Chhapra: शनिवार की दोपहर झमाझम हुई बारिश ने गर्मी और लू से राहत तो दी है लेकिन छपरा नगर निगम की पोल खोल दी है. मानसून की पहली बारिश का इंतज़ार लोगों को शिद्दत से था. जब बारिश हुई तो राहत के साथ साथ मुश्किलें भी लेकर आई. इस पहली बारिश ने नगर निगम की नाले सफाई की पोल खोल दी.

शहर के मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक जलजमाव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी. एक तरफ गर्मी से लॉगिन ने राहत की सांस ली है तो वहां दूसरी तरह जलजमाव से परेशानी झेल रहे है. शहर के भगवान बाजार, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड, सलेमपुर, साहेबगंज आदि बाजारों व सड़कें बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गयी.

कोई बारिश की पानी मे गिरता दिखा तो किसी को उठाता

बारिश के बाद जलजमाव से शहर की अधिकतर सड़कें पानी से डूब गई. सड़क में हुए बढ्ढे का सही अनिमं ना होने से कई लोग गिरते दिखे. एक से दो फीट पानी होने से गिरते लोगों को बहुत कम ही लोग बचाने या उसकी मदद करने को बढ़ते थे.

शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों को परेशानी तो हो ही रही थी, बारिश के बाद परेशानी में दोहरा इजाफा हुआ है. खराब सड़क और धूल से परेशान थे अब खराब सड़क के बीच जलजमाव से काफी परेशान है.

नाले पर टूटे ढक्कन दे रहे हादसे को दावत

नाले की स्थिति ज्यादा बेहतर नही है, जिन इलाकों में नाले का निर्माण हुआ है, वहां नाले के ऊपर रखे ढक्कन टूटे के बाद फिर उसपर ढक्कन नसीब नही हुआ. बारिश के बाद पानी भर जाने से बड़े हादसे को दावत दे रहा है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन छपरा नगर निगम क्षेत्र में डोर दू डोर कचरा का उठाव कार्य हर हाल में 01 जुलाई से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया है. इसिपर नगर आयुक्त ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए छपरा शहरी क्षेत्र के पश्चिमी भाग में लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि 30 जून तक यह कार्य पूर्ण कराकर 1 जुलाई से इसमें प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्भ करायी जाय.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन के पास चलती ट्रेन में युवक की हत्या

इसे भी पढ़ें:छपरा में 1 जुलाई से डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य शुरू करने का DM ने दिया निर्देश।

आपको बता दें कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में छपरा नगर निगम एवं सभी नगर पंचायतों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के पूर्वी भाग में दूसरा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगा. जिलाधिकारी ने इस कार्य को अबिलम्ब पूर्ण कराकर प्रोसेसिंग प्रारम्भ कराने का निदेश दिया है.

सूखा कचरा भराव स्थल के बारे में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 4 स्थल का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. किन्तु इसमे तीन स्थल विवादित निकल गया.जिसके कारण इसका चयन नहीं हो सका. चौथा स्थल गड़खा क्षेत्र में है. जिसके सत्यापन हेतु अंचलाधिकारी गड़खा को कागजात दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इसे भी अबिलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.

समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त श्री सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जारही 11062 पवन एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद मे एक यात्री की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. यह घटना जब हुई तब ट्रेन छ्परा कचहरी स्टेशन पास कर रही थी.

मृतक का नाम 35 वर्षीय अनिल कामत बताया जा रहा है. वह अपने भाई और चाचा के साथ दरभंगा से मुंबई कमाने जा रहा था. इस दौरान जब ट्रेन मुज्जफरपुर पहुंची तो ऊपर की सीट पर बैठने को लेकर वहां एक यात्री से विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रेन में स्कॉर्ट को इसकी शिकायत की गई.

हाजीपुर तक स्कॉर्ट का सिपाही साथ आया, तबतक सब कुछ ठीक था. हाजीपुर में स्कॉट पार्टी उतरने के बाद फिर से दोनों यात्रियों में विवाद हो गया. जिसके मौका पाकर अन्य युवकों ने चलती ट्रेन में अनिल की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी.

