Chhapra: बिहार में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला हुआ है.

अरुण कुमार सिंह छपरा सदर के नए अनुमंडल पदाधिकारी होंगे. वही सुनील कुमार को सोनपुर का नया SDO बनाया गया है.

बिहार में कुल 39 प्रशासनिक पदाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इसके तहत सारण में भी पदस्थापित कई प्रशासनिक अधिकारी बदले गए हैं.

सारण के जिला पंचायत पदाधिकारी रंजन कुमार का ट्रांसफर मधेपुरा किया गया है. इसके अलावा भूमि सुधार उप समाहर्ता, मढौरा का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

0Shares

Sonpur: जदयू के युवा नेता सह सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डाo चंदनलाल मेहता ने विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर नगर में 400 घरों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंच बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से सभी समस्याओं को सुलझाने के बात कही.
डॉ चन्दनलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोनावायरस और बाढ़ जैसे आपदाओं के समय भी बखूभी संभाल कर रखा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझा है और इनके लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
डॉक्टर मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 50 हज़ार से अधिक बाढ़ पीड़ितों के परिवारों के खाते में से ₹6000 की रकम के हिसाब से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिहार हमेशा बाढ़ की विभीषिका झेलता रहा है लेकिन हर बार नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आपदाओं से बचाया है. डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ ब्रजभूषण, आनंद किशोर, भगवान दास शंकर मालाकार, चन्देश्वर भारती, मोहम्मद सैफ आदि मौजूद थे.
0Shares

Sonpur: सारण जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित नयागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर ग्राम अपराधियों द्वारा व्यवसायी सरोज जयसवाल की हत्या के बाद गुरुवार को सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने पदाधिकारियों के साथ, शोक संतप्त परिजनों से मिलने मृतक के घर पहुंचे.


परिवारजनों ने वैश्य महासभा के पदाधिकारियों को बताया कि लुटेरे गल्ला लूटने के इरादे से ही उनके दुकान पर आए थे. लेकिन जब सरोज जयसवाल रुपयों-पैसों से भरे गल्ले को लूटेरे से छीन कर घर में भागने लगे तो पीछे से उस अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. उसके बाद पीएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने बताया कि वह इस युवा गल्ला व्यवसाई की निर्मम हत्या से नि:शब्द हो गए हैं. उन्हें अब समझ में ही नहीं आ रहा है कि इस लॉकडाउन एवं कोरोना काल में व्यवसायियों के नित्य नए हत्या का यह दौर कहां जाकर और कबतक समाप्त होगा. कैसे सारण जिला के व्यापारी अपने प्राण बचाते हुए इस लॉकडाउन के भीषण परिस्थिति में अपना व्यवसाय कर अपने परिवारजनों का भरण पोषण कर सकेंगे.

डीएसपी ए दत्ता से भी उन्होंने बातचीत की तथा सारण एसपी हरकिशोर राय से मोबाइल पर बात करके उनसे श्वान दस्ता भेजने की मांग की. जिस पर उन्होंने तुरंत श्वान दस्ता भेजने की बात कही. इस दौरान सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के साथ महासचिव छठी लाल प्रसाद, प्रवक्ता चंदन प्रसाद ब्याहुत, कन्हैया कुमार, संगठन मंत्री राम नारायण साह, पूर्व उप प्रमुख मोहन साह स्वर्णकार, धूपेंद्र साह, रवि कुमार, अमित चौरसिया, उपेंद्र कुमार, पारसनाथ प्रसाद शिक्षक, बीडीसी विपिन साह, पूर्व प्रमुख पति पशुपति साह आदि थे.

0Shares

  • सोनपुर सीट पर जदयू ने जतायी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने दिया कार्यकर्ताओं को आश्वासन
  • पृथ्वी दिवस पर पेड़ लगाएंगे जिले के हज़ारों जदयू कार्यकर्ता

Sonpur: सारण के सोनपुर विधानसभा सीट पर जदयू ने अपनी दावेदारी जतायी  है. जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओं को इसके लिए आश्वासन भी दिया है और बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने के लिए कहा है. शुक्रवार को सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के सोनपुर बजरंग चौक पर जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में सभी बूथ स्तर ,पंचायत, नगर पंचायत स्तर के अध्यक्षो, सचिवो की बैठक हुई.

वही जद यू जिलाध्यक्ष ने पृथ्वी दिवस पर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में अभियान चलाकर एक एक कार्यकर्ता एक एक पेड़ लगाए इसके लिए आग्रह किया.
अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओ से आह्वान करते कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र सामान है, सरकार का विशेष कार्यक्रम 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण हम सब मिल कर करेगे.

वही राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ सिंह विकल ने कहा कि धरती को हरा भरा उर्वर बनाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल जीवन हरियाली है जिसे पृथ्वी दिवस पर हमे पौधा रोपण कर मनाएगे.

