समाज के एक प्रखर और प्रबुद्ध व्यक्तियों में की जाती थी.

श्यामलाल चौधरी कई बार विश्व हिन्दू परिषद के महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे चुके थे. समाज के हर वर्ग के लोग उन्हें अपना आदर्श मानते थे. राजनीति और व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी वो काफी लोकप्रिय थे.

इनके निधन पर विश्व हिन्दू परिषद्, विद्यार्थी परिषद, बजरंगदल, सारण जिला व्यवसायी संघ एवं समाज से जुड़े कई प्रबुद्ध नागरिकों ने गहरी संवेदना जताई है. अंतिम संस्कार शुक्रवार को डोरीगंज घाट पर किया जाएगा.