Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में नामांकन के लिए अब दो दिन और शेष है. नामांकन 5 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे .
नामांकन के पांचवे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव और बिहार इंटरमीडिएट वित्त रहित शिक्षक महासंघ के महासचिव गणेश प्रसाद सिंह शामिल है.
इसे भी पढ़ें: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: डॉ लाल बाबू यादव ने किया नामांकन
इसे भी पढ़ें: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: चौथे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, हुए 4 नामांकन
इसके साथ ही इस सीट पर चुनाव के लिए अबतक सात नामांकन हो गए है.
1. लालू प्रसाद यादव — निर्दलीय
2. डॉ अशोक कुमार यादव — निर्दलीय
3. डॉ रणजीत कुमार — निर्दलीय
4. केदारनाथ पाण्डेय — सीपीएम समर्थित प्रत्याशी
5. डॉ चन्द्रमा सिंह — एनडीए समर्थित प्रत्याशी
6. डॉ लाल बाबू यादव — निर्दलीय
7. गणेश प्रसाद सिंह — निर्दलीय
नामांकन का अंतिम दिन 5 अक्टूबर है जिसके बाद 6 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. विधान परिषद् की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट में लिए मतदान 22 मार्च को होगा.