वही स्थानीय जद यू नेता सह खुशी क्लिनिक के संचालक डा चन्दन लाल मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नीति और तीक्ष्ण सोच के चलते बिहार में कोविड 19 महामारी में हमारी इतनी बड़ी आबादी सुरक्षित संरक्षित है और पृथ्वी दिवस पर एक पेड़ लगा कर स्वच्छ छपरा ग्रीन छपरा बनाने का संकल्प ले. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राधो प्रसाद सिंह राज्य परिषद सदस्य आनन्द किशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंती देवी, चन्देश्वर भारती नीतीश कुमार शंकर मलाकर आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: वाल्मिकी नगर बराज से 4 लाख 40 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में अगले कुछ घंटों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पानापुर, तरैया प्रखंडों के प्रभावित क्षेत्रों, तटबंधों का निरीक्षण संबंधित अंचल अधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा के साथ किया.

गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से पानापुर, तरैया, परसा, मकेर, दरियापुर एवं सोनपुर अंचल के कई पंचायत पूर्ण अथवा आंशिक रूप से प्रभावित होने की संभावना रहती है. जिसके मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियॉ विभागीय के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की गयी है.

NDRF की हुई तैनाती
जिलाधिकारी के निदेश पर राहत बचाव कार्य के उद्देश्य से एनडीआरएफ की दो टीम जिसमें 41 सदस्य, 06 मोटरबोट, लाईफ जैकेट आदि के साथ पानापुर अंचल के आक्राम्य स्थलों के नजदीक तैनात की गयी है. इसी प्रकार एनडीआरएफ की एक टुकड़ी जिसमें 15 सदस्य है 04 मोटरबोट के साथ सोनपुर में तैनात किया गया है.

सामुदायिक रसोई के संचालन के निर्देश
जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अंचलों यथा पानापुर, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर को पूर्व से चिन्हित शरणस्थलियों पर निचलें इलाकों में बसे लोगों के निष्क्रमण करते हुए सामुदायिक रसोई के संचालन का निदेश दिया है. वर्तमान में पानापुर में प्राथमिक विद्यालय बसहियॉ एवं प्राथमिक विद्यालय कोन्ध तथा तरैया अंचल के मध्य विद्यालय सगुनी में सामुदायिक रसोई आरंभ कर दिया गया है. वही पानापुर अंचल के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पृथ्वीपुर में अन्य दो सामुदायिक रसोई आज आरंभ किये जा रहे है. उक्त अंचलों में जनसंख्या निष्क्रमण के उद्देश्य से परिचालन हेतु निजी नाव चिन्हित है.

निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से समन्वय में रहते हुए आवश्यकता अनुसार मानव स्वास्थ्य शिविर, पशु शिविर के संचालन एवं संचालित राहत केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था का के निर्देश दिए है.

वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं एवं बताया गया है कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण सजग एवं तैयार है.

0Shares

Chhapra: मौसम विभाग की अगले तीन-चार दिनों तक होने वाली संभवित वर्षा की चेतावनी तथा गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गंडक नदी के किनारे संबद्ध पानापुर, मशरख, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर अंचलों में विशेष निगरानी रखने एवं सर्तकता बरतने का निदेश दिया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण-सह-जल निस्सरण प्रमंडल छपरा को अपने सभी अभियंताओं को इन अंचलों के संभावित क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों की चौकसी पर लगाने तथा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यां को अविलंब पूरा कराने का आदेश दिया है. साथ ही कनीय अभियंताओं के अधीन तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहते हुए तटबंधों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है.

संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन प्रतिवेदन की माँग जिलाधिकारी के द्वारा की गयी है एवं सतत भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर नजर रखने को अंचलाधिकारियों को कहा गया है.

इसके साथ ही सभी अनुमडल पदाधिकारियों को भी अपने अधीनस्त अंचलों में स्लुईस गेटों का स्वयं निरीक्षण कर लेने तथा वस्तुस्थिति पर सतत निगरानी रखने, सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को संबंधित अंचलों में संबद्ध चिकित्सकों/कर्मियों को उपस्थिति सुनिष्चित करने के साथ ही आवश्यक मानव दवाओं/वैक्सिन एवं पशु दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए है.

0Shares

Sonpur: इस बार के सावन में श्रद्धालु, बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे. बिहार में प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार यानी की आज से  श्रद्धालु मन्दिर में दर्शन, पूजन के साथ जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धार्मिक न्यास परिषद के आलोक में हरिहर नाथ मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर बंद करने का यह फैसला लिया है. जिसके बाद सावन में बाबा हरिहरनाथ मन्दिर में लोग दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे. मन्दिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.


सावन के मौके पर बाबा हरिहरनाथ में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के हित में यह फैसला लिया गया है. ऐसा पहली बार होगा जब सावन के मौके पर हरिहर नाथ मन्दिर बंद हो.

यही नहीं इस बार सोनपुर में श्रावणी मेले का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. सावन महीने में लाखों की संख्या में कांवड़िए भी जल भरकर बाबा के दर्शन करने आते हैं. इसको देखते हुए श्रावणी मेला का आयोजन ना करने का भी निर्णय लिया गया है. मन्दिर समिति कोरोना वायरस को देखते हुए किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता है.

