Chhapra/Jalalpur: जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक हरेराम यादव के तीन दिनों से लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और उसे कोई सफलता नहीं मिली है. मंगलवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पंचायत सेवक के जल्द बरामदगी की गुहार लगायी.

इसे भी पढ़ें: भेल्दी गैंग रेप मामला: सारण पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोचा, 3 अन्य की भी हुई पहचान

ग्रामीण लाल बाबू राय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अन्दर बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीणों के द्वारा अनशन किया जायेगा.

आपको बता दें कि पंचायत सेवक के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को उनके पुत्र अशोक राय के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

 

Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2019 शनिवार को पूर्वाह्न 10ः30 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा-दावा, परिवारिक विवाद, श्रम संबंधी विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई. एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मामलों से संबंधित वादों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा.

सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया कि इन सभी प्रकार के विवादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को दिनांक 13.07.2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करायें. वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए आप न्यायालय से सम्पर्क करें जिस न्यायालय में आपका मामला लंबित है. यदि अपका वाद लोक अदालत में निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार हैं.

जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने टीम की घोषणा कर दी गई है. नए सत्र में अध्यक्ष पद के लिए मयंक जयसवाल को तो सचिव पद के लिए सतीश पांडे का नाम चयन किया गया है.

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार चयनित किए गए हैं. क्लब को 1 साल में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन कुँवर जयसवाल को डिस्ट्रिक्ट लियो चेयरपर्सन बनाया गया है, तो क्लब के उपाध्यक्ष पद पर कबीर अहमद, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष विनय पंडित, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोविंद कुमार, संयुक्त पीआरओ संजीव कुमार, एडिटर इन चीफ सौरभ राज, टेल ट्विस्टर अकबर अली, टेमर संतोष साह को बनाया गया है.

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने कहा कि क्लब को नई उचाईयों पर ले जाएंगे. अब तक संथापक अध्यक्ष ने महज एक सालों मे क्लब को स्थापित किया है. इस वर्ष मे कई बड़े सामाजिक कार्य किए जाएंगे.

Chhapra: Rotary Club Chapra ने सत्र 2019-20 के प्रथम दिन सदर अस्पताल के रक्तकोष में इंडियन रेड क्रास सोसायटी के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें: SDO के नेतृत्व में शहर में हटाया गया अतिक्रमण, ऑन द स्पॉट कटा चालान

रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के द्वारा किया गया. इस अवसर ओर डॉ. एमपी सिंह, सदर अस्पताल के मैनेजर एवं रोटरी अध्यक्ष डॉ बी के सिन्हा, सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शहजाद आलम, रेड क्रास सचिव जीनत मसीह आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर मंजीत कुमार, शहीद अनवर, बप्पी कुमार, रमेश कुमार, रितेश कुमार सिंह, सुमेश कुमार, विकास कुमार, रितिका कुमारी, अनूप कुमार, भुनेश्वर कुमार, प्रिंस कुमार, मृणाल राज, प्रिया कुमारी ने रक्तदान किया. क्लब के सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहेंगे. जिससे समाज का कल्याण हो सके.

Chhapra: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विगत महीनों में लगातार जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण और सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: उपमुख्यमंत्री के हाथों स्कूटी की चाबी मिलते ही खिले दिव्यांगों के चेहरे

सोमवार को छपरा सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के नेतृत्व में साहेबगंज चौक से कटहरी बाग तक अतिक्रमण हटाया गया.