इसी बीच ट्रेन छ्परा में रुकी. इस दौरान यात्री की मौत हो चुकी थी. घटना के आरोपित भी फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने में आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारा. इस दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना के बाद जंक्शन पर करीब 1 घण्टे तक ट्रेन रुकी रही.

Chhapra: भोजपुरी साहित्य मुख्य रूप से कविता, गीत-गजल, भोजपुरी सिनेमा, रंगमंच और टेलीविजन की दुनिया में मनोज भावुक एक बड़ा नाम है. भोजपुरी के युवा साहित्यकारों में स्थापित और लोकप्रिय मनोज भावुक को सोमवार को रिबेल संस्था के निदेशक विक्की आंनद द्वारा सम्मानित किया गया.

रिबेल संस्था में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने द्वारा लिखी गयी कई रचनाओं को सुनाया. अपनी अब तक के यात्रा को बच्चों के बीच साझा किया.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: गंगा महाआरती में दिखा विहंगम नजारा, जुटे हजारों लोग

मनोज भावुक नेटवर्क और टाइम्स नाउ हिंदी जैसे संस्थानों से बतौर लेखक जुड़े रहे हैं. एस्सेल विजन के लिए सारेगामापा जैसे रियालिटी शो भोजपुरी में लिखते रहे हैं और भोजपुरी के लगभग सभी बड़े टेलिविजन चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. भोजपुरी भाषा के सुप्रसिद्ध कवि, फ़िल्म समीक्षक और विभिन्न विषयों के जानकार मनोज भावुक देश-विदेश में भोजपुरी की संस्था कायम कर भोजपुरी का परचम लहरा चुके हैं.


Patna/Chhapra: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है. जिलाधिकारी को यह सम्मान विगत एक वर्ष में पथ निर्माण विभाग और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की योजनाओं की प्रगति में सराहनीय प्रयास के लिए दिया गया है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे. 

इसे भी पढ़ें: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला, बनाये गए उद्योग विभाग के सचिव

जिलाधिकारी को यह सम्मान दीघा-सोनपुर पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य जो विगत 2 वर्षों से भू अर्जन की समस्या के कारण बाधित था. उसे पिछले वर्ष अपने योगदान के पश्चात संबंधित रैयतों को उचित मुआवजा का भुगतान कर निर्माण कार्य में आ रही विधि व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया. जिससे प्रथम फेस दीघा सोनपुर पुल को बजरंग चौक के पास एनएच 19 से जोड़ने का कार्य करता है, को जुलाई 2019 तक और द्वितीय फेज को दीघा सोनपुर के पहुंच पथ को छपरा-हाजीपुर बाईपास फोरलेन से जोड़ता है, का कार्य 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

 

इसी प्रकार बंगरा घाट पर गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पहुंच पथ का कार्य विगत 4 वर्षों से राशि उपलब्ध होने के बावजूद भू अर्जन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण नही किये जाने के कारण प्रारंभ नही किया जा सका था. जिलाधिकारी के द्वारा इस परियोजना से संबंधित सभी 9 गांवों की अधिसूचना का प्रकाशन एवं भू अर्जन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को प्रारंभ कराया गया. जिससे की इस परियोजना में तीव्र गति से कार्य हो रहा है तथा संपूर्ण कार्य आगामी छह माह के में पूर्ण होने की सम्भावना है. इस पुल के पूर्ण हो जाने पर सारण जिला के संबंधित क्षेत्रों से मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की दूरी काफी कम हो जाएगी.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बालश्रम के विरुद्ध जन-जागरण अभियान, विमुक्ति एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला टाक्स फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में संपन्न हुयी. 

बैठक करते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

 जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सर्वप्रथम छपरा नगर निगम क्षेत्र में आज से हीं बालश्रम उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलायी जाय. इस हेतु गठित धावा दल शहर के मुख्य मार्ग के दोनो तरफ की लगी दुकान की जाँच कर वहाँ कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त करायें तथा निर्धारित प्रावधान के अनुसार नियोजक को दण्डित करते हुए बालकों के पुनर्वास की व्यवस्था करायें.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी कर रहे बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

इसे भी पढ़ें: हादसों का केंद्र बनता जा रहा है मेथावलिया फोरलेन चौराहा

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

जिलाधिकारी ने कहा कि पहले नगर निगम क्षेत्र को टारगेट किया जाय. प्रत्येक दिन एक-एक स्ट्रीट (पथ) को चुना जाय और कार्रवाई की जाय. कम से कम पचास दुकानों का सर्वेक्षण प्रति दिन किया जाय. कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलायी जाय. लोगों को यह बतायी जाय कि बाल श्रम प्रतिबंधित है और दोषी नियोजकों पर बीस हजार रूपया तक की आर्थिक दण्ड लगायी जा सकती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बालश्रम उन्मूलन एक सामाजिक अभियान होना चाहिए. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस सम्बंध में नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक को सूचित किया जा सकता है.

टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप महापौर नगर निगम, छपरा, नगर आयुक्त, नगर उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, डीपीओ आईसीडीएस, देवेश नाथ दीक्षित, चाइल्ड लाईन के केन्द्रीय समन्वयक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार: सभी सरकारी बैठकों में बोतल बंद पानी पर रोक

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना
बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बालश्रम उन्मूलन जनजागरूकता रथ को रवाना किया. इस रथ के माध्यम से 20 जून तक नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायतों में बाल श्रम के विरूद्ध जन चेतना का संदेश दिया जाएगा.

जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

Chhapra: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. इस परीक्षा में सारण के रितिक ने देशभर में 226 वां रैंक हासिल कर देशभर में नाम रौशन किया है. कल ही नीट का रिजल्ट घोषित हुआ था.

रितिक ने छपरा के दून सेंट्रल स्कूल में शुरआती पढ़ाई करते हुए सैनिक स्कूल की तैयरी की थी. जिसके बाद उन्होंने गुजरात के बलचड्डि स्थित सैनिक स्कूल से 10 वीं पास की और 2019 में उन्होंने छपरा के ही होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल से 12 वीं की परीक्षा पास की. रितिक को 12वीं में 94.2 प्रतिशत अंक मिले.उन्होंने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाये थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर
इसे भी पढ़ें: शहर में नवनिर्मित दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

जिले के जनता बाजार निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र रितिक कुमार की इस सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है. उनके पिता जनता बाजार में ही अल्ट्रासाउंड चलाते हैं. वहीं उनकी माँ कंचन देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं.

अपनी इस सफलता पर रितिक ने कहा कि उन्होंने इसकी तैयारी के लिए जी तोड़ मेहनत की. जिसका फल आज उन्हें मिला.

Chhapra: भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप से परेशान राहगीरों के लिए स्काउट, गाइड के कैडेटों ने नगरपालिका चौक पर ठंडा पानी का प्याऊ लगाया. प्याऊ का शुभारम्भ भारत स्काउट तथा गाइड के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह तथा युवा समाज सेवी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इसे भी पढ़ें: शहर में नवनिर्मित दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों ने सड़क के किनारे जल शिविर लगाकर राहगीरों की सेवा की. स्काउट के बच्चों ने बाइक सवार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, ठेला चालक, पैदल चलने वाले राहगीर, काम पर जा रहे मजदूरों को पानी पिलाया. भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ अगले 5 दिनों तक लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

इस शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार, राज्य पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार सिंह, गाइड रीतिका कुमारी, निशा कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई.

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा सदर अस्पताल परिसर के बाहर सड़क किनारे बने गार्डेन में लियो सदस्यों ने पाँच छायादार पौधे लगाएँ.

इसे भी पढ़े छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

अच्छी बात ये रही कि पौधे लगाने के साथ-साथ लियो सदस्यों ने यह संकल्प भी लिया कि जब तक पौधे स्वनिर्भर न हो जाए वे इन पौधों की देखभाल भी करेंगे.

मौके पर पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने यह संदेश दिया कि पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिये प्रकृति का दिया हुआ मूल्यवान उपहार है. हमें हर हाल में समय रहते इसका महत्व समझना होगा एवं इनका संरक्षण करना होगा. नए ट्रेंड के अनुसार सभी व्यक्तियों को विशेष अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिये.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result

इसे भी पढ़ें: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने लगाया स्टॉल

उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, एस के सिंह, अभिषेक गुप्ता, धनंजय कुमार, नारायण कुमार, अखिल कुमार आदी सद्स्य मौजूद थें. जानकारी पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.


Chhapra: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने ईदगाह में नमाजियों के लिए बिस्कुट तथा पानी का स्टॉल लगाया. जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि व संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल ने नमाजियों को बिस्कुट खिलाकर तथा पानी पिला कर किया.

इसे भी पढ़ें: पौधारोपण कर लियो क्लब ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा गल्ली मोहल्ले में ईद का त्योहार हर्षों-उल्लास से मनाया जाता है. सारे गिले-शिकवे और नफरत के तालों को तोड़ कर सभी एक दूसरे से गले मिलते है. ईदगाह में हजारों नमाज़ियों को इस स्टॉल का लाभ मिला. सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result
इस अवसर पर अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, आलोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, इरफान अंसारी, महताब इद्रीशी, आशिफ, खुर्शीद आदि ने सराहनीय सहयोग गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

Chhapra: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के दिन अब बदलने वाले है. विद्यालय में पढ़ने वाली सुरक्षा को ध्यान में रखकर विभाग ने कस्तूरबा विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और यहाँ रहने वाले छात्राओं तथा शिक्षकों की उपस्थिति का तरीका भी बदलकर अब बायोमैट्रिक करने जा रही है.

जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की के छात्राओं एवं कर्मियों की अब हाजरी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनेंगी. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है.

इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ ही कर्मियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से बने.

इसके लिए अच्छी गुणवत्ता व उच्च क्षमता वाले बायोमेट्रिक टाइम अटेंडेंस उपकरण लगवाने को कहा गया है. इस पर आने वाली खर्च का भुगतान विद्यालय संचालन, पीटीए मद से करने को कहा गया हैं. कस्तूरबा में छात्राओं को इसलिए ई हाजिरी लगाई जा रही है. संचालक छात्राओं की संख्या कम होने पर उनकी उपस्थिति दर्ज कर देते हैं.

छात्राओं की सुरक्षा को लगेंगे सीसीटीवी

वही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा लगेगी. विद्यालय के बाहरी परिसर एवं मुख्य गेट के पास सीसी कैमरा लगाया जाएगा. ताकि विद्यालय के आस -पास धूम रहे मनचलों पर नजर रखा जा सके.

इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने शिक्षा विभाग के सर्वशिक्षा अभियान संभाग को पत्र भेजकर कहा है कि छात्रावास एवं छात्राओं की सुरक्षा प्रबंधन की अहम जवाबदेही विद्यालय प्रशासन की है. कस्तूरबा में सीसीटीवी कैमरा ऐसे लगना चाहिए ताकि छात्रावास में हर-आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके.

इसके साथ यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि गोपनीयता को ध्यान रखकर किसी भी स्थिति में अंदर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जाए. सीसीटीवी कैमरे का संचालन रात -दिन जारी रहेगा. जिसकी मॉनीटिरिग विद्यालय के वोर्डेन के कार्यालय में होगी. कस्तूरबा में लगने वाले कैमरे की व्यवस्था की जिम्मेवारी क्रय समिति को दी गई है. इस पर आने वाले खर्च का भुगतान कस्तूरबा विद्यालय के पीटीए, स्कूल संचालन मद से किया जाएगा.

शिक्षा विभाग ने भेजे पत्र में डीपीओ एसएसए को निर्देश दिया है कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं एवं महिलाओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के समय पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए. इतना ही नहीं अभिभावकों से मुलाकात का समय भी निर्धारित करने को कहा गया है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि 28 मई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनज़र तैयारियां चल रही है.

इस समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के लिए आगमन की तैयारी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

कुलपति ने कहा कि ये समारोह छात्र छात्राओं के लिए है. वो समारोह में शामिल हो और वक्ताओं की बातों से लाभान्वित हों.


यहाँ देखें Exclusive Report