- सोनपुर सीट पर जदयू ने जतायी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने दिया कार्यकर्ताओं को आश्वासन
- पृथ्वी दिवस पर पेड़ लगाएंगे जिले के हज़ारों जदयू कार्यकर्ता
Sonpur: सारण के सोनपुर विधानसभा सीट पर जदयू ने अपनी दावेदारी जतायी है. जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओं को इसके लिए आश्वासन भी दिया है और बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने के लिए कहा है. शुक्रवार को सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के सोनपुर बजरंग चौक पर जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में सभी बूथ स्तर ,पंचायत, नगर पंचायत स्तर के अध्यक्षो, सचिवो की बैठक हुई.
वही जद यू जिलाध्यक्ष ने पृथ्वी दिवस पर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में अभियान चलाकर एक एक कार्यकर्ता एक एक पेड़ लगाए इसके लिए आग्रह किया.
अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओ से आह्वान करते कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र सामान है, सरकार का विशेष कार्यक्रम 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण हम सब मिल कर करेगे.
वही राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ सिंह विकल ने कहा कि धरती को हरा भरा उर्वर बनाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल जीवन हरियाली है जिसे पृथ्वी दिवस पर हमे पौधा रोपण कर मनाएगे.
वही स्थानीय जद यू नेता सह खुशी क्लिनिक के संचालक डा चन्दन लाल मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नीति और तीक्ष्ण सोच के चलते बिहार में कोविड 19 महामारी में हमारी इतनी बड़ी आबादी सुरक्षित संरक्षित है और पृथ्वी दिवस पर एक पेड़ लगा कर स्वच्छ छपरा ग्रीन छपरा बनाने का संकल्प ले. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राधो प्रसाद सिंह राज्य परिषद सदस्य आनन्द किशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंती देवी, चन्देश्वर भारती नीतीश कुमार शंकर मलाकर आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.