हालांकि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पहले ही कर दिया गया था कि साहिबगंज से कटहरी बाग के बीच अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिसको लेकर दुकानदार सतर्क दिखे और पहले ही अवैध अस्थाई तरीके से कब्जा किए जगहों को खाली कर दिया था. जिन लोगों ने खाली नहीं किया था उनका ऑन द स्पॉट चालान काटा गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के साहेबगंज से कटहरी बाग़ तक नगर निगम चला रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान 

एसडीओ लोकेश मिश्र ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर शहर में अभी लगातार अतिक्रम हटाओ अभियान जारी रहेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: शहर में इन दिनों झपटमार चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ताज़ा मामले में रविवार देर रात नगर थाना चौक से रिक्शा से जा रही महिला से बाइक सवार बदमाश ने बैग झपट लिया. इसी दौरान महिला के पति और महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और उक्त बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. घटना नगर थाना से चंद क़दमों की दूरी पर हुई.

रिक्शा सवार महिला ने बताया कि बदमाश बाइक से रिक्शा के आगे पीछे कर रहा था और मौक़ा मिलते ही बैग छीन के भागने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर नगर थान के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में DM आवास के पास से अपराधियों ने छीना महिला का पर्स व मोबाइल

आप को बता दें कि इन दिनों शहर में झपटमार गिरोह सक्रीय है. कुछ दिनों पूर्व नई बाज़ार मुहल्ला निवासी एक महिला से चेन छिनकर भी बदमाश फरार हो गए थे. यह घटना भी भगवान् बाज़ार थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड पर जिलाधिकारी के आवास के पास हुई थी. पुलिस उस मामले में भी अबतक कुछ नहीं कर पायी है.

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शनिवार को आदर्श हाई स्कूल, नैनी के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. नवनिर्मित गेट का फीता काटकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: …इस वजह से मैदान पर लेट गए खिलाड़ी

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद इस उच्च विद्यालय को प्रवेश द्वार अब नसीब हुआ है. अब बच्चों को पढ़ने में कोई बाधा नहीं आएगी. ग्रेनाइट युक्त व लोहे के गेट से बने इस विद्यालय के मुख्य गेट के बनने के बाद इसका लूक ही बदल गया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के दौरान किसी तरह की समस्या बच्चों के आड़े आने नहीं दी जाएगी.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुझसे पहले के प्राचार्य ने केवल गेट की आवश्यकता बताई थी लेकिन किसी ने निर्माण कार्य शुरु नही किया. किन्तु मैंने 15 अगस्त को कहा था कि हर हाल में गेट निर्माण कराऊँगा आज वह पूरा हुआ है.

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे.

बता दें कि विद्यालय स्थापना के बाद से ही गेट का अभाव था. गेट के नहीं होने से छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती थी. विद्यालय के दौरान ही आवारा पशु इसमें प्रवेश कर जाते थे. जिससे पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता था. लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई.

 

इसे भी पढ़ें: वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट को लेकर वित्तमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया

इसके बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौना पंचायत में तीन मुहानी से लेकर फुल मोहम्मद के घर तक बने नवनिर्मित सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने कहा की आनेवाले दिनों में लगभग क्षेत्र की सड़कों का निर्माण हो जाएगा.

शहर के बस स्टैंड के पास 1.5 करोड़ की लगत से बनेगा पार्क, बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा AMRUT योजना के तहत बनेगा पार्क, जिलाधिकारी ने इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक.

इसे भी पढ़ें : छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

Chhapra: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में ATAL MISSION FOR REJUVENATION AND URBAN TRANSFORMATION(AMRUT) योजना के तहत 1.5 करोड़ की लागत से पार्क बनाने की योजना है. जिसके तहत जिलाधिकारी द्वारा प्रधान सचिव से वार्ता के पश्चात् उनके द्वारा मौखिक सहमति दी गयी है. तथा जमीन चयन कर DPR बनाने का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा पार्क के निर्माण हेतु बस स्टैण्ड के पास रेलवे लाईन से सटे जिला स्कूल की जमीन को चयनित किया गया है, जिसका NOC भी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त हो चुका है। इस पार्क में Walking Track, Open Gym, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

इसी बिन्दु पर विचार विमर्श हेतु जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा कार्यपालक अभियन्ता, बुडको के साथ बैठक की एवं बैठक में आर्किटेक्ट के द्वारा पार्क निर्माण हेतु प्रेसेंटेशन प्रस्तुत किया गया. जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मिट्टी भराई का कार्य सम्मिलित करते हुए शनिवार तक पूर्ण रूप से प्रेसेंटेशन तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. ताकि पार्क निर्माण हेतु आगे की कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें : आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय: अशोक सिंह

A valid URL was not provided.

