Chhapra: शनिवार की दोपहर झमाझम हुई बारिश ने गर्मी और लू से राहत तो दी है लेकिन छपरा नगर निगम की पोल खोल दी है. मानसून की पहली बारिश का इंतज़ार लोगों को शिद्दत से था. जब बारिश हुई तो राहत के साथ साथ मुश्किलें भी लेकर आई. इस पहली बारिश ने नगर निगम की नाले सफाई की पोल खोल दी.
शहर के मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक जलजमाव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी. एक तरफ गर्मी से लॉगिन ने राहत की सांस ली है तो वहां दूसरी तरह जलजमाव से परेशानी झेल रहे है. शहर के भगवान बाजार, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड, सलेमपुर, साहेबगंज आदि बाजारों व सड़कें बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गयी.
कोई बारिश की पानी मे गिरता दिखा तो किसी को उठाता
बारिश के बाद जलजमाव से शहर की अधिकतर सड़कें पानी से डूब गई. सड़क में हुए बढ्ढे का सही अनिमं ना होने से कई लोग गिरते दिखे. एक से दो फीट पानी होने से गिरते लोगों को बहुत कम ही लोग बचाने या उसकी मदद करने को बढ़ते थे.
शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों को परेशानी तो हो ही रही थी, बारिश के बाद परेशानी में दोहरा इजाफा हुआ है. खराब सड़क और धूल से परेशान थे अब खराब सड़क के बीच जलजमाव से काफी परेशान है.
नाले पर टूटे ढक्कन दे रहे हादसे को दावत
नाले की स्थिति ज्यादा बेहतर नही है, जिन इलाकों में नाले का निर्माण हुआ है, वहां नाले के ऊपर रखे ढक्कन टूटे के बाद फिर उसपर ढक्कन नसीब नही हुआ. बारिश के बाद पानी भर जाने से बड़े हादसे को दावत दे रहा है.