आपको बता दें कि इस साल 6 जुलाई से सावन का महीना शुरु हो रहा है. बता दें कि सोनपुर में सावन मेला के मौके पर पहलेजा से लेकर हरि नाथ मंदिर तक मेला लगता है. इस बार कोरोनावायरस के कारण मेला प्रभावित हो गया है. इससे पहले झारखंड में कांवर यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है.

0Shares

Chhapra: राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा सूबे के 255 अंचल पदाधिकारी, प्रभारी अंचल पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शनिवार को सरकार के विशेष सचिव राधेश्याम साह द्वारा स्थानांतरण प्रोनत्ति का पत्र जारी किया गया. सारण जिले के 9 प्रखंडों में अब नए अंचल पदाधिकारी दिखेंगे. जारी पत्र के अनुसार छपरा सदर, मढ़ौरा, रिविलगंज, तरैया, नगरा, मशरख, परसा, सोनपुर, एकमा प्रखंड में नए अंचल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.

जारी पत्र में सभी पदाधिकरियों को नए पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नव पदस्थापित कार्यालय से ही जुलाई माह के वेतन लेने का भी निर्देश जारी किया गया है.

 

0Shares

Chhapra: Covid19 का संक्रमण सारण जिले में बढ़ गया है. जिले में दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

संक्रमित मरीजों में सोनपुर के सबलपुर दियारा के 62 साल के एक पुरुष और बनियापुर प्रखंड के नजीबा की एक 35 साल की महिला शामिल है. जिले में अबतक 6 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक स्वस्थ भी हो चुका है.

सारण जिले में पहला मरीज इसुआपुर प्रखण्ड का, दूसरा अमनौर प्रखण्ड से, तीसरा रिविलगंज प्रखण्ड, चौथा मांझी प्रखण्ड के सरयू पार का एक 46 वर्षीय व्यक्ति और अब सोनपुर के सबलपुर दियारा और बनियापुर के नजीबा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.

बता दें कि छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये क्वारेंटिन सेंटर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमे से एक बांका और दूसरा अररिया के निवासी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों मामलों को सम्बंधित जिलों के डाटा में जोड़ दिया है. जिससे सारण में कोरोना संक्रमण से अबतक 6 मरीज ही है.

0Shares

Chhapra: जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सोनपुर अनुमण्डल के डुमरी बुजुर्ग पंचायत में एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि तथा संबंधित किसानों उपस्थित थे.

बैठक में चंवर क्षेत्र में वृहद सोलर मेगा पावर प्लांट की स्थापना हेतु विचार-विमर्श किया गया तथा संदर्भित निर्माण कार्य हेतु जनप्रतिनिधियों एवं किसानों से सुझाव प्राप्त किया गया. प्रधान सचिव द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रधान सचिव के साथ सोलर एनर्जी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी ईडीपी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त प्रधान सचिव के साथ-साथ संदर्भित कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध स्थल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा प्रधान सचिव द्वारा मुख्यमंत्री के निदेश के आलोक में ‘‘नीचे मछली, ऊपर बिजली’’ के संकल्पना के आधार पर 10 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. संदर्भित कंपनी द्वारा भी जल्दी ही इसपर अग्रेत्तर कार्रवाई करने की मौखिक सहमति दी गयी. इसके साथ ही प्रधान सचिव द्वारा आसपास की चंवर भूमि के विकास पर भी विस्तृत कार्य-योजना बनाने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

सोलर पावर प्लांट का निर्माण हो जाने से जहॉं पूरे आसपास के क्षेत्र का विकास होगा तथा तालाब में मछली का उत्पादन होने से व्यवसाय में प्रगति आयेगी वहीं सोलर एनर्जी जो अनवरत ऊर्जा है, जो किसी भी प्रकार से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है, वो भी सारण के लोगों को मिल पायेगा एवं किसानों को बेहतर सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही बेहतर सिंचाई होने से उन्नत किस्म के फसलों को लगाकर ज्यादा लाभ कमाने हेतु किसान ज्यादा-से-ज्यादा प्रेरित होंगे.

0Shares

Chhapra: सोनपुर और परसा विधानसभा क्षेत्र में सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

कानून का राज, समाजिक न्याय के साथ विकास पर बूथ लेबल अध्यक्ष और सचिवों को संबोधित करते हुए जदयू अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी चौक चौराहा पर चर्चा करे. नीतीश कुमार को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंटू सिंह, जिला प्रभारी अरविन्द राय, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, बिरेन्द्र ओझा, कमेश्वार सिंह, मुरारी सिंहआदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सोनपुर मेला सेवा शिविर के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों की टीम रविवार को रवाना हुई.

टीम में 150 स्काउट और 35 गाइड शामिल है. वही सोनपुर से 80 गाइड और 20 स्काउट भी इस सेवा शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं.

छपरा कचहरी स्टेशन पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

सभी स्काउट और गाइड सोनपुर में गंगा स्नान में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करेगे. गंगा स्नान के दिन काली घाट और हरिहर नाथ मंदिर में सभी स्काउट और गाइड भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे.

A valid URL was not provided.

0Shares