Chhapra: देश में आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी की सारण इकाई के द्वारा काला पट्टा लगाकर नगर में विरोध मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में इस विरोध मार्च में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

विरोध मार्च सांसद कार्यालय से शुरू हुआ. जो नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शहर के भ्रमण के पश्चात् पुनः सांसद कार्यालय पहुँच का समाप्त हो गया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में कलंक का दिन है. आज ही के दिन तत्कालीन इंदिरा गाँधी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल की घोषणा की थी.

वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने लोकतंत्र के इतिहास में इस काले दिन को याद करते हुए मीसा के तहत अपने जेल जाने की जानकारी साझा की.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों से खचाखच भरा छपरा जंक्शन, लेकिन सुविधाओं का है आभाव

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीनिवास सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, रमाकांत सिंह, राहुल राज, अनु सिंह, चौधरी बाबा, कुमार भार्गव, राजेश फैशन, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल का क्लास स्टेशन छपरा जंक्शन इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. आम दिनों के मुकाबले पिछले कुछ दिनों में जंक्शन से यात्रा करने वाले लोगों संख्या काफी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा प्लेटफार्म संख्या एक वह जंक्शन के बाहर परिसर में लोग नजर आ रहे हैं. ट्रेनों में और भी बुरा हाल है. लगभग सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है.

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गृह स्वामियों को जारी किया निर्देश, 24 घंटो के अंदर तोड़ लें अवैध ओटा

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गुदरी बाजार में हटवाया अतिक्रमण, अवैध बने दुकानों पर अगले हफ्ते चलेगा बुल्डोजर

जनरल हो या रिजर्वेशन बोगी हर तरफ यात्री खचाखच भरे नज़र आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिये रेलवे द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किये गए हैं. इसी हफ्ते छपरा जंक्शन के पास 3 दिनों पहले ट्रेन में भीड़ के कारण सीट पर बैठने को लेकर विवाद में चलती ट्रेन में यात्री की हत्या भी हो गयी थी.

पानी के लिए जद्दोजहद

ऊपर की तस्वीर छपरा जंक्शन परिसर की है. जहां यात्री ट्रेन के इंतजार में बाहर आराम कर रहे हैं. हालांकि इस परिसर में चलने की भी जगह नहीं बची है. इसके अलावें अलावा जंक्शन पर मूल भूत यात्री सुविधाओं का भी आभाव है. पानी के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लोगों को लाइन में लगकर पानी भर रहे हैं.


टिकट के लिए भी समस्या

यूँ तो गर्मी में हर साल ट्रेनों में भीड़ चलती है. हर कोई कहीं ना कहीं आज आ रहा है. टिकटों के लिए भी जबरदस्त मारामारी चल रही है. अगले एक -डेढ़ महीने तक ट्रेनों में टिकटों को लेकर जबरदस्त मारामारी देखने को मिलेगी. आने वाले कुछ महीनों में स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के गोल्डीनगंज स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया जिस वजह से छपरा सोनपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक बारिश हो गया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी छपरा से हाजीपुर की ओर जा रही थी दौरान गुलगंज स्टेशनमालगाड़ी का चका पटरी से उतर गया.

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान के साथ रेलकर्मियों को रवाना किया गया. घटना स्थल पर दुर्घटना सहायता यान के साथ रेलकर्मी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को पटरी पर लाने के काम में जुट गए हैं.

इस दुर्घटना के कारण अप एवं डाउन साइड ट्रेनों का परिचालन पर असर पड़ा है.