NEET परीक्षा में छपरा के रितिक को देशभर में 226 वां रैंक, आंगनबाड़ी सेविका हैं मां

NEET परीक्षा में छपरा के रितिक को देशभर में 226 वां रैंक, आंगनबाड़ी सेविका हैं मां

Chhapra: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. इस परीक्षा में सारण के रितिक ने देशभर में 226 वां रैंक हासिल कर देशभर में नाम रौशन किया है. कल ही नीट का रिजल्ट घोषित हुआ था.

रितिक ने छपरा के दून सेंट्रल स्कूल में शुरआती पढ़ाई करते हुए सैनिक स्कूल की तैयरी की थी. जिसके बाद उन्होंने गुजरात के बलचड्डि स्थित सैनिक स्कूल से 10 वीं पास की और 2019 में उन्होंने छपरा के ही होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल से 12 वीं की परीक्षा पास की. रितिक को 12वीं में 94.2 प्रतिशत अंक मिले.उन्होंने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाये थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर
इसे भी पढ़ें: शहर में नवनिर्मित दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

जिले के जनता बाजार निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र रितिक कुमार की इस सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है. उनके पिता जनता बाजार में ही अल्ट्रासाउंड चलाते हैं. वहीं उनकी माँ कंचन देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं.

अपनी इस सफलता पर रितिक ने कहा कि उन्होंने इसकी तैयारी के लिए जी तोड़ मेहनत की. जिसका फल आज उन्हें मिला.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें