Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा सदर अस्पताल परिसर के बाहर सड़क किनारे बने गार्डेन में लियो सदस्यों ने पाँच छायादार पौधे लगाएँ.

इसे भी पढ़े छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

अच्छी बात ये रही कि पौधे लगाने के साथ-साथ लियो सदस्यों ने यह संकल्प भी लिया कि जब तक पौधे स्वनिर्भर न हो जाए वे इन पौधों की देखभाल भी करेंगे.

मौके पर पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने यह संदेश दिया कि पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिये प्रकृति का दिया हुआ मूल्यवान उपहार है. हमें हर हाल में समय रहते इसका महत्व समझना होगा एवं इनका संरक्षण करना होगा. नए ट्रेंड के अनुसार सभी व्यक्तियों को विशेष अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिये.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result

इसे भी पढ़ें: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने लगाया स्टॉल

उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, एस के सिंह, अभिषेक गुप्ता, धनंजय कुमार, नारायण कुमार, अखिल कुमार आदी सद्स्य मौजूद थें. जानकारी पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.


Chhapra: स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में छात्र के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा द्वारा बच्चों को पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने की अपील की. वही विज्ञान के शिक्षक आशीष आनंद ने छात्रों को पर्यावरण तथा वृक्षों से मिलने वाले ऑक्सीजन की महत्ता पर विशेष जानकारी दी.

इस अवसर पर शिक्षिका आरती शर्मा, श्वेता गुप्ता आदि उपस्थित थी.

Chhapra: वन प्रमंडल छपरा के तत्वाधान में गंगा वृक्षारोपण कार्यक्रम 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत 13 जुलाई को डॉ आर एन सिंह इविनिंग डिग्री कॉलेज के कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के वन क्षेत्र पदाधिकारी वी के दास ने कहा कि यदि गंगा को स्वच्छ रखना है तो वृक्षा रोपण में हाथ बटाना पड़ेगा.

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए उपलब्ध जमीन के 33 प्रतिशत भाग पर पेड़ पौधे जरूरी है. वन विभाग के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा. श्री दास ने कहा कि हमारा विभाग ने आज इस महाविद्यालय में विभिन्न प्रजाति के कुल 50 पौधों का रोपण किया है. जिसमे मुख्य रूप से महोगनी, वॉटलब्रश ,जामुन,आम एवं अन्य अल्प अवधि में तैयार होने वाले पौधे शामिल है

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन क्षेत्र (सारण प्रमंडल) पदाधिकारी वी के दास, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, एस डी एस सीनियर सेकेंड्री स्कूल के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, फॉरेस्टर यू के सिंह, दारोगा सिंह, वनरक्षी भरत सिंह, राजेश्वर प्रसाद, विश्वबंधु, एस डी एस सीनियर सेकेंड्री के शिक्षक अखिलेश कुमार, विनय कुमार, प्राशान्त कुमार एवं अन्य ने पौधा रोपण में सहयोग किया.

Chhapra: पृथ्वी दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के राजेंद्र सरोवर परिसर में वृक्षारोपण करके धरती को बचाने का सन्देश दिया. इस मौके पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ते जा रहा है. यह एक चिंतनीय विषय है. इसका एकमात्र समाधान पेड़ों को संजोकर ही किया जा सकता है. एक पेड़ दश पुत्र के समान हैं. हमलोगों प्रत्येक आयोजन पर पौधा लगाना चाहिए.

इस दौरान रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की यह पहल स्वागत योग्य है. रोट्रेक्ट सारणसिटी के सदस्यों ने पृथ्वी दिवस के मौके पर शपथ लिया कि जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक सदस्य एक-एक पेड़ लगाकर अपने दिन की शुरूवात करेगें.

कार्यक्रम में रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, मो आमिल, निरव कुमार, मो इरफान अंसारी, मो० साहेब, राजकुमार, ऐतेहशामुल हक, महताब आलम, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.