Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में नामांकन के लिए अब दो दिन और शेष है. नामांकन 5 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे .

नामांकन के पांचवे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव और बिहार इंटरमीडिएट वित्त रहित शिक्षक महासंघ के महासचिव गणेश प्रसाद सिंह शामिल है.

इसे भी पढ़ें: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: डॉ लाल बाबू यादव ने किया नामांकन

इसे भी पढ़ें: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: चौथे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, हुए 4 नामांकन

इसके साथ ही इस सीट पर चुनाव के लिए अबतक सात नामांकन हो गए है.

1. लालू प्रसाद यादव —           निर्दलीय
2. डॉ अशोक कुमार यादव — निर्दलीय
3. डॉ रणजीत कुमार —          निर्दलीय
4. केदारनाथ पाण्डेय —          सीपीएम समर्थित प्रत्याशी
5. डॉ चन्द्रमा सिंह —               एनडीए समर्थित प्रत्याशी
6. डॉ लाल बाबू यादव —         निर्दलीय
7. गणेश प्रसाद सिंह —            निर्दलीय

नामांकन का अंतिम दिन 5 अक्टूबर है जिसके बाद 6 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. विधान परिषद् की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट में लिए मतदान 22 मार्च को होगा.

Chhapra: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर आयुक्त सारण प्रमंडल राबर्ट एल चोंग्थू , पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक धुरत सायली शावला राम के द्वारा छपरा स्थित गाँधी चौक पर स्थापित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भी महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन सारण के द्वारा किया गया था.

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् छपरा नगर इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय में भारत के दो महापुरुष पूज्य महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जंयती के उपलक्ष्य पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि भारत के ऐसे दो महापुरुष अपने व्यक्तिव व कार्य से भारत ही नहीं अपितु विश्व को सत्य, अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया. बापू ने प्रत्येक भारतवासी को जाति-धर्म एवं ऊंच-नीच की संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलना सिखाया. बापू का जीवन-दर्शन एवं आदर्श सदियों तक मानव जाति का पथ आलोकित करते हुए हमें मुश्किल समय में सदैव राह दिखाते रहेंगे. वहीं भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से युवा प्रेरणा लें एवं उनके विराट व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को अपने जीवन में उतारें. ईमानदारी, कर्मठता, दृढ़ता, देशभक्ति, राष्ट्रीय स्वाभिमान, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता एवं शुचिता, निर्णय क्षमता जैसे सद्गुणों को अवश्य ही अपनाया जाना चाहिए.

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विशाल कनोडिया, प्रशांत सिंह, अमर पांडेय, बिकेश बिहारी, प्रकाश कुमार बादल, जयनंदन पंडित, सोनू कुमार, गुलशन कुमार मौके पर उपस्थित रहें.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा एसएस अकैडमी खैरा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लायन धीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

लायन धीरज कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी कुमारी, द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार यादव और तृतीय स्थान अंजली कुमारी ने हासिल किया. सभी को एस एस एकेडमी एवं लायंस क्लब द्वारा पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर संभावना पुरस्कार पाने वाले खुशी कुमारी, रितिका कुमारी, प्रेम सिंह, विशाल कुमार, मदन कुमार, उज्वाला खान, जीतू कुमार, गुड़िया कुमारी, कन्या कुमारी आदि ने हासिल किया. एस एस एकेडमी एवं लायंस क्लब छपरा के सदस्यों में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.

• जिले के सभी प्रखंडों में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
• आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश के आलोक में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

• पौधा लगाने के लिए आम जनों को भी किया गया प्रेरित
• बच्चों एवं आम लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

Chhapra राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेविकाओं के द्वारा फलदार पौधे लगाए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर पोषण से संबंधित फलदार पौधे लगाए गए। सेविकाओं ने आम, पपीता एवं शरीफा आदि के पौधे लगाए तथा इसके गुणों को बताया। लाभुकों को पौधों की देखरेख करने के लिए प्रेरित किया गया। डीपीओ बंदना पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। जहां हरियाली होगी, वहीं खुशहाली होगी। इस उद्देश्य के साथ पौधारोपण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ पौधों की सुरक्षा करना भी जरूरी है। पौधे लगाने के बाद उसके अच्छी तरह से देखभाल करें तथा नियमित रूप से पानी देते रहें ताकि पेड़ -पौधे सूखे नहीं और भविष्य में एक बड़ा पेड़ के रूप में हमें स्वच्छ हवा, फल, छाँव जैसे सुविधा प्राप्त हो सके।

स्वच्छता अभियान पर भी जोर

आईसीडीएस के डीपीओ बंदना पांडेय ने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर पौधारोपण के साथ ही स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा क्षेत्र भ्रमण पर बच्चों को उनके माता-पिता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर पूरे जिले में एक साथ स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया। सेविकाओं ने कहा कि हमलोग स्वच्छता के प्रति गंभीर है। देश को स्वच्छ बनाने के लिए ख़ुद गंदगी नहीं फैलाने और दूसरों को गंदनी फैलाने से रोकने की जरूत है। तभी हमारा देश स्वच्छ बन पायेगा।

लगाए गए यह पौधे

आईसीडीएस के जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में कई फलदार पौधे लगाए गए। जिसमें पपीता शहजान आम अमरूद तुलसी के पौधे शामिल है।

स्लोगन के माध्यम से किया गया जागरूक

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सेविकाओं के द्वारा स्लोगन लेखन के माध्यम से आम जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया। सेविकाओं द्वारा- जहां हरियाली वहां खुशहाली, भविष्य हमारा खुशहाल बनेगा अगर आज से वृक्ष बचेगा, एक जीवन हर आंगन स्वच्छ पर्यावरण, पेड़ पौधे हैं मानव के लिए वरदान मत करो इनका अपमान एवं जागरूक बनिए वृक्षों को काटने से बचिए जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए मार्गो पर चलकर ही देश को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. उक्त बातें भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा का पाठ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पढ़ाया था. जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है. साथ ही देश के युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए चलाए जा रहे “फिट इंडिया मूवमेंट” की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी इसका महत्व पूर्ण भाग है, जिसे उन्होंने शुरू किया था. साथ ही स्वच्छता को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन में शुरू से अंत तक प्रमुख स्थान दिया, जिससे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है.

इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का भारत बनाने के लिए नियमित रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और उनके जीवन चरित्र को अपना आदर्श बनाने का प्रयास भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने अपने सम्बोधन में जय जवान जय किसान के स्लोगन के उद्देश्य तथा 1965 के देश की स्थिति में एक दिन के उपवास कार्यक्रम के महत्व पर भी चर्चा की.

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गुरूवार को देर संध्या तक निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत् सुविधाएँ सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया.

जिलधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्पडेस्क बनाने के लिए स्थान देख लें. हेल्पडेस्क के माध्यम से हीं मतदाताओं को मतदान के लिए ग्लोब्स दिया जाएगा एवं मतदान के पष्चात उनके हाथों को सेनिटाइज किया जाएगा. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्पडेस्क की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सहायक मतदान केन्द्रों पर भी व्यवस्थायें सुनिष्चित करायी जाय. सभी निर्वाची पदाधिकारी भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं को स्वयं देखें और इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला को उपलब्ध करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली चुनावां में जहाँ भी मतदान प्रतिशत कम रहा है या जिला के औसत से कम रहा हैं. वहाँ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की तिथि से पाँच दिन पूर्व बीएलओं के माध्यम से सभी मतदाओं को मतदाता पर्ची निश्चित रूप से बँटवाने की व्यवस्था करें और वितरण का रिपोर्ट संधारित करें.

विडियो कॉफ्रेसिंग में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार सहित सभी इस विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन 5 अक्टूबर तक होगा.

विधान परिषद की इस सीट के लिए अबतक 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

शुक्रवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने प्रेस वार्ता कर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे 3 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान के लिए वे चुनाव मैदान में उतर रहें है. उन्होंने कहा कि 18 वर्षों से जो इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहें है उनको हटाने का समय आ गया है.

नामांकन के पूर्व जिला स्कूल के सामने अम्बेडकर भवन में सभा का आयोजन किया जाएगा.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ रणजीत कुमार से खास बातचीत

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद शनिवार की सुुुबह से ही शहर के चौक चौराहों से मतदाताओं को रिझाने वाले प्रत्याशियों के बड़े बड़े बैनर हटने लगे.

शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी जिला प्रशासन द्वारा बैनर पोस्टर हटाने का कार्य जारी हो चुका है. शहर के लगभग सभी मुख्य चौराहों के साथ सड़कों के किनारे दीवारों पर लगे सरकारी योजनाओं के पोस्टर भी हटने लगे है. चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 3 चरणों मे चुनाव कराने की घोषणा की है.

3 चरणों के तिथियों की घोषणा के साथ ही मतगणना की तारीख भी घोषित हो चुकी है. साथ ही साथ पूरे राज्य में चुनाव आदर्श आचार संहिता को भी लागू कर दिया गया है.

अधिसूचना जारी होने के साथ ही सरकार और भावी प्रत्याशियों के जनलुभावन घोषणाओं, शिलान्यास और उद्घाटन पर विराम लग गया है. इसके साथ राजनेताओं के सभा, रैली सहित अन्य जनलुभावन कार्यो पर भी विराम लग गया है.

कोरोना काल मे हो रहे इस चुनाव को लेकर कई निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार ही नामांकन, प्रचार प्रसार, सभा की अनुमति मिलेगी.

Chhapra: सारण में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पानापुर.गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रो में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगभग चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सारण में एक बार फिर बाढ़ की आशंका बढ़  गयी है.

जुलाई माह में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत पकहाँ गांव में सारण तटबंध टूटने से बाढ़ ने जिले के पानापुर ,मशरक ,तरैया ,अमनौर ,मढ़ौरा ,परसा ,दरियापुर आदि प्रखंडों में भारी तबाही मचायी थी .लगभग एक माह तक बाढ़ की विभीषिका झेल चुके लोगो की जिंदगानी धीरे धीरे पटरी पर लौट रही थी  लेकिन एक बार फिर संभावित बाढ़ की आशंका से लोग भयभीत है .

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज बारिश एवं नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से पकहाँ स्थित सारण तटबंध एक बार फिर ध्वस्त हो गया है. जिससे बाढ़ का पानी सारण जिले में दुबारा प्रवेश कर जाने की आशंका है .इस बीच जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है एवं सारण तटबंध की सतत निगरानी का आदेश दिया है.

Chhapra: राजद नेता डॉ प्रीतम यादव के नेतृत्व में छपरा के किसानों और नौजवानों ने भारत की सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर विरोध मार्च निकाला और धरना दिया.

ट्रैक्टर पर सवार होकर डॉ प्रीतम यादव ने अपने साथियों के साथ भरत मिलाप चौक से मार्च निकाला और यह आक्रोश मार्च नगर पालिका चौक पर धरने के रूप में समाप्त हुआ.

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ प्रीतम यादव ने केंद्र की सरकार के बिल को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने के लिए चेताया. उन्होंने कहा भारत सरकार ने जिस उतावलापन में अपने पूंजीपति साथियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के पेट पर लात मारी है और यह बिल राज्य सभा से बिना बहस बगैर वोटिंग के असंवैधानिक रूप से पास किया यह लोकतंत्र की हत्या है. अन्नदाताओं के पेट पर लात मारना यह देश कभी मंजूर नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में मोदी सरकार ने सभी सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किया है या उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जिसका विरोध जवान और किसान आगे आने वाले दिनों में करेंगे.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन राय, समाजसेवी दिनेश राय पंकज, मुकुल तिवारी, नैतिक राय, बंटी राय, राकेश सिंह, मुन्ना गुप्ता, तूफान यादव, गुड्डू चंद्रवंशी, राजेंद्र राय, आजाद, प्रदीप राम, इम्तियाज अहमद, शमशेर सिंह, सुरेंद्र गोप, शशि माला, प्रशांत कुमार आदि थे.