बालश्रम के विरुद्ध चलेगा अभियान, धावा दल करेगा जाँच

बालश्रम के विरुद्ध चलेगा अभियान, धावा दल करेगा जाँच

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बालश्रम के विरुद्ध जन-जागरण अभियान, विमुक्ति एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला टाक्स फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में संपन्न हुयी. 

बैठक करते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

 जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सर्वप्रथम छपरा नगर निगम क्षेत्र में आज से हीं बालश्रम उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलायी जाय. इस हेतु गठित धावा दल शहर के मुख्य मार्ग के दोनो तरफ की लगी दुकान की जाँच कर वहाँ कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त करायें तथा निर्धारित प्रावधान के अनुसार नियोजक को दण्डित करते हुए बालकों के पुनर्वास की व्यवस्था करायें.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी कर रहे बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

इसे भी पढ़ें: हादसों का केंद्र बनता जा रहा है मेथावलिया फोरलेन चौराहा

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

जिलाधिकारी ने कहा कि पहले नगर निगम क्षेत्र को टारगेट किया जाय. प्रत्येक दिन एक-एक स्ट्रीट (पथ) को चुना जाय और कार्रवाई की जाय. कम से कम पचास दुकानों का सर्वेक्षण प्रति दिन किया जाय. कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलायी जाय. लोगों को यह बतायी जाय कि बाल श्रम प्रतिबंधित है और दोषी नियोजकों पर बीस हजार रूपया तक की आर्थिक दण्ड लगायी जा सकती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बालश्रम उन्मूलन एक सामाजिक अभियान होना चाहिए. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस सम्बंध में नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक को सूचित किया जा सकता है.

टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप महापौर नगर निगम, छपरा, नगर आयुक्त, नगर उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, डीपीओ आईसीडीएस, देवेश नाथ दीक्षित, चाइल्ड लाईन के केन्द्रीय समन्वयक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार: सभी सरकारी बैठकों में बोतल बंद पानी पर रोक

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना
बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बालश्रम उन्मूलन जनजागरूकता रथ को रवाना किया. इस रथ के माध्यम से 20 जून तक नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायतों में बाल श्रम के विरूद्ध जन चेतना का संदेश दिया जाएगा.